लकड़ी घास को जौली जंगल गये दंपत्ति कुचल मारे हाथी ने
Elephant attack on husband and wife and Killed in Jolly Grant forest
Dehradun: जाैलीग्रांट में दर्दनाक घटना…जंगल गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला
जाैलीग्रांट(देहरादून)
दंपती थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया
जाैलीग्रांट में हाथी ने पति-पत्नी को मार डाला
देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट में जंगल गए एक बुजुर्ग दंपती को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। दोनों घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे। घटना से मृतक दंपती के घर कोहराम मचा है।