शाहरुख को लगे 30 साल जो कमाने में,अलख पांडे

शाहरुख को दशकों लगे जितना कमाने में, इस टीचर ने कुछ सालों में कोचिंग से ही बना ली उससे ज्यादा दौलत

फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडे अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से भी ज्यादा अमीर बन गए हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनकी संपत्ति में 223 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है.

नई दिल्ली. शिक्षा जगत से उभरे ‘फिजिक्सवाला’ के संस्थापक अलख पांडे अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से भी ज्यादा अमीर बन गए हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनकी संपत्ति में 223% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के फाउंडर अलख पांडे ने इस साल हुरून इंडिया रिच लिस्ट में धमाकेदार एंट्री की है. उनकी नेटवर्थ 223% बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह उछाल उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी आगे ले गया है, जिनकी संपत्ति इस साल 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है. फिजिक्सवाला के को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी की संपत्ति में भी इतनी ही प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, जो कंपनी की मजबूत ग्रोथ का संकेत है.
शाहरुख ने 30 में जो कमाया, टीचर ने 5-7साल में कमा लिया कोचिंग से अलख पांडे ने

शाहरुख ने दशकों में जो कमाया, टीचर ने कुछ सालों में कोचिंग से छोड़ा पीछे

अलख पांडे ने संपत्ति के मामले में शाहरुख खान को पीछे छोड़ा।

कम हुआ घाटा, बढ़ी कमाई
फिजिक्सवाला ने वित्त वर्ष 2025 में अपना घाटा काफी हद तक घटाकर 243 करोड़ रुपये कर लिया है, जबकि पिछले साल यह 1,131 रुपये करोड़ था. वहीं कंपनी की आय 1,940 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस तेज रफ्तार ग्रोथ ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है. अब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिससे बाजार में इसकी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.

शाहरुख खान भी अरबपति क्लब में शामिल
दूसरी ओर, शाहरुख खान पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं. उनकी संपत्ति में 71% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. इसके अलावा, उनकी फिल्म जवान ने दुनिया भर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने उनकी नेटवर्थ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

ऑनलाइन क्लास से शेयर बाजार तक, अलख पांडे का फिजिक्सवाला तैयार, 3,820 करोड़ जुटाने आएगा

IPO से बढ़ेगी फिजिक्सवाला की चमक
फिजिक्सवाला ने SEBI के पास 3,820 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. इसमें 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 720 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी के प्रमोटर्स अलख पांडे और प्रतीक बूब, OFS से 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू मैनेज करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *