लारेंस विश्नोई अब श्रद्धा के हत्यारे आफताब पूनावाला को निबटायेगा जेल में? तिहाड़ में सतर्कता

जिसने श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े उस आफताब को मारेगा लारेंस? तैयार किया जेल में ही निपटाने का पूरा प्‍लान

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने बीते महीनों सलमान खान के घर के बाहर गोली चलवाई. हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी इसी गैंग ने करवाया. अब लॉरेंस गैंग की तरफ से श्रद्धा वॉलकर के हत्‍यारे को जान से मारने की धमकी दी गई है।

श्रद्धा वालकर की हत्‍या दिल्‍ली में की गई थी. (File Photo)
राजधानी दिल्‍ली में चर्चित श्रद्धा वॉलकर हत्‍याकांड में आरोपित उसके ब्‍वॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला की आने वाले वक्‍त में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई ने आफताब को जान से मारने की धमकी दी है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाने से लेकर एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या में शामिल लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के टारगेट पर अब श्रद्धा वॉलकर का हत्‍यारा है. आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की डेड बॉडी के एक दो नहीं बल्कि कुल 35 टुकड़े कर दिए थे. वो फिलहाल दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

मीडिया में आ रही आफताब पूनावाला को जान से मारने की धमकी की खबरों के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. खबरों पर संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. वो फिलहाल तिहाड़ के जेल नंबर-4 में बंद है. आफताब ने कूल रूप से मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े करने के बाद शव को छतरपुर में रिज एरिश में फेंक दिया था. श्रद्धा अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर दिल्‍ली में आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. अफताब ने बेहद सफाई से श्रद्धा की हत्‍या के बाद धीरे-धीरे कर उसकी डेड बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्‍हें ठिकाने लगा दिया था। दिल्‍ली पुलिस को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं लगी थी।

मुंबई पुलिस से नहीं मिली कोई जानकारी
तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस से आफताब पूरावाला को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर आफताब पूनावाला है. तिहाड में अंदर ही उसे मारने की षड्यंत्र रचा जा रहा है. आफ़ताब केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट में फिलहाल ट्रायल चल रहा है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नेटवर्क बहुत बड़ा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जेल में ही आफताब पर हमला हो.

Tags: Delhi Crime, Lawrence Bishnoi, Tihar jail

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *