10 गौहत्यारे 24 घंटे में पकडे देहरादून और सिरमौर पुलिस ने

 

गौ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, उत्तराखंड की देहरादून और हिमाचल पुलिस ने किया 10 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार – VIKASNAGAR COW SMUGGLING CASE
देहरादून पुलिस और हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने गौ तस्करी और अवैध कटान के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया.
Vikasnagar Cow Smuggling case

विकासनगर 01 अप्रैल 2025: उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर हुई गोहत्या  की घटना का 24 घंटे में पुलिस ने अनावरण कर दिया . घटना में शामिल अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह को उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस से संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया. गिरोह के आठ आरोपितों को देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र और दो आरोपितों को सिरमौर पुलिस ने पुरूवाला सिरमौर से किया गिरफ्तार. घटना की संवेदनशीलता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सिरमौर जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर से मुलाकात की थी. जिसके बाद आरोपितों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गई. गिरफ्तार सभी आरोपित पूर्व में भी पशु क्रूरता और गोहत्या की घटना में जेल जा चुके हैं.

घटना के मुताबिक, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा पर देवपुर नदी किनारे 31 मार्च को 13 गोवंश के अवशेष पड़े होने की विकासनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें सामने आया कि गोवंश का  अवैध कटान  किया गया है. जिसके बाद अवशेषों को नदी किनारे फेंका गया. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और परगनाधिकारी विकासनगर समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

उत्तराखंड/हिमाचल पुलिस के संयुक्त प्रयासों का दिखा असर

— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 1, 2025
घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए जगबीर सिंह सैनी ने कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गोवंशों की हत्या, अवशेष नदी में फेंकने और लोगों की धार्मिक भावना आहत करने समेत सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस की जांच में घटना के तार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से जुड़े मिले. इसके बाद देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जाकर पुलिस अधीक्षक सिरमौर से मुलाकात की. दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व में गोकशी की घटनाओं में प्रकाश में आए आरोपितों और वर्तमान में जेल से जमानत से बाहर आए आरोपितों की जानकारी साझा की.

दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने गुप्तचर तंत्र को सक्रिय करते हुए और घटनास्थल के आस-पास के मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए 1 अप्रैल को विकासनगर घटना में शामिल 8 आरोपितों को सहसपुर क्षेत्र और सिरमौर पुलिस ने दो आरोपितों को पुरूवाला सिरमौर से गिरफ्तार किया. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार नदी किनारे झाड़ियों से ढूंढ निकाले.

पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि वह हिमाचल और उत्तराखंड की सीमावर्ती क्षेत्रों, नदी किनारे लावारिस घूमने वाले गोवंश को चोरी कर उनका अवैध रूप से कटान करते है. गोमांस और पशु मांस बेच देते हैं. जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता है. 31 मार्च को भी आरोपितों ने यमुना नदी में गोवंश को ले जाकर उनका अवैध रूप से कटान किया  और अवशेषों को पास में ही फेंककर मौके से गोमांस अपने साथ ले गए थे.

उस दिन की हत्या के बाद आरोपित फिर से आज गोहत्या  की ताक में थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने 30 वर्षीय नौशाद, 38 वर्षीय गुलबहार, 35 वर्षीय नौशाद, 50 वर्षीय मुशर्रफ ऊर्फ काला, 19 वर्षीय समीर, 26 वर्षीय शाहरुख, 20 वर्षीय तौसीब (सभी निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून) और 40 वर्षीय शहनवाज, 60 वर्षीय इरशाद को (निवासी मानपुर देवडा, पौंटा साहिब सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया.

 

TAGGED:

विकासनगर गौ तस्करी
यमुना नदी किनारे मिले गोवंश
गौ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश
सिरमौर से गौ तस्कर गिरफ्तार
VIKASNAGAR COW SMUGGLING

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *