कानून से ऊपर नहीं राहुल, भाजपा सांसद की जर्मनी पर कटाक्ष

OPINION: कानून से ऊपर नहीं हैं राहुल गांधी, भारत के अंदरूनी मामलों में दखल न दे जर्मनी और अमेरिका

Germany And US Reaction On Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर जर्मनी और अमेरिका की टिप्पणी हैरान करती है। दूसरे देश की कानूनी प्रक्रिया में दखल देने की यह कोशिश बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

हाइलाइट्स
1-राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर अमेरिका के बाद जर्मनी की भी आई प्रतिक्रिया
2-कांग्रेस नेताओं का जर्मनी को शुक्रिया कहना भाजपा को अखरा, उधर से पलटवार
3-भारत के आंतरिक मसलों में दखल देना बंद करें पश्चिम के देश, अपना घर संभालें
4-हम अपने घरेलू मसले खुद सुलझाने में सक्षम हैं, विदेशी दखल की जरूरत नहीं

नई दिल्‍ली 02 मार्च: पश्चिमी देशों को लगता है दुनिया उनके चारों तरफ घूमती है। अपने ‘फर्स्ट वर्ल्ड’ और भारत जैसे देशों के लिए ‘थर्ड वर्ल्‍ड’ जैसे टर्म यूज करने वालों में पता नहीं किस बात का दंभ भरा है। यहां कुछ होता है तो फट से पश्चिमी देशों का बयान आ जाता है कि ‘हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।’ अरे क्‍यों भाई? हमारा मसला है, हम सुलझा लेंगे। आप अपना देखिए न! देश में मानवता के लिए कोई संकट तो आ नहीं गया है तो बाकी दुनिया से मदद की जरूरत पड़े। मुख्य विपक्षी दल के बड़े नेता को सजा क्या हुई, अमेरिका और जर्मनी कूद पड़े। कांग्रेस को लगा कि राहुल गांधी को विदेश से सपोर्ट मिल रहा है तो उन्होंने लपक लिया। भूल गए कि दूसरे मुल्कों को अपने देश के मामलों में दखल देने का क्या नतीजा होता है। अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका… उदाहरण भरे पड़े हैं। राहुल के मसले पर किसी दूसरे देश का बयान बचकाना है। ऐसा करके राहुल का पक्ष नहीं मजबूत किया जा रहा, बल्कि उन्हें अपने ही देश में विलन बनाकर पेश करने का मौका बीजेपी को मिल गया है।

राहुल पर विदेश से क्‍या प्रतिक्रिया आई?

पिछले दिनों एक प्रेस ब्रीफिंग में जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने भारत में राहुल गांधी के खिलाफ फैसले का संज्ञान लिया है। राहुल फैसले को चुनौती दे सकते हैं। तब साफ होगा कि क्या यह फैसला टिक पाएगा, क्या निलंबन का कोई आधार है? जर्मनी को उम्मीद है कि न्यायिक स्वतंत्रता के मानक राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई पर लागू होंगे।’ इससे पहले, अमेरिका ने कहा था कि वह राहुल गांधी के अदालती मामले पर नजर रख रहा है। विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है। हम भारतीय अदालतों में गांधी के मामले को देख रहे हैं। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ संपर्क में हैं। अपने भारतीय सहयोगियों के साथ हमारी बातचीत में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मानवाधिकारों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना जारी रखेंगे।’

खुद को दुनिया का ठेकेदार समझना बंद करें पश्चिमी देश

अमेरिका और जर्मनी का कहना कि वे मामले पर नजर बनाए हुए हैं, का कोई मतलब समझ में नहीं आता। हर देश बाकी देशों पर नजर रखता है। इसी वास्ते राजदूत, डिप्लोमेटिक मिशन और सम्‍मेलन-सेमिनार वगैरह आयोजित किए जाते हैं। ‘सॉफ्ट पावर’ के जरिए ‘सुपरपावर’ की सीढ़ियां चढ़ी जाती हैं। ऐसे में किसी देश का यह कहना कि वजह ‘नजर’ रखे है, बचकाना बयान लगता है। इस लिहाज से तो हमारा विदेश मंत्रालय भी बयान दे सकता है कि अमेरिका में पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ क्‍या हो रहा है, उसपर भारत की नजर है! तब अमेरिकी सरकार को कैसा लगेगा? अमेरिका और जर्मनी को इतनी ही चिंता है तो पहले ऐसे मामलों में जब सजा हुई, तब क्‍यों नहीं बोले।

पश्चिमी देशों को खुद को सुपीरियर समझना छोड़ना होगा। चंद ताकतवर देश पूरी दुनिया के ठेकेदार नहीं हो सकते। ऊपर से यह कोई ‘नजर रखने’ वाली बात है? राहुल गांधी जो भी हों, कानून से ऊपर तो नहीं हैं। एक कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के बाद सजा सुनाई है। नियमानुसार संसद की सदस्यता चली गई। राहुल के बाद अपील का विकल्‍प है लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया। उल्‍टे कांग्रेस पार्टी ने सत्ताधारी भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। राहुल खुद को विक्टिम दिखा रहे हैं और उनकी पार्टी के नेताओं को लगा कि विदेश से समर्थन मिला तो पक्ष मजबूत होगा, अफसोस ऐसा हुआ नहीं।

विदेशी बयानों से भाजपा को मिला मौका

इन बयानों के बाद कांग्रेस-भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने जर्मनी को उसके बयान के लिए शुक्रिया कहा तो भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित कर रही है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी के विदेश मंत्रालय का आभार जताते हुए ट्वीट किया, राहुल गांधी को परेशान करके भारत में लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है। इसका संज्ञान लेने के लिए जर्मनी का शुक्रिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, भारत के अंदरूनी मामलों में दखल के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने की खातिर राहुल गांधी का आभार। याद रखें, भारतीय न्यायपालिका विदेशी दखल से प्रभावित नहीं हो सकती। भारत अब और विदेशी दखल को सहन नहीं करेगा।

राहुल को परेशान करके भारत में लोकतंत्र से समझौता हो रहा है। इसका संज्ञान लेने के लिए जर्मनी का शुक्रिया।
दिग्विजय सिंह

यह अपमानजनक है कि कांग्रेस भारत की राजनीतिक, कानूनी लड़ाई देश में लड़ने में विश्वास नहीं करती। वो विदेशी दखल चाहती है।
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

 

अमेरिका और जर्मनी से लोकतंत्र के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। वे न तो भारतीय जनमानस को समझते हैं, न यहां की राजनीति को। सिर्फ इसलिए कि राहुल गांधी विपक्ष के प्रमुख नेता हैं और इतने बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं, दूसरे देशों को भारत के मामलों में टांग अड़ाने की कहां से जरूरत आ गई? राहुल को स्‍पेशल स्‍टेटस तो नहीं मिल सकता। वे कानून से ऊपर नहीं हैं। इसलिए बेहतर होगा कि अमेरिका हो या जर्मनी या कोई और देश, अपना घर संभाले। भारत अपने अंदरूनी मसले खुद सुलझा लेगा।

 

AD
Navbharat Times – Hindi News
Plusवीडियोन्यूजराज्यआईपीएलमनोरंजनलाइफस्टाइलबजटदुनियाक्राइमबिजनेसशिक्षाधर्मटेकViralखेलऑटोफोटो
भारत
जोक्सखान-पानविचारयात्राभोजपुरीचुनावगुड न्यूजवेब सीरीजटीवीअपना बाजारफोटो धमालईपेपरसिटिजन रिपोर्टरमौसमब्लॉगNBT ऐपIPLलाइव टीवीब्रीफसरकारी योजनाबिजली-पानी-सड़कमेट्रोजंगल न्यूजआपके लिए
Hi User
Login
Edition
IND
विडियो
अपना बाजार
राज्य
Buy

वीडियो
न्यूज
राज्य
आईपीएल
मनोरंजन
लाइफस्टाइल
बजट
दुनिया
क्राइम
बिजनेस
शिक्षा
Web Stories
धर्म
टेक
Viral
खेल
ऑटो
फोटो
भारत
जोक्स
खान-पान
विचार
यात्रा
भोजपुरी
चुनाव
गुड न्यूज
वेब सीरीज
टीवी
अपना बाजार
फोटो धमाल
ईपेपर
सिटिजन रिपोर्टर
मौसम
ब्लॉग
NBT ऐप
IPL
लाइव टीवी
ब्रीफ
सरकारी योजना
बिजली-पानी-सड़क
मेट्रो
जंगल न्यूज

Hindi News#दिल्ली में कब-कब बारिश#बिहार हिंसा#ISRO का नया करिश्‍मा

Hindi NewsIndiaBjp Mp Baijayant Jay Panda Hit Back To Germany On Rahul Gandhi Disqualification Row
जर्मनी में पुलिस की ऐसी क्रूरता… बीजेपी सांसद ने कहा- हम नजर बनाए हैं, राहुल मामले में जबर्दस्त पलटवार
Curated by अनुभव शाक्य | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 2 Apr 2023, 1:19 pm

Rahul Gandhi News in Hindi
राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान जारी है। इस बीच जर्मनी ने भी हस्तक्षेप किया। इसका पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने जर्मनी की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा।

Follow
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। इस मामले मे अब विदेशी हस्तक्षेप भी शुरू हो गया है। जर्मनी के विदेश प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ फैसले और उनकी संसदीय सदस्यता निलंबित किए जाने का संज्ञान लिया है। जर्मनी की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए विदेशी ताकतों को बुलाने का आरोप लगाया। इस बीच बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने जर्मनी की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा।

जिम जाने वालों के लिए असली खजाना है कपिवा का यह उत्पाद, एक साथ बढ़ाएगा बॉडी स्ट्रेंथ और स्टैमिना |
00:00
/
00:48

‘जर्मनी की पुलिस की बर्बरता के बारे में पढ़कर निराशा हुई’
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इस साल जनवरी में लुत्जेरथ गांव में जर्मनी की पुलिस की बर्बरता के बारे में पढ़कर निराशा हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हिंसा करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें कहा कि पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा। हम यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लोकतांत्रिक मानदंडों में इस तरह की गिरावट को दुख और चिंता के साथ देख रहे हैं।’

‘जर्मनी ने क्या कहा था’
बता दें राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने इस मामले में संज्ञान लिया है। हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी अदालत के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि ये फैसला सही है और निलंबन के लिए उचित आधार है। जर्मनी को उम्मीद है कि न्यायिक आजादी के मानक और लोकतांत्रिक सिद्धांत समान रूप से राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही पर लागू होंगे।’

दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को दिया शुक्रिया
जर्मनी की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जर्मनी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को परेशान करके भारत में लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है और इसका संज्ञान लेने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय और डॉयचे वैले के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वाकर का धन्यवाद।’

‘भारत अब विदेशी हस्तक्षेप को सहन नहीं करेगा’
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद। याद रखें, भारतीय न्यायपालिका विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं हो सकती। भारत अब विदेशी हस्तक्षेप को सहन नहीं करेगा क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी हैं।’
Follow
संबंधित स्टोरीज़
और पढ़ें
समग्र कल्याण की मजबूत कुंजी हैं व्यायाम, सकारात्मक दृष्टिकोण, आराम और पोषण
चीन मामले पर भूटान पीएम के बयान के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं वहां के राजा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
कंगाल पाकिस्तान को रूस से आई राहत भरी खबर, भारत की ही तरह सस्ता तेल देने को तैयार हुए पुतिन
‘आज का भारत यह स्वीकार नहीं करेगा…’ तिरंगे के अपमान पर एस जयशंकर ने चेताया
भारत की राह पर बढ़ा जापान, अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार कर रूस से खरीदने लगा तेल, जानें वजह
अमेज़न क्लीयरेंस स्टोर- बेस्ट सेलिंग होम और किचन अप्लायंसेज पर 80% तक की छूट पाएं |
भगवान सर्वशक्तिमान है तो सारे दुःखी और बीमार लोगों की पीड़ा खत्म क्यों नहीं कर देता?
अगला लेख
करप्शन केस में गिरफ्तार सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर पर नई आफत, 6 साल पुराने मर्डर केस में भी कसेगा फंदा
करप्शन केस में गिरफ्तार सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर पर नई आफत, 6 साल पुराने मर्डर केस में भी कसेगा फंदा
अच्छे-अच्छे जवानों के पसीने छुड़ा दें, फिटनेस फ्रीक इन दादियों से मिलिए
अच्छे-अच्छे जवानों के पसीने छुड़ा दें, फिटनेस फ्रीक इन दादियों से मिलिए
चीन मामले पर भूटान पीएम के बयान के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं वहां के राजा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
चीन मामले पर भूटान पीएम के बयान के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं वहां के राजा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
दवाओं पर भी महंगाई की मार, लोगों का दावा- एक साल में 20 फीसदी तक बढ़े दाम
दवाओं पर भी महंगाई की मार, लोगों का दावा- एक साल में 20 फीसदी तक बढ़े दाम
देश के 37 जिलों की हवा खराब, दिल्ली के 11 में से 9 शामिल, यूपी और हरियाणा का भी बुरा हाल
देश के 37 जिलों की हवा खराब, दिल्ली के 11 में से 9 शामिल, यूपी और हरियाणा का भी बुरा हाल
कॉमेंट लिखें

 

पाइए भारत समाचार सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
अगला लेख
Hindi NewsLifestyleHealthEarn The Best Way To Support Your Optimal Health By Amway
समग्र कल्याण की मजबूत कुंजी हैं व्यायाम, सकारात्मक दृष्टिकोण, आराम और पोषण
Produced by Usman Khan | SPOTLIGHT | Updated: 30 Mar 2023, 5:44 pm
TOI Banner 1200 x 900 px (1)-min
न्यूट्रीलाइट जैसे पोषण ब्रांड, जो कि दुनिया का नंबर 1 बिकने वाला विटामिन और डाइटरी सप्लीमेंट ब्रांड2 भी है, आठ दशकों से अधिक समय से अपने E.A.R.N के 4 स्‍तंभ के माध्यम से हॉलिस्टिक वेलनेस की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है।

Follow
स्वस्थ बनने के लिए क्या करना चाहिए- जिम जाएं, हाइड्रेट रहें, अधिक पौष्टिक भोजन खाएं, चीनी को कम कर दें और जंक को छोड़ दें और सोने से पहले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कम से कम करें – यही वो बातें हैं, जो अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए सामान्य चर्चाओं के दौरान सामने आती हैं? यह सभी सलाह कीमती हैं, लेकिन, असल में बदलते समय के साथ अच्छे स्वास्थ्य की रचना के बारे में अधिक जागरूकता और नया नजरिया आया है। इस विषय को आप अबतक कैसे देख रहे हैं और आपको आधुनिक समय में अच्छे स्वास्थ्य की परिभाषा के दौरान इसे कैसे देखना चाहिए के बीच का अंतर जानकर आपकी आंखें खुल जाएंगी। मैकिन्से की एक हालिया रिपोर्ट, फीलिंग गुड: द फ्यूचर ऑफ द $1.5 वेलनेस मार्केट से पता चलता है कि उपभोक्ता आज पहले से कहीं ज्यादा स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे हैं। वेलनेस इंडस्ट्री वर्तमान में वैश्विक स्तर पर $1.5 ट्रिलियन का बाजार बन गई है। इसी वजह से इस विषय पर चर्चा हो रही है है कि आज उपभोक्ता 6 वेलनेस डायमेनशन- हेल्‍थ, फिटनेस, न्‍यूट्रिशन, अपीयरेंस, नींद और माइंडफुलनेस के तहत हॉलिस्टिक वेलनेस को कैसे देखते हैं।1
E.A.R.N: एक्सरसाइज, एटीट्यूड, रेस्ट और न्यूट्रिशन
डब्ल्यूएचओ का संविधान कहता है: ‘शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की संपूर्ण स्थिति स्वास्थ्य है, ना कि केवल बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति होना।’ इस नियम पर चलने के लिए, न्यूट्रीलाइट जैसे पोषण ब्रांड, जो कि दुनिया का नंबर 1 बिकने वाला विटामिन और डाइटरी सप्लीमेंट ब्रांड2 भी है, आठ दशकों से अधिक समय से अपने E.A.R.N के 4 स्‍तंभ के माध्यम से हॉलिस्टिक वेलनेस की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है। यह 4 प्रमुख स्तंभ हैं – व्यायाम, सकारात्मक दृष्टिकोण, आराम और पोषण। लोगों को उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए एमवे का न्यूट्रीलाइट लगातार प्रयास कर रहा है।
जीवन के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाना
स्वास्थ्य और कल्याण की सूची में सबसे ऊपर आहार और व्यायाम कारक हैं, जो हमेशा ही बने रहते हैं। स्ट्रोक और मधुमेह सहित कई बीमारियों और पुरानी स्थितियों के जोखिम को कम करने के लिए पर्याप्त व्यायाम/शारीरिक गतिविधि महत्वपूर्ण है। यह दिमागी कार्य को सुधारता है और हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की फिटनेस, हड्डियों के स्वास्थ्य और शारीरिक संरचना को सपोर्ट करता है। यह सब मिलकर मूड को बेहतर बनाने, ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है, जिससे एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन मिलता है।
बैलेंस्ड एंड हेल्दी डाइट
बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट आपके शरीर का ईंधन है। अगर आपकी डाइट विभिन्न प्रकार के साबुत अनाज, लीन प्रोटीन, हेल्दी फैट और बहुत सारे फल-सब्जियों से भरपूर है, तो इससे आपको सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकते हैं और शरीर को बेहतर कामकाज में मदद मिल सकती है। इस तरह की डाइट मोटापा, हृदय रोग, स्ट्रोक, डायबिटीज और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को भी कम करती है। यह पाचन में सुधार करने के साथ इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने, मांसपेशियों व हड्डियों को मजबूत बनाने और दिमागी कामकाज में सुधार करने में सहायता करती है। इसके अनगिनत लाभ हैं और वे सभी शरीर और दिमाग के स्वास्थ्य को  देते हैं। अक्सर देखा गया है कि हम जो खाना खाते हैं, उससे हमारी पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी नहीं होती हैं और यही वजह है कि हमें न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स की जरूरत  सकती है। लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता  है और यही वजह है कि न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स चुनने वाले कंज्यूमर्स की संख्या भी  है। हाल की एक रिपोर्ट से स्पष्ट है, जिसमें कहा गया है कि इंडियन डाइटरी सप्लीमेंट मार्केट के 2028 तक INR 958.1 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2023-2028.3 के दौरान 13.5% ग्रोथ रेट () को प्रदर्शित करता है।
लेकिन, सवाल यह है कि हम कितनी बार पॉजिटिव एटीट्यूड पर ध्यान देते हैं जो कि बेहतर मेंटल हेल्थ, पर्याप्त आराम या अच्छी नींद के लिए जरूरी है? यह एक्सरसाइज और डाइट के साथ समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करने की कुंजी हैं। उदाहरण के लिए, क्या आप जानते हैं कि पर्याप्त आराम और नींद कुछ स्वास्थ्य विकारों जोखिम कम कर सकती है, तनाव कम कर सकती है और आपके बॉडी इम्यून  यानी बीमारी से  की शरीर की ताकत को  सकते हैं? यह आपके दिमागी कामकाज को , आपकी याददाश्त मजबूत बनाने, पुरानी जानकारियों को याद रखने और नई जानकारी सीखने के लिए तैयार करता है। एक अच्छी तरह से आराम करने वाले दिमाग में तेज फोकस होता है, वह अधिक स्पष्ट रूप से सोच सकता है और बेहतर विकल्प चुन सकता है।
पॉजिटिव एटीट्यूड, फिजिकल एक्सरसाइज, न्यूट्रिशन और आराम के महत्व को समझते हुए, एमवे डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर विभोर सूरी और उनकी टीम ने समग्र स्वास्थ्य पर लगातार ध्यान केंद्रित किया है और अपने समुदायों में इसका प्रचार कर रहे हैं।
‘एक्सरसाइज से न केवल फैट बर्न करने में मदद मिलती है बल्कि एंडोर्फिन भी जारी होते हैं, यह खुशी वाले हार्मोन होते हैं। इससे आपको हेल्दी एक्टिविटीज में बिजी रहने के लिए भी प्रोत्साहन मिलता है। इसी तरह, एक पॉजिटिव एटीट्यूड खुशी वाले हार्मोन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे स्वस्थ आदतें बनी रहती हैं।’
VIBHOR (002) resized-min
समग्र कल्याण के लिए आप बहुत सारे दृष्टिकोण अपना सकते हैं, उनमें से न्यूट्रिशन यानी पोषण सबसे जरूरी घटक है। इसमें कोई शक नहीं है कि बदलती जीवनशैली और खाने की गलत आदतों की वजह से हम  डाइट नहीं ले पा रहे हैं जिस वजह से शरीर की न्यूट्रिशनल रिक्वायरमेंट्स पूरी नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि सप्लीमेंट्स बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
एक अन्य एमवे डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर सयानी एक फाइनेंसियल एनालिस्ट हैं। वो फिटनेस प्रेमी हैं और लोगों को स्वस्थ रहने में मदद करने के उद्देश्य में विश्वास करती हैं। स्वस्थ जीवन की दिशा में अपने चमत्कारिक बदलावों को शेयर करते हुए सयानी पीसीओएस से जुड़े अपने अनुभव शेयर करती हैं। यह महिलाओं को होने वाली एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसकी वजह से वजन बढ़ना सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। इससे निपटने के लिए सयानी उस दौरान न्यूट्रिशनल साइंस का अध्ययन कर रही थी और उन्होंने इसे प्रैक्टिस में लाने का फैसला किया।
उन्होंने एक बैलेंस्ड डाइट के जरिये प्रॉपर न्यूट्रिशन लेने के लिए अपनी खाने-पीने की आदतों में सुधार किया। इसके अलावा उन्होंने पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी डाइट के साथ प्रोटीन, मल्टीविटामिन और ओमेगा जैसे सप्लीमेंट्स भी लेने शुरू । उन्होंने कुछ महीनों के लिए बेहतर तरीके से इसका पालन किया और एक बढ़िया रिजल्ट पाया। इसका लाभ यह हुआ कि जब उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि ओवेरियन सिस्ट ठीक हो चुका था। इससे सयानी को बेहतर स्वास्थ्य पाने में मदद मिली और उन्होंने इसे जारी रखा. इसने सयानी को दूसरों को उनके वेलनेस गोल को प्राप्त करने में मदद करने का उद्देश्य भी दिया।
सयानी के अनुसार, ‘यह स्वस्थ जीवन शैली के केवल एक पहलू के बारे में नहीं है। एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है, शरीर बेहतर कामकाज कर सके इसलिए इसे अच्छी खुराक देनी जरूरी है। इसलिए सही सप्लीमेंट, आराम और  डाइट के साथ सही पोषण बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। मैंने अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान इसे महसूस किया और यह सुनिश्चित किया कि मैं इन सभी पहलुओं को अपने जीवन में शामिल करूं।
Sayani Sahu RESIZED
लोगों के न्यूट्रीशनल रिक्‍वायरमेंट की जरूरतों के बीच में आए गैप को भरने और उनके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए, , हेल्‍थ और वेलनेस की कैटेगरी में प्रमुख रूप से कई दशकों से सक्रिय रूप से काम कर रहा है।  की हेल्‍थ फिलॉसफी के बारे में एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, श्री अजय खन्ना बताते हैं: ‘शरीर की नियमित पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है क्योंकि यह हमें ऊर्जा प्रदान करता है। यह शरीर की नॉर्मल ग्रोथ, डेवलेपमेंट और एजिंग में  करता है, जिससे समग्र विकास होता है। हम अपने  ब्रांड  के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ पेशकश जारी रखते हुए, दुनिया का नंबर 1 बिकने वाला विटामिन और    जो नेचर और साइंस की  चीजों को मिलाकर बना, लेकर आए हैं। हमने  के चार प्रमुख स्तंभ पर अपना ध्यान केंद्रित रखा है, जो कि E.A.R.N. है। यह उचित व्यायाम, सकारात्मक दृष्टिकोण, आराम के साथ   डाइट और  दर्शाता है।’
आज कल जहां लोग खुद की सेहत के प्रति इतने जागरूक हो चुके हैं, वहीं एमवे इंडिया  उपभोक्ताओं की जरूरत को पूरा कर उनके समग्र  को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। एमवे के  ने पिछले 80 वर्षों में अपना दबदबा बनाकर रखा है, जो अपने सप्लीमेंट को प्लांट बेस्ड सोर्स से तैयार करके आज के उपभोक्ताओं की बढ़ती पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए जाना जाता है। उदाहरण के तौर पर,  ऑल प्लांट प्रोटीन पाउडर,  डेली,   ओमेगा 3  और   मैग डी प्लस, रोज की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, एमवे इंडिया ने  ट्रेडिशनल हर्ब्‍स रेंज भी लांच किया है, जिसमें  तुलसी,  ब्राह्मी,  अश्वगंधा,  , विभीतकी और  और  मधुनाशिनी शुंटी और त्वक,  , मुलेठी और सुरसा और च्यवनप्राश शामिल हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता, मानसिक , जीवन शक्ति, पाचन स्वास्थ्य, ग्लूकोज और श्वसन स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।
अपने कल्याण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा एक बेहतर मौका यह होता है कि आप स्वास्थ्य के लिए एक पूर्ण और समग्र दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें।
समग्र कल्याण की मजबूत कुंजी हैं व्यायाम, सकारात्मक दृष्टिकोण, आराम और पोषण
चीन मामले पर भूटान पीएम के बयान के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं वहां के राजा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
कंगाल पाकिस्तान को रूस से आई राहत भरी खबर, भारत की ही तरह सस्ता तेल देने को तैयार हुए पुतिन
‘आज का भारत यह स्वीकार नहीं करेगा…’ तिरंगे के अपमान पर एस जयशंकर ने चेताया
भारत की राह पर बढ़ा जापान, अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार कर रूस से खरीदने लगा तेल, जानें वजह
अगला लेख
Health Tips: 34 से ज्यादा गंभीर बीमारी की जड़ है बैठकर काम करना, एक्सरसाइज भी नहीं बचा पाएगी आपको
Health Tips: 34 से ज्यादा गंभीर बीमारी की जड़ है बैठकर काम करना, एक्सरसाइज भी नहीं बचा पाएगी आपको
Wheatgrass Juice For Cancer: ये आम जूस नहीं हरा खून है, शरीर में जाते ही काटने लगता है कैंसर की जड़
Wheatgrass Juice For Cancer: ये आम जूस नहीं ‘हरा खून’ है, शरीर में जाते ही काटने लगता है कैंसर की जड़
Benefits Of Oats: नाश्ते में ओट्स खाकर खोल लें सारी नसें, नहीं होगा हाई ब्लड प्रेशर, कई हैं इसके फायदे
Benefits Of Oats: नाश्ते में ओट्स खाकर खोल लें सारी नसें, नहीं होगा हाई ब्लड प्रेशर, कई हैं इसके फायदे
How To Lose Weight Fast: 30 मिनट में बर्न होगी 500 कैलोरी, हर हिस्से की चर्बी घटाकर वजन कम करेगा ये उपाय
How To Lose Weight Fast: 30 मिनट में बर्न होगी 500 कैलोरी, हर हिस्से की चर्बी घटाकर वजन कम करेगा ये उपाय
Diabetes Treatment: 30 मिनट में ​ करता है आयुर्वेद का ये उपाय, डायबिटीज का नहीं
Diabetes Treatment: 30 मिनट में ​’शुगर’खत्म करता है आयुर्वेद का ये उपाय, डायबिटीज का नहीं ​
कॉमेंट लिखें
पूरा पढ़ें
अगला लेख
Hindi  Manish Rawat Discharged In 17 Case Of Twists And Turns
करप्शन केस में गिरफ्तार सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर पर नई आफत, 6 साल पुराने मर्डर केस में भी कसेगा फंदा
Reported by  Alam | Edited by अनुभव शाक्य | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 2 Apr 2023, 10:38 am

Doctor rawat audi accident case
फोटो साभार-  AI
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में आरोपी डॉक्टर मनीष रावत एक पुराने मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। 6 साल पहले गाजियाबाद में उनकी ऑडी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। एक बार फिर से ये मामला खुल सकता है।

Follow
हाइलाइट्स

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पैसों के बदले इलाज करने वाले डॉक्टर मनीष रावत पर नई आफत  रही है। एक 6 साल पुराने मर्डर केस में भी  शिकंजा कसेगा। इसी सप्ताह सीबीआई ने डॉक्टर रावत को गिरफ्तार किया था। छह साल पहले गाजियाबाद में उनकी ऑडी कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी।
कोर्ट के सामने दूसरे शख्स ने कबूल किया आरोप
ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 28 जनवरी 2017 को हुई। हादसे के बाद रावत ने पुलिस को बताया था कि वह कार नहीं चला रहे थे। लेकिन उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगे थे। इस मामले में अदालत में कई मोड़ आए। बाद में 15 फरवरी 2021 को एक स्थानीय अदालत ने डॉक्टर को राहत दे दी। अदालत में इशाक अहमद नाम के शख्स ने दावा किया कि एक्सीडेंट वाली रात वो कार चला रहा था। बाद में ये शख्स सैयद अहमद कादरी निकला। इसके बाद कादरी पर मुकदमा चलाया गया।

ऑडी कार, पत्नी को 19 हजार की साड़ी… सफदरजंग में पैसों के बदले इलाज करने वाले डॉक्टर की क्राइम कुंडली पढ़िए
हाई कोर्ट जाएगा पीड़ितों का परिवार
रोड एक्सीडेंट ऑटो ड्राइवर और तीन चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। शनिवार को अदालत के फैसले पर पीड़ितों के परिवार ने कहा कि वे रावत को छोड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं और निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं। मृतक की मां सुनीता कहती है, ‘मेरा बेटा यजुवेंद्र सिंह सेंगर एक्सीडेंट में मारा गया। सीबीआई ने जब डॉ रावत को गिरफ्तार किया तो हमारी उम्मीद फिर से जाग गई है। हमें उम्मीद है कि एक्सीडेंट वाला केस फिर से खोला जाएगा और न्याय दिया जाएगा। इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग करते हैं।’ उन्होंने बताया कि रोड एक्सीडेंट केस क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *