सहारनपुर के गौहत्यारे के पांव में उत्तराखंड पुलिस की गोली

Police encounter Sahspur Dehradun cow smuggler shot in the leg Uttarakhand News in hindi

Dehradun News: सहसपुर में तड़के पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर बदमाश के पैर में लगी गोली
सहसपुर (विकासनगर) पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर किया । इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

गौ तस्कर के पैर में लगी गोली

सहसपुर में तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटर साइकिल सवार बदमाश को चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने रोका, लेकिन बदमाश भागने लगा। पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर किया । इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू (पुत्र एहसान उर्फ मंगू (24 वर्ष) निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ) को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह और  पुलिस अधीक्षक विकासनगर ने हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली .

बदमाश सहारनपुर का चालाक गौतस्कर हैं। विगत दिवस थाना सेलाकुई में गौवंश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में गौहत्या की थी। आज सुबह भी गौहत्या की ताक में अपने साथियों के पास जा रहा था। बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *