सेबी ने अमेरीकी कम्पनी जेन स्ट्रीट पर लगाया बेन,4844 करोड कमाई भी होगी वसूल

Nuvama wealth bse cdsl and other capital market shares fall sebi bars jane street from accessing market

अमेरिकी कंपनी को सेबी ने किया बैन, बिखर गए भारत के स्टॉक ब्रोकिंग शेयर, नुवामा वेल्थ 11% टूटा

मुंबई 04 जुलाई 2025। सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट और इससे जुड़े फर्म को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इस फैसले के बाद नुवामा वेल्थ, बीएसई, एंजल वन, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी क्रैश हो गए।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट और इससे जुड़े फर्म को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक ब्रोकिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर में हाहाकार मच गया। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हुआ। इस कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट की गिरावट आई और यह 7,280 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि जेन स्ट्रीट भारत में नुवामा की ट्रेडिंग पार्टनर है। इसके अलावा बीएसई, एंजल वन, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी क्रैश हो गए।

बीएसई के शेयर में 7 पर्सेंट की गिरावट आई और भाव 2613 रुपये पर आ गया।

-सीडीएसएल के शेयर में 4 पर्सेंट की गिरावट आई और भाव 1726 रुपये पर आ गया।

-एंजल वन के शेयर में 7 पर्सेंट की गिरावट आई और भाव 2734 रुपये पर आ गया।

-मोतीलाल ओसवाल के शेयर में 2 पर्सेंट की गिरावट आई, भाव 904 रुपये पर आ गया।

– एडलवाइस फाइनेंशियल के शेयर में 1.50% गिरावट आई, भाव 114 रुपये पर आया।

किन कंपनियों पर हुई है कार्रवाई

सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी कंपनियों को प्रतिबंधित किया है और कंपनी को 4,843.57 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है। सेबी की कार्रवाई जेएसआई इन्वेस्टमेंट्स, जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड और जेन स्ट्रीट ग्रुप (जेएस ग्रुप) की जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग (ऑनलाइन कारोबार) पर भी हुई है।

क्या है आरोप

जेन स्ट्रीट और इससे जुड़ी कंपनियों पर इंडेक्स ऑप्शंस में भारी मुनाफा कमाने के लिए एक्सपायरी डेट में सूचकांक स्तर में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है। सेबी द्वारा पारित अंतरिम आदेश के अनुसार, जेएस समूह की संस्थाओं ने एनएसई के सभी उत्पाद श्रेणियों और खंडों में एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2025 तक एनएसई पर इंडेक्स ऑप्शंस से 43,289 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया।

इसके अलावा, संस्थाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी धोखाधड़ी, हेरफेर या अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल होने से बचने का निर्देश दिया गया, जो मानदंडों का उल्लंघन करती हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *