सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद भी फर्जी कंपनियों से AJL को जाता रहा पैसा
‘सुप्रीम’ झटके के बावजूद शेल कंपनियों से AJL को जाता रहा पैसा! सोनिया-राहुल से फिर पूछताछ करेगा ईडी
National Herald Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) यंग इंडियन और एजेएल की फंडिंग को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से फिर पूछताछ कर सकता है।
हाइलाइट्स
नैशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय
सोनिया और राहुल गांधी से फिर हो सकती है पूछताछ, ईडी कर रहा तैयारी
यंग इंडियन और एजेएल को कथित शेल कंपनियों से फंड्स मिले: ईडी सूत्र
इसीलिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी ED की हो रही पूछताछ
ED Questionare on Mallikarjun Kharge: खड़गे से ईडी ने सात घंटे की पूछताछ, जानें क्यों लपेटे में आ गये
प्रदीप ठाकुर, नई दिल्ली 08 अगस्त : नैशनल हेराल्ड केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के खिलाफ कांग्रेस लामबंद है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय फिर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। ईडी को कुछ सुराग मिले हैं जो इशारा करते हैं कि ‘शेल कंपनियों’ के जरिए 2019 में यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) में पैसा जाता रहा। फरवरी 2016 में नैशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गांधियों व अन्य के खिलाफ ट्रायल रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, सुराग इस ओर इशारा करते हैं कि SC के फैसले के काफी बाद में यंग इंडियन और AJL में शेल कंपनियों से पैसा लगता रहा। ईडी ने हालिया छापेमारी में मिले दस्तावेजों से 2018-19 तक चली कथित हेराफेरी का पता लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ऑफिसर्स को लगा था कि सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद कथित संदिग्ध लेन-देन बंद कर दिए गए होंगे। यह फंडिंग उस 1 करोड़ रुपये से अलग है जो यंग इंडियन (YI) को कोलकाता की शेल कंपनी डॉटेक्स मर्चेंडाइज से मिले। YI में सोनिया और राहुल की 76% हिस्सेदारी है। YI ने डॉटेक्स से मिली रकम में से 50 लाख रुपये का इस्तेमाल कांग्रेस से AJL को खरीदने में किया।
पंचकूला में सीज हुआ था 65 करोड़ का प्लॉट, NH केस में AJL और YI का रिश्ता समझिए?
नैशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच की नई कड़ी
सूत्रों ने कहा कि अगर शेल कंपनियों और विदेशी फंड्स अरेंज करने में उनकी भूमिका की जांच आगे बढ़ती है तो सोनिया, राहुल और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य से फिर पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है। खड़गे यंग इंडियन के सीईओ हैं। ईडी ने पिछले कुछ दिनों में केस से जुड़ी आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापे मारे। दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस के चौथे फ्लोर जहां यंग इंडियन का ऑफिस है, वहां भी। जहां रेड्स हुईं, उनमें शेल कपंनियों के प्रमोटर्स भी शामिल थे जिन्होंने कथित रूप से उन लोगों को ‘एंट्री’ दिलवाई जो अवैध रुपयों को वैध निवेश में बदलवाना चाहते थे।
कांग्रेस ने लगातार मनी लॉन्ड्रिंग और उसके नेतृत्व के खिलाफ आरोपों से सिरे से खारिज किया है। ईडी ने पिछले दिनों सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया। उसके बाद से पार्टी देशभर में लगातार ईडी जांच और केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक प्रदर्शन करती आई है।
Sonia Gandhi Rahul Gandhi ED National Herald Case2
ईडी ने जांच को कैसे जायज ठहराया?
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों वाले AJL का टेकओवर नई-नई बनी यंग इंडियन ने सिर्फ 50 लाख रुपये में कर लिया, इसकी जांच बनती है। यंग इंडियन में सोनिया-राहुल की 76% हिस्सेदारी है और ऐसे में उनकी भूमिका की जांच भी होनी चाहिए। एजेंसी का दावा है कि जांच को ट्रायल कोर्ट, फिर दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई और सबने इसे बरकरार रखा। ईडी ने गुरुवार को खड़गे से पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार, उनसे पूछा गया कि YI के कर्मचारी ऑन-रोल्स क्यों नहीं है और यह उनके पहले दिए गए बयान से उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि कामकाज की जानकारी कर्मचारियों को होोग।