हिंदू महिलाओं को पंडित बन ठगते थे आफताब और दानिश, पुलिस एनकाउंटर,पैर में गोली मार पकड़े

महिलाओं को पंडित बन ठगते थे आफताब और दानिश, उप्र पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में गोली मार पकड़े

Kanpur Police Action: कानपुर पुलिस ने महिलाओं को जादू-टोना के नाम पर लूटने वाले शातिर गिरोह के दो बदमाश, आफताब और दानिश, को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: महिलाओं को पंडित बनकर ठगने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कानपुर 27 सितंबर 2025। उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों भोली-भाली महिलाओं को जादू-टोना और वशीकरण के नाम पर लूटने वाले एक शातिर गिरोह का आतंक था. पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए दो शातिर बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए इन लुटेरों की पहचान गुल्लू उर्फ ​​आफताब और मोहम्मद दानिश नाम से हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि गिरोह ने एक महीने में कई महिलायें अपनी शिकार बनायी थी, जिन्हें डरा-धमका कर या सम्मोहित करके उनके आभूषण और नकदी लूटी गई थी.

  ‘पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की थी फायरिंग’
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच यह मुठभेड़ हुई. यह कार्रवाई महिलाओं से लूटपाट की बढ़ती शिकायतों के तीन दिन के भीतर की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि लुटेरे पल्सर बाइक पर सवार हैं. जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों घायल अपराधियों – आफताब और दानिश – इलाज को कांशीराम अस्पताल लाया गया है.

नकदी, हथियार और लूट में इस्तेमाल बाइक मिली
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लुटेरों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है.आफताब पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं.जबकि मोहम्मद दानिश पर भी पहले एक मुकदमा है. पुलिस ने घटनास्थल से लूटे गए ₹4000 नकद, दो देशी तमंचे, कारतूस और लूट में इस्तेमाल पल्सर बाइक पाई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि यह वही बाइक थी जिसका इस्तेमाल तीन दिन पहले एक महिला से मारपीट कर उसके कान के झाले लूटने की घटना में किया गया था.

‘साधु-पंडित बनकर अकेली महिलाओं को रोकते थे’
यह गिरोह महिलाओं को अपना शिकार बनाने को विशेष तरीका अपनाता था. लुटेरे साधु या पंडित बनकर राह चलती अकेली महिलायें रोकते थे.उन्हें जादू-टोना,वशीकरण या परिवार में किसी अनहोनी का डर दिखाकर बातों में उलझाते थे. महिला डर जाती या उनकी बातों में आ जाती थी, तो बदमाश उसे किसी टोटके के बहाने आभूषण या नकदी उतारकर देने को कहते थे और पलक झपकते ही सामान लेकर भाग जाते थे. कई मामलों में महिलाओं को सम्मोहित करने का भी आरोप है,जिससे महिलाएं तुरंत विरोध नहीं कर पाती थीं.

इस महीने पुलिस को मिली 3 शिकायतें
13 सितंबर की घटना (चकेरी): शिंकी शर्मा  ने शिकायत की कि दो लोगों ने खुद को पंडित बताकर उन्हें बातों में उलझाया और उनके कानों के टप्स, मंगलसूत्र, झुमकियां, ₹1500 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया.
23 सितंबर की घटना (चकेरी): मंजू पासवान ने शिकायत लिखाई कि तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें बच्चे की मौत का डर दिखाया, जादू-टोना कर वश में किया और उनका मंगलसूत्र, कान के टप्स, अंगूठियां और ₹5,500 नकद लूटकर भाग गए.
24 सितंबर की घटना (जाजमऊ): महिला राममूर्ति  को तीन व्यक्तियों ने जादू-टोने की बातों में फंसाकर उनसे ₹3,500 और कान की बालियां ठग लीं.
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी इस गिरोह के प्रमुख सदस्य हैं. अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार लिये जाऐंगें और लूट के बाकी सामान ढूंढा जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *