लव जिहाद:20 करोड़ के लिए फ़राज़ ने फंसाई हिंदू लड़की,नशा,धर्मांतरण और अंततः आत्मदाह को उकसावा

लव जिहाद में फंस नशेड़ी युवती ने करोड़ों की संपत्ति ना मिलने पर फ़राज़ के उकसाये किया आत्मदाह 

पुलिस ने  बताया कि फ़राज़ पीड़िता से पहले कई बार पैसे भी मंगवा चुका था. फ़राज़ चाहता था कि पीड़िता अपने पिता से अपने हिस्से की संपत्ति मांगे, जबकि युवती के पिता इसको तैयार नहीं थे.

प्यार, धर्म परिवर्तन, नशे के चक्कर में पड़ी युवती ने करोड़ों की संपत्ति ना मिलने पर खुद को लगा ली आग
गाजियाबाद में युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस गाजियाबाद 19 दिसंबर 2024.उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती न अपने प्रेमी के दवाब में आकर अपने पिता से पहले अपने हिस्से की संपत्ति मांगी लेकिन जब पिता ने युवती को संपत्ति देने से इनकार कर दिया तो उसने खुदको आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार ये पूरा मामला लव जिहाद का है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती को दूसरे धर्म के युवक से प्यार हो गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को पहचान फराज के रूप में की है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने फराज को पकड़ लिया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में फ़राज़ ने बताया है कि लड़की से बीते पांच साल से संपर्क में था.

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती से संपर्क में रहने के दौरान फराज ने युवती को शादी का झांसा देकर पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में उसका कई सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा. रिलेशन में रहने के दौरान फ़राज़ ने युवती पर दवाब बनाकर उससे पैसे भी ऐंठे. जांच में पता चला है कि रिलेशनशिप में रहने के दौरान फ़राज़ पर युवती को धर्मांतरण को भी मजबूर किया. पुलिस के अनुसार फ़राज़ ने इस दौरान युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने और उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें भी दी. इतना ही धर्म बदलने को लेकर युवती का माइंड वॉश करने को फ़राज़ ने उसे ट्यूशन भी लगवाया. आरोप है कि फ़राज़ युवक ने कथित तौर पर युवती को नमाज तक पढ़ना सिखाया. आरोपी से मिलने वाले दवाब की वजह धीरे-धीरे ही सही लेकिन युवती का झुकाव इस्लाम के प्रति होने लगा. युवती कुछ समय बाद अपने घर में भी नमाज पढ़ने लगी. बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया.

फ़राज़ ने समय-समय पर युवती के घर वालों से लिए पैसे
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने युवती को अपने झांसे में इस तरह से फंसा लिया था कि वह युवक की हर बात मानने लगी थी. स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी थी कि युवती पिता के बार-बार मना करने के बाद भी अपने प्रेमी फराज से मिलती थी. फराज इस बात का फायदा भी उठा रहा था. उसने युवती से दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत के हिसाब से करीब 6 लाख से ज्यादा रुपये लिए.

युवती को फ़राज़ ने लगाई थी ड्रग्स की लत
पीड़ित परिवार ने फराज पर युवती को ड्रग्स की लत लगाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि फ़राज़ ने युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दिया था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि फराज से  युवती गर्भवती भी हो गई.  युवती का गर्भपात भी कराया गया. घटना से कुछ दिन पहले फ़राज़ एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने को बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने को भी कहा. युवती के परिजनों ने मना कर दिया और युवती ने आत्महत्या कर ली.

crime Ghaziabad Love Jihad Case Girlfriend Self Immolates Accusations Of 20 Crore Property Grab
प्यार में फंसाकर पढ़वाई नमाज, इस्लाम सिखाने को ट्यूशन… वो सबकुछ मान गई, पर एक शर्त और शक ने खोली पोल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की ये कहानी शायद आपके भी रोंगटे खड़े कर दे। मामला लव जिहाद का है। एक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि शाहदरा निवासी फराज ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया, नशीली दवाओं की लत लगाई, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और संपत्ति हड़पने की कोशिश की।

पिता के आईसीयू में रहने के दौरान फराज ने रखा था शादी का प्रस्ताव
फराज के ऊपर मीतू को मंकी ड्रग्स देने और दुष्कर्म का आरोप
पिता का आरोप, फराज ने उनकी बेटी को लव जिहाद में फंसाया

फराज ने पहले अपने प्रेमिका को ड्रग्स की लत लगाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया

‘अंकल जी, मैं फ़राज़ हूं और आपकी बेटी से बहुत प्यार करता हूं। आप हम दोनों को शादी करने दीजिए, वादा करता हूं कि जिंदगी भर आपकी बेटी का ख्याल रखूंगा। उसे कभी कोई कमी नहीं होने दूंगा…।’ हॉस्पिटल के आईसीयू बेड पर लेटे कैंसर पीड़ित वृद्ध ने जब अपनी बेटी के साथ खड़े फ़राज़ को देखा, तो ना चाहते हुए भी इस रिश्ते को हां कर दी। मन में डर था, लेकिन बेटी की खुशी और जिद के आगे झुकना पड़ा।

वृद्ध के हां कहते ही फराज ने उनकी बेटी की लिखी चिट्ठी उनके हाथों में रखी और साइन करने को कहा। साथ ही ये भी गुजारिश की, कि जब तक दोनों की शादी ना हो जाए, वो अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से इसका जिक्र ना करें। पिता ने अपनी बेटी के लिए ये शर्त भी मान ली, लेकिन कुछ दिन बाद ही फराज की हकीकत खुलकर सामने आ गई।

रोंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश  के गाजियाबाद का है। यहां 11 दिसंबर को 30 वर्षीय महिला ने केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया। ये वही महिला थी, जिसका हाथ मांगने फराज हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती उसके पिता के पास पहुंचा था। महिला के पिता ने अब फराज पर उनकी बेटी को लव जिहाद में फंसाकर आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाया है।

आखिर महिला ने अपनी जान क्यों दी? फराज से उसकी मुलाकात कब और कहां हुई? उस चिट्ठी में आखिर क्या लिखा था, जिस पर फराज ने बुजुर्ग पिता से हॉस्पिटल के आईसीयू में जाकर दस्तख्त कराए। और… फराज ने वृद्ध पिता से क्यों मना किया, कि जब तक उन दोनों की शादी ना हो जाए, वो किसी से इस रिश्ते का जिक्र ना करें। आइए आपको डिटेल में पूरी कहानी बताते हैं।

लव, सेक्स और धोखा…
इस कहानी की शुरुआत कुछ साल पहले उस वक्त हुई, जब गाजियाबाद में रहने वाली मीतू (बदला हुआ नाम) की मुलाकात दिल्ली के शाहदरा निवासी फराज अतहर से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ और अक्सर मुलाकातें होने लगीं। इसी दौरान फराज को पता चला कि मीतू के नाम पर उसके पिता ने करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति कर रखी है।

अब फराज ने इस संपत्ति को हड़पने की साजिश रचना शुरू कर दिया। पुलिस को दी गई मीतू के पिता की शिकायत के मुताबिक, फराज ने उनकी बेटी को मंकी ड्रग्स की लत लगाई। वो ड्रग्स देता और जब मीतू को नशा हो जाता, तो उसके साथ रेप करता। मीतू गर्भवती भी हुई, लेकिन फराज ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसका गर्भपात करा दिया।

इस्लाम सीखने के लिए लगवाया ट्यूशन
वो अक्सर बहानों से मीतू से रुपये भी ऐंठने लगा। उसने झूठे कर्ज के बहाने करीब 6.55 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। हालांकि, कहानी में खतरनाक मोड़ उस वक्त आया, जब फराज ने मीतू के ऊपर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इसके लिए उसने उसे वॉट्सऐप पर कुछ मुस्लिम ग्रुप्स में जोड़ा। पढ़ने के लिए धार्मिक किताबें दी और नमाज कैसे पढ़ी जाती है, ये सिखाने के लिए उसका मुस्लिम गुरु से ट्यूशन भी लगवा दिया।

फराज के प्यार में पड़ी मीतू उसकी हर बात मानती गई। ड्रग्स की लत उसे लग ही चुकी थी और फराज के साथ जिंदगी बिताने के लिए उसने गर्भपात कराने की बात भी चुपचाप मान ली। वो इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ने लगी और घर में ही दरवाजा बंद कर नमाज पढ़ती। एक दिन मीतू के पिता को अपनी बेटी के बदले हुए बर्ताव पर शक हुआ और उन्होंने उसके ऊपर नजर रखना शुरू कर दिया।

बेटी को नमाज पढ़ते देखा, तो कांप गया कलेजा
मीतू के पिता का कलेजा उस वक्त कांप गया, जब उन्होंने चुपचाप उसके कमरे का दरवाजा खोला और सामने उनकी बेटी नमाज पढ़ती हुई मिली। ये देखते ही मीतू के पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अगले दिन मीतू अपने प्रेमी को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां फराज ने शादी की बात रखी।

मीतू के पिता आईसीयू में थे और इस हालत में नहीं थे कि बेटी को मना कर सकें या उसे समझा सकें, इसलिए उन्होंने फराज के प्रस्ताव पर हां कर दिया। पिता के हां करते ही फराज ने उनके हाथ में एक चिट्टी रखकर साइन करने को कहा। इस चिट्ठी में लिखा था कि वो अपनी मर्जी से बेटी की शादी फराज के साथ कर रहे हैं और भविष्य में भी इस शादी पर कोई आपत्ति नहीं उठाएंगे।

शादी को रखी शर्त
इसके बाद 24 नवंबर फराज ने मीतू को अपने पिता के साथ गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में होटल रेडिसन ब्लू में मिलने के लिए बुलाया। यहां फराज की फैमिली पहले से मौजूद थी। उसने एक बार फिर मीतू के पिता को भरोसा दिलाया कि वो उनकी बेटी से प्यार करता है और बातों में फंसाकर होटल में ही रोका करा लिया। फराज ने कहा कि आने वाली 5 दिसंबर को वो दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे।

हालांकि, इसी बीच फराज ने मीतू के सामने एक शर्त रख दी। उसने कहा कि पहले वह अपने हिस्से की संपत्ति उसके नाम करे, तब वो शादी करेगा। मीतू ने ये बात 10 दिसंबर को अपने पिता को बताई और कहा कि फराज ने उसके साथ धोखा किया है। मीतू ने कहा कि वो उसकी भावनाओं से खेलता रहा और अब शादी की बात से मुकर रहा है।

मौत से पहले मीतू ने किए 120 कॉल
वृद्ध पिता इस बारे में कुछ कर पाते, उससे पहले ही 11 दिसंबर को मीतू ने अपने घर में खुद के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद उसके पिता पुलिस के पास पहुंचे और न्याय मांगा। पुलिस ने मुकदमा लिख  फराज को पकड़ा। आगे विवेचना जारी है। पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं कि फराज पीड़िता पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था।

छानबीन में पता चला कि मौत को गले लगाने से पहले मीतू ने फराज को करीब 120 बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद मीतू ने वॉयस मेसेज छोड़ा और अपनी जान दे दी। पुलिस को मामले में मीतू के घर से वो सामग्री भी मिली है, जिससे फराज उसे मुस्लिम धर्म के बारे में सीखने को दबाव बना रहा था। इनमें चैट रिकॉर्ड्स, वॉइस मेसेज और धार्मिक ग्रंथ शामिल हैं।

Topics
Gaziabad Police
Girl Commited Suicide In Gaziabad
Crime In Gaziabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *