‘वन व्हिकल,वन फास्टैग’ को केवाईसी न कराया जो 31 जनवरी को शून्य हो जायेगा आपका फास्ट टैग
Will Fastag Be Canceled After January 31 Know The Answer To Every Question Arising In Your Mind Here
क्या 31 जनवरी के बाद रद्द हो जाएंगे FASTag? मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब यहां जानिए
FAQs on NETC FASTag: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag यूजर्स को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो 31 जनवरी के बाद ये एक्सपायर हो जाएगा। One Vehicle, One FASTag पहल में इस प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है।
नई दिल्ली 16 जनवरी: अगर आपके पास कार है तो आप FASTag यूजर भी जरूर होंगे। आपके फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस भी है तब भी आपको चेक करना होगा कि आपकी KYC प्रोसेस पूरा है या नहीं? अगर आपने KYC नहीं कराई है तो NHAI ने बताया है कि बैंक 31 जनवरी को KYC ना होने वाले FASTags को बंद कर देगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कहा है कि यूजर्स को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। NHAI ने कहा कि बैंलेस पूरा है, लेकिन केवाईसी नहीं की तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों की ओर से निष्क्रिय कर दिए जाएंगे। किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने वाहन का फास्टैग केवाईसी पूरा कर लीजिए। फास्टैग केवाईसी को लेकर हर किसी के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब।
क्या फास्टैग के लिए केवाईसी अनिवार्य है?
नए निर्देश में, सभी वाहन मालिकों को अपने फास्टैग से जुड़े केवाईसी विवरण को अपडेट करना अनिवार्य है । 31 जनवरी तक इस जानकारी को अपडेट करने में विफल रहने पर उनके FASTags को निष्क्रिय कर दिया जाएगा, भले ही पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध हो।
कैसे अपडेट करें फास्टैग केवाईसी?
फास्टैग घर बैठे अपडेट कराने को https://fastag. ihmcl.com पर जाएं। अब होमपेज पर दाएं तरफ लॉगइन का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। अगर यदि पासवर्ड नहीं पता है तो कैप्चा डालकर ओटीपी पर जाएं। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अब आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
फास्टैग की केवाईसी को आपको ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
क्या हटाने होंगे पुराने फास्टैग?
फास्टैग का KYC पूरा होने के बाद यूजर्स को ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ का भी पालन करना होगा और अपने बैंकों के माध्यम से पहले जारी किए गए सभी फास्टैग हटाने होंगें। इस संबंध में किसी तरह की सहायता या जानकारी को फास्टैग उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टोल प्लाजा या संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
फास्टैग में केवाईसी कैसे जमा करवाएं?
उस बैंक की शाखा पर जाएं जिसने आपका FASTag जारी किया है। बैंक से दिया गया केवाईसी अपडेट फॉर्म भरें । सुनिश्चित करें कि आपके पास संदर्भ को आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां हैं।
टोल पर फास्टैग काम नहीं करता तो क्या होता?
प्रत्येक वाहन मालिकों को FASTag का इस्तेमाल अनिवार्य है। ऐसा न करने पर वाहन मालिकों को अर्थदंड में दोगुना टोल शुल्क अदा करना पड़ता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि समय रहते अपने गाड़ी में FASTag लगवा लें।