इमरान ने रिहा होते ही की चुनाव की मांग, डालर हुआ 299 पाक रुपए बराबर

 

Pakistan Imran Khan Release Pakistan Supreme Court Directs In Al Qadir Trust Case Arrest
Imran Khan News: मुझे अगवा किया गया, पीटा गया… रिहा होते ही गरजे इमरान खान, पाकिस्तान में चुनाव की मांग की

इमरान खान रिहा
इमरान खान को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया है। कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी करार दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब कोर्ट परिसर से किसी भी व्यक्ति की दूसरे मामले में गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। पुलिस या अन्य सुरक्षाकर्मी सिर्फ अदालत की अनुमति से ही परिसर में प्रवेश करेंगे

हाइलाइट्स
इमरान खान को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया
अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार हुए थे इमरान खान
इमरान ने कोर्ट से पुलिस की पिटाई की शिकायत की

इस्लामाबाद11मई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। रिहा होते ही इमरान खान ने अपने समर्थकों से तुरंत शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि हम दंगा-फसाद नहीं, बल्कि चुनाव चाहते हैं। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने हाईकोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान इमरान खान के सुरक्षा गार्ड्स और वकीलों को चोट लगी थी।

इमरान खान ने शांति की अपील की

इमरान खान को रिहा करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें हिंसा की निंदा करते हुए शांति की अपील करनी होगी। इस पर इमरान खान ने कहा कि मैं तो गिरफ्तार था, फिर हिंसा के लिए मैं दोषी कैसे हो सकता हूं। उन्होंने पाकिस्तान में शांति की अपील की और कहा कि हम सिर्फ चुनाव चाहते हैं। दंगे-फसाद की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मुझे डंडे मारे गए। ऐसा तो किसी क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता है। वे मुझे पुलिस लाइन और बाकी जगहों पर घूमाते रहे। बाद में एनएबी को सौंपा।

इमरान खान को हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म

सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप बातचीत का आगाज करें। इससे मुल्क में अमन आएगा। इमरान खान ने कोर्ट से कहा कि उन्हें घर जाने दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि आपकी सुरक्षा को लेकर ऐसा नहीं किया जा सकता है।

 

Pakistan Economic Crisis Explained Rupee Plunges To New Record Low After Imran Khan Arrested
पाकिस्तान में ‘गृह युद्ध’ के बीच रसातल में रुपया, अब जिन्ना के मुल्क को कंगाल होने से कौन बचाएगा

पाकिस्तानी रुपये में गिरावट

पाकिस्तान में छिड़े राजनीतिक संग्राम में रुपया रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। इस वक्त एक डॉलर की कीमत 299 पाकिस्तानी रुपये हो चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान में विदेशों से आयात  सामानों की किल्लत हो सकती है। इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा। पाकिस्तानी जनता पहले से ही मुश्किलों से गुजर रही है।

हाइलाइट्स
1-राजनीतिक हिंसा के बीच पाकिस्तानी रुपया रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़का
2-पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 229 रुपये तक पहुंची
3-गरीब जनता पर फूट सकता है महंगाई का नया बम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के नेताओं की गिरफ्तारी से देश में राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है। पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान खान के समर्थकों का कब्जा है। इस्लामाबाद में  गंभीर हालात में सेना फ्लैग मार्च कर रही है। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सेना तैनात की गई है। इस बीच पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान का रुपया रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के आंकड़ों के अनुसार, इंटरबैंक बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 8.71 रुपये या 3% गिरकर 298.93 पर बंद हुआ।

पाकिस्तान को कर्ज मिलने में आएगी मुश्किल

रूपये की कीमत गिरने से पाकिस्तान को बाहरी कर्ज मिलने में परेशानी हो रही है। इससे पहले से लिए गए कर्ज को चुकाने में भी मुश्किलें आ रही हैं। पाकिस्तान के लिए आयात पहले से ज्यादा महंगा हो चुका है। इस कारण अप्रैल 2023 में पाकिस्तान को पिछले छह दशक में सबसे उच्च मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ा है। वित्तीय जानकारों का मानना है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक अशांति के कारण रुपये में गिरावट आ रही है।

एक डॉलर की कीमत 299 पाकिस्तानी रुपये

1 डॉलर की कीमत 300 पाकिस्तानी रुपया पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है। रुपये के मूल्य में गिरावट से पाकिस्तानी मुद्रा भंडार और ज्यादा कम हो गया है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते के मुकाबले .12 प्रतिशत गिरकर 4.46 बिलियन डॉलर हो गया है। अगर पाकिस्तानी रुपये की कीमत और ज्यादा घटती है तो विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा।

जनता पर फूट सकता है महंगाई बम

रुपये की कीमत गिरने से डॉलर की मांग और आपूर्ति में अंतर काफी बढ़ गया है। निर्यातकों ने अटकलों पर डॉलर की बिक्री बंद कर दी है। वहीं, दूसरी ओर आयातक डॉलर खरीदने को दौड़ते नजर आ रहे हैं। इंटरबैंक बाजार में विदेशी मुद्रा की मांग और आपूर्ति में इस अंतर ने रुपये की कीमत गिराई है। एक या दो दिनों में राजनीतिक स्थिति में सुधार होगा और करेंसी को मौजूदा स्तरों के आसपास स्थिर करने में मदद मिलेगी।

Attack On Pakistan Army After Imran Khan Arrest Video Viral
पाकिस्तानी सेना को राह चलते कूट रही गुस्साई अवाम, विश्वास न हो तो यह वीडियो देख लें

पाकिस्तान में सेना पर हमला

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना निशाने पर है। इमरान खान के समर्थक गिरफ्तारी के पीछे सेना का हाथ होने का दावा कर रहे हैं। यही कारण है कि पूरे पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। लोग सेना और पुलिस के जवानों की सरे राह पिटाई कर रहे हैं।

हाइलाइट्स
1-इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद निशाने पर पाकिस्तानी सेना
2-राह चलते सेना के जवानों को पीट रहे इमरान खान के समर्थक
3-सैन्य मुख्यालय और कोर कमांडर के घर पर हो चुके है हमला

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से हालात काफी खराब हैं। पूरे देश में पाकिस्तानी सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय समेत लाहौर में कोर कमांडर के घर पर हमले किए । देशभर के कई पुलिस थाने लूट लिये गये। इसके अलावा राह चलते लोग पुलिस और सैन्यकर्मियों पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं। हाल में ही  ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी में बैठे सेना के जवान को थप्पड़ मारता दिखता है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस की गाड़ी भीड़ के बीच जाते देखी जा सकती है। तभी एक आदमी तेजी से गाड़ी के पास आता है और ड्राइवर के बगल में बैठे हुए जवान को जोरदार थप्पड़ मारता है। इस घटना के बाद भीड़ काफी उग्र हो जाती है, लेकिन पुलिस की गाड़ी उनके बीच से तेजी से आगे बढ़ जाती है। पाक पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी।

लाहौर में कोर कमांडर के घर को लूटा

इमरान खान के समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर का घर  लूट लिया। समर्थकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षाकर्मी ड्यूटी छोड़ भाग गए। समर्थकों ने कमांडर के घर के अंदर घुसकर जमकर बवाल काटा। उन्होंने कोर कमांडर के घर की फ्रीज में रखा खाना लूटा, चिप्स, बिस्किट, सालन, और कोरमा के मजे लिए। मिठाइयों और स्ट्रॉबेरी घर ले गए। इसके अलावा कमांडर के घर के अहाते में रखा मोर भी लोग उठा ले गए। कुछ लोग तो कमांडर के घर के बाहर खड़ी विंटेज तोप  ले जाते दिखे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *