टिकता नहीं पैसा? तंगी दूर करने को ये हैं 10 स्वर्णिम सूत्र

कितना भी कमाएं लेकिन नहीं बचता 1 भी रुपया? रट लीजिए करोड़पति बनाने वाले ये 10 Financial Rules, पैसों की तंगी कभी नहीं होगी

New Year 2025 Financial Resolutions: आपको अपने आसपास ऐसे तमाम मिल जाएंगे जो अच्‍छा खासा पैसा कमाने के बाद में भी महीने के अंत में एकदम खाली होते हैं. उनके पास पैसा नहीं बचता और जब जरूरत होती है तो वो पैसों की जुगाड़ के लिए इधर-उधर का रास्‍ता तलाशते हैं. लेकिन अगर आपको अपने फ्यूचर को बेहतर बनाना है तो पैसा जमा करना ही होगा और इसके लिए फाइनेंशियल स्‍ट्रैटेजी को तैयार करना होगा. साल 2024 बीत रहा है. ये हमारे लिए वो समय है जब हम अपनी पिछली गलतियों पर सोचें और नए साल से उन्‍हें सुधारने का संकल्‍प लें. इस मौके पर यहां जानिए वो 10 Financial Rules जो आपके बैंक अकाउंट को कुछ वर्षों में पैसों से भर देंगे. इसके बाद आप लाइफ में कभी पैसों की तंगी से परेशान नहीं होंगे.

1/10
हर महीने का बजट बनाएं

पहले के समय में हमारे घरों में हर महीने का बजट तैयार किया जाता था और उसके हिसाब से घर का खर्च किया जाता था, लेकिन आज सैलरी अकाउंट से आती है और हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए फटाफट ऑनलाइन पेमेंट करके बेतहाशा पैसा खर्च करते हैं. अगर पैसा बचाना है तो सबसे पहले घर का बजट बनाना शुरू कीजिए. अनावश्‍यक खर्चों को रोकिए और हर महीने बचत की आदत डालिए.
2/10
इमरजेंसी फंड जरूर तैयार करें
लाइफ में कभी न कभी हर व्‍यक्ति को इमरजेंसी की कंडीशन झेलनी पड़ती है. चाहे वो हेल्‍थ इमरजेंसी हो या किसी और तरह के हालात. उन हालातों में आपकी सेविंग्‍स खत्‍म हो जाती है. इसलिए अपने पास 6-12 महीनों के खर्च के बराबर राशि का इमरजेंसी फंड जरूर तैयार करके रखें. ये मुश्किल समय में आपकी मदद करेगा और आपकी सेविंग्‍स को प्रोटेक्‍ट करेगा.
3/10
क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल संभलकर करें
क्रेडिट कार्ड पर तमाम ऑफर्स आपको जरूर मिल जाते हैं, लेकिन डिस्‍काउंट और ऑफर्स के चक्‍कर में लोग बेफिजूल खर्च कर देते हैं. कई बार खर्च इतना होता है कि वो क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली रकम को ग्रेस पीरियड में भी नहीं चुका पाते और फिर कर्ज के जाल में फंस जाते हैं और ऊंचा ब्‍याज चुकाते हैं. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल करते हैं तो समझदारी से करें.

4/10
बचत करके पैसे घर में न रखें, निवेश करें

आप अगर हर महीने पैसे बचाकर अपनी अलमारी या लॉकर में रखते हैं, तो वो पैसा उतना ही रहेगा, जितना आपने बचाया है, लेकिन अगर आप उस पैसों को निवेश करते हैं तो उस पर ब्‍याज मिलेगा और आपका पैसा बढ़ेगा. इसलिए हर महीने आप जो बचत कर रहे हैं, उसे घर पर रखने की बजाय अलग-अलग योजनाओं में निवेश करें.
5/10
अलग-अलग गोल्‍स बनाएं
लाइफ में अलग-अलग गोल्‍स बनाने बहुत जरूरी हैं. आपको समय-समय पर तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, इसलिए अपने पैसों को लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट में बांटें और अलग-अलग जगहों पर निवेश करें. इससे आपको बीच में कभी पैसों की जरूरत होगी तो आप शॉर्ट टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आपको लॉन्‍ग टर्म के लिए किए गए निवेश को नहीं छूना पड़ेगा. आप म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, गोल्ड, एफडी, आरडी जैसे अलग-अलग ऑप्‍शंस में पैसा निवेश कर सकते हैं.
6/10
रिटायरमेंट की योजना जरूर बनाएं
बुढ़ापे का सामना हर किसी को कभी न कभी करना ही है. उस वक्‍त की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होगी. तब आपका शरीर भी मेहनत करने लायक नहीं रहता. इसलिए जवानी के दिनों से ही अपनी रिटायरमेंट प्‍लानिंग भी शुरू करनी चाहिए, ताकि बुढ़ापे पर किसी से पैसा न मांगना पड़े. इसके लिए आप EPF, VPF और NPS जैसी स्‍कीम्‍स का फायदा ले सकते हैं.
7/10
हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस खरीदें

तमाम लोग हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस को फालतू खर्च मानते हैं, लेकिन ये वास्‍तव में मुश्किल समय के साथी हैं. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस बीमारी के वक्‍त में आपकी सेविंग्‍स को प्रोटेक्‍ट करता है और लाइफ इंश्‍योरेंस से आप आपके परिवार का सुर‍क्षा कवच है. इसे जरूरी खर्च मानें और जरूर खरीदें.
8/10
फिजूलखर्ची से बचें
ऑनलाइन शॉपिंग से आपका बहुत पैसा खर्च होता है. इसलिए इसे कंट्रोल करने के लिए कैश में खर्च करने की आदत डालें. अगर पैसा जोड़ना है तो पार्टी, सिगरेट, शराब वगैरह फिजूल खर्च पर लगाम लगाएं. दोस्‍तों को शो ऑफ करने के चक्‍कर में फालतू पैसे खर्च करने से बचें. अपनी इनकम के हिसाब से पैसा खर्च करें. सेल और डिस्काउंट के चक्कर में न पड़ें.
9/10
नई स्किल्स सीखें और आय के स्रोत बढ़ाएं
पैसा बनाना है तो इनकम के नए सोर्स तैयार कीजिए. इसके लिए आपको अपनी स्किल्‍स को अपग्रेड करना होगा, ऐसे में सीखने से कभी पीछे न हटें. स्किल्स अपग्रेड रहेंगे तो करियर में नए मौके मिलेंगे और आप खूब तरक्‍की करेंगे. फ्रीलांसिंग, पार्ट-टाइम जॉब्स या छोटे व्यवसाय से भी आप एक्‍सट्रा सोर्स ऑफ इनकम तैयार कर सकते हैं.

10/10
टैक्‍स प्‍लानिंग करें
आपकी कमाई का बड़ा हिस्‍सा इनकम टैक्‍स भरने में चला जाता है. उसे बचाने के लिए टैक्‍स प्‍लानिंग करें. अपने CA की मदद से उन स्‍कीम्‍स में निवेश करें, जिनसे भविष्‍य के लिए आप अच्‍छा पैसा भी जोड़ सकें और टैक्‍स भी बचा सकें. टैक्स बचाने के लिए सेक्शन 80C, 80D और 80E का फायदा लें. निवेश के मामले में आप एक्‍सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *