लालबत्ती पर खड़ी I20 में विस्फोट,13 मौतें,23 घायल,आतंकी हमले की जांच शुरु शुरु
‘रेड लाइट पर आकर रुकी कार में हुआ था धमाका’, दिल्ली ब्लास्ट पर आया कमिश्नर सतीश गोलचा का बया
दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के पास शाम 6.55 बजे एक इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. धमाके के बाद आसपास अफरातफरी मच गई, कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं.
लालकिले के पास धमाके के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. (Image: PTI)
नई दिल्ली,10 नवंबर 2025,राजधानी दिल्ली में लालकिला के पास का इलाका धमाके से दहल उठा. शाम 6.55 बजे हुए एक इको वैन में हुए ब्लास्ट से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 23,, लोगों के घायल होने की खबर है इनमें कुछ की हालत गंभीर है. मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) लाये गए ह. विस्फोट से स्ट्रीट लाइट भी बुझ गई. जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ ले ली है.
शाम को जब यह ब्लास्ट हुआ तब काफी हलचल, चहल-पहल और भीड़ वाला समय होता है. धमाका किस जगह हुआ है, इसकी सटीक लोकेशन लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के पास है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा- घटना की जांच बहुत बारीकी से की जा रही है, यह सामान्य ब्लास्ट नहीं है.
दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर
यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात -आठ गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. दिल्ली पुलिस की टीमों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह साफ नहीं कि धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या किसी विस्फोटक पदार्थ से.
स्थिति पर नजर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने धमाके पर पहली प्रतिक्रिया दी कि,’धमाके की जांच हो रही है. ये सामान्य धमाका नहीं है. लगभग 6:52 बजे, धीमी गति से चलती एक वैन रेड लाइट पर रुकी. उसी कार में ब्लास्ट हुआ, और विस्फोट से आसपास के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. सभी एजेंसियां, FSL, NIA, NSG यहां मौजूद हैं. घटना में मौतें हुई हैं, और घायल भी हैं. स्थिति पर नजर है. गृह मंत्री ने भी फोन किया है, और उन्हें जानकारी साझा की जा रही है.
लालकिले से 150 मीटर दूर, भीड़ भरी सड़क… सैटेलाइट इमेज से जानिए किस जगह हुआ धमाका
यह क्षेत्र पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन और जामा मस्जिद के नजदीक है.
दिल्ली में लालकिले के मात्र 150 मीटर दूरी पर हुआ ब्लास्ट
राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास शाम 6.55 बजे हुए इको वैन में ब्लास्ट से 11 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. एलएनजेपी अस्पताल में घटनास्थल से 8 शव लाए गए थे. शाम को जब यह ब्लास्ट हुआ वह समय काफी हलचल, चहल-पहल और भीड़ वाला होता है. यह धमाका किस जगह हुआ है, इसकी सटीक लोकेशन लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के पास है. इसे सैटेलाइट इमेज से समझिए.
दिल्ली रेलवे जंक्शन से मात्र 500 मीटर दूर ब्लास्ट
मौके से मिले वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से ये समझ आता है कि घटनास्थल लाल किले से लगभग 150 मीटर दूर और पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन से 500 मीटर से कम दूरी पर हुई. स्थान की पहचान एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें दो मंदिरों वाले मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाया गया था, जो चांदनी चौक रोड पर स्थित जैन मंदिर के गूगल अर्थ स्ट्रीट इमेजरी से बिल्कुल मेल खाता है.
लालकिला मेट्रो का गेट-1 बिल्कुल पास
प्रारंभिक वीडियो में दिखा ट्रैफिक पोल दूसरा एक और संकेत है. स्ट्रीट-लेवल इमेजरी के आगे के एनालिसिस से पुष्टि होती है कि घटनास्थल लाल किला मेट्रो गेट 1 के पास है. पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन विस्फोट स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.यह दिल्ली-हावड़ा लाइन, दिल्ली-अंबाला लाइन और दिल्ली-फिरोजपुर लाइन जैसे प्रमुख मार्गों से जुड़ा हुआ है.स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से हर रोज सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही होती है.
दिल्ली का सबसे भीड़ भरा इलाका
यह क्षेत्र दिल्ली का सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है,जो जामा मस्जिद एक किलोमीटर से कम दूरी पर है.विस्फोट में 6 गाड़ियों और एक ई-रिक्शा नष्ट हो गया.
सलमान-नदीम या देवेंद्र, धमाके वाली गाड़ी किसकी? गुरुग्राम की कार का पुलवामा कनेक्शन क्या कह रहा
दिल्ली के लाल किला के पास जिस कार में धमाका हुआ, उसने अब पुलिस मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पुलिस ने कार के मुख्य ओनर पकड लिया है. पता चल रहा है कि कार कई लोगों को बेची गई है. पहले यह गुरुग्राम में खरीदी गई और फिर इसे ओखला लाया गया. अब इसमें कौन लोग थे, और कैसे धमाका हुआ, इसकी गुत्थी उलझाने में पुलिस लग गई है.
पुलिस के मुताबिक, इसी आई20 कार में हुआ धमाका.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच अब गुरुग्राम से ओखला और फिर अंबाला तक पहुंच गई है. जांच में पता चला है कि जिस हुंडई i20 कार (HR26 नंबर) में धमाका हुआ, वह मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी. दिल्ली पुलिस की जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने रात सलमान को डिटेन कर पूछताछ की. सलमान ने बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी. उसने यह भी कहा कि कार बेचने से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए हैं, ताकि जांच एजेंसियों को आगे की कड़ी जोड़ने में मदद मिले. कहा ये भी जा रहा कि कार को पुलवामा के एक व्यक्ति को भी बेची गई .
अब पुलिस की जांच देवेंद्र पर केंद्रित हो गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने यह गाड़ी आगे हरियाणा के अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दी थी. फिलहाल अंबाला पुलिस उस खरीदार की पहचान में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके के वक्त गाड़ी किसके पास थी और कौन उसे दिल्ली लाया.
गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि उन्होंने अब तक मिली सारी जानकारी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ साझा कर दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और एनएसजी की टीमें संयुक्त रूप से इस कार की ट्रैवल हिस्ट्री, टोल प्लाजा रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह ट्रैक कर रही हैं कि धमाके से पहले वाहन किन-किन रास्तों से गुजरा था.
धमाके वाली कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
डेढ़ साल में कई को बेची गई कार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह स्पष्ट है कि कार पिछले डेढ़ साल में कई हाथों से गुजरी है. अब हम यह पता लगा रहे हैं कि गाड़ी धमाके से कुछ घंटे पहले ओखला और चांदनी चौक रूट पर कैसे पहुंची. जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि कार में विस्फोटक सामग्री पहले से रखी गई थी या किसी ने रास्ते में उसमें छेड़छाड़ की. फॉरेंसिक और NSG की टीमों ने कार के अवशेष सील कर विश्लेषण को भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि गाड़ी की बिक्री की चेन के हर व्यक्ति से पूछताछ होगी, ताकि पता लगाया जा सके कि धमाके से पहले वाहन किसके पास था. लाल किला धमाके की जांच अब तेज हो गई है, और सुरक्षा एजेंसियां ओखला से अंबाला तक फैले इस नेटवर्क की जांच कर रही हैं.
‘आकाश में ऊंचाई तक दिखी ऑरेंज रोशनी, पूरा चांदनी चौक धमाके की आवाज से हिल गया’
लाल किले के पास धमाके में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक तेज धमाका हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हो गए. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. दरअसल, यह वह समय था जब कोई अपने ऑफिस से घर जा रहा था तो कोई बाजार से खरीदारी के बाद मेट्रो की ओर बढ़ रहा था.
आसपास कई बड़े बाजार हैं. घटनास्थल के सामने ही चांदनी चौक की मेन मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक सामान का हब, और कहीं जाने वाली लाजपतराय मार्केट है. यहां से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर भी है. सोमवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हादसे के समय इन सभी स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. लोगों की सूझबूझ के कारण भगदड़ की स्थिति नहीं बनी और दुकानदारों ने भी समय रहते बाजार बंद कर दिए, जिससे भीड़ कम हो गई।

