रूद्रप्रयाग वाहन दुर्घटना में मृतक संख्या 14,तेज गति और चालक को नींद पड़ी भारी
रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना में बड़ी खबर, सामने आई 14 मृतकों और घायलों की डिटेल, हेल्थ बुलेटिन भी जारी –
Rudraprayag Road Accident रुद्रप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास हुए टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायलों और मृतकों की सूची सामने आई है. ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के हैं. सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है. केंद्र के बाद राज्य की धामी सरकार ने भी सहायता राशि घोषित की है.
रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मृत्यु
रुद्रप्रयाग 15 जून 2024 : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में कुछ घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना का संज्ञान लिया है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए सहायता राशि घोषित की है.
रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना के बाद राज्य की धामी सरकार भी एक्टिव मोड में है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री धामी ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए. तब घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया. वहीं, दुर्घटना की गंभीरता देख मुख्यमंत्री धामी ने दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
शाम होते-होते रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना के मृतकों और घायलों की जानकारी सामने आई. साथ ही घायलों के नाम पते भी जिला प्रशासन ने जारी किए है. रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना में हताहत हुए लोग अधिकतर 22 से 30 साल के बीच के हैं.
हेल्थ बुलेटिन: वहीं एम्स ऋषिकेश से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना के कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. घायलों में से दो लोग ब्रोट डेड स्थिति में पाए गए. एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा सर्जन डॉक्टर रूबी कटारिया ने बताया कि शाम तक दोनों ब्रोट डेड लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य 5 घायलों के समुचित इलाज हेतु ट्रॉमा विभाग के सर्जन डॉक्टरों सहित एम्स के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम उपचार में जुटी है. सभी को शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं और लगभग सभी गंभीर स्थिति में हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में 22 वर्षीय छवि और 35 वर्षीय आदित्य के अलावा अन्य अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए अभी उनकी पहचान होनी शेष है.
राज्य सरकार ने की अनुग्रह राशि की घोषणा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.
जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में उपचार के लिए भर्ती घायलों का विवरण-
1-वदना शर्मा,( उम्र-30 ब्लॉक-ए नोएडा, उत्तर प्रदेश)
2-महिमा त्रिपाठी,( उम्र-23, उत्तर प्रदेश)
3-शुभम सिंह, (उम्र, 27, सेक्टर-51 नोएडा, उत्तर प्रदेश)
4-नमिता शर्मा, (उम्र 30, उत्तर प्रदेश)
5-लक्ष्य अग्रवाल, (उम्र 22, मथुरा, उत्तर प्रदेश)
6-अमित (पुत्र मनोहर सिंह, उम्र 27, मध्य प्रदेश)
7-शंशाक बिष्ट (पुत्र नरेंद्र बिष्ट, हल्द्वानी)
एयरलिफ्ट किए गए मरीजों का विवरणः
1-धमेंद्र कुमार उर्फ सैम (पुत्र मोहन राम, उम्र-23, दिल्ली कैंट
2-सौनिक, (उम्र 24, सोनीपत, हरियाणा)
3-आदित्य, (उम्र 25, मथुरा, उत्तर प्रदेश)
4-छवि (निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश)
5-अभिषेक, (पता अज्ञात)
6-देव, (उम्र 24, दिल्ली/उत्तर प्रदेश (उपचार के दौरान मौत)
1 मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
मृतकों की सूची:
1-स्मृति शर्मा,( उम्र-28, पुत्री राजेश कुमार, डी-1 मुर्धवा हाईटेक कॉलोनी, रेनुकूट, सोनभद्र उत्तर प्रदेश)
2-मोहनी पांडे, (उम्र- 27, पुत्री महेश प्रसाद पांडे, जगपुर प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश)
3-करन सिंह, (निवासी अलीगढ, यूपी (वाहन चालक)
4-निकिता भट्ट, (खटीमा, उत्तराखंड)
5-गुरुकीरत सिंह,( पता अज्ञात)
6-आकांक्षा, (झांसी, उत्तर प्रदेश)
7-स्मृति त्रिपाठी,( उत्तर प्रदेश)
8-अंजली श्रीवास्तव, (पता अज्ञात)
9-निकेत सुनील शर्मा, (पता अज्ञात)
10-बृजेश बिष्ट,( उत्तराखंड)
नोट: जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में 2 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
26 लोगों को बचाने नदी में उतरे दो मजदूर में से एक डूबा, दुर्घटना में 14 लोगों की गई जान –
दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने अलकनंदा नदी में छलांग लगाने वाले मजदूरों में एक मजदूर लापता है. लापता मजदूर अपने एक साथी के साथ पहाड़ी से गिरे टेंपो ट्रैवलर में सवार लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदा था, लेकिन लोगों की जान बचाने से पहले ही मजदूर नदी में डूब गया.
एक मजदूर जो यात्रियों को बचाने नदी में कूदा था, वो भी बह गया है. उसकी तलाश में सर्च टीम जुटी हुई है.
दरअसल,दुर्घटना रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास हुई. दुर्घटना स्थल पर रेलवे लाइन का काम चल रहा था. वहू काम कर रहे दो मजदूर नदी में गिरे यात्रियों को बचाने नदी में कूद पड़े. दोनों तैर कर नदी के दूसरे किनारे जाने लगे, लेकिन इस बीच एक मजदूर नदी के तेज बहाव में बह गया, जबकि एक ने नदी पार कर ली।
नदी में डूबे मजदूर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की एक टीम नदी बहे मजदूर की तलाश में जुटी हुई है. रेल परियोजना का कार्य कर रही मेघा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में कार्यरत नवलेश गुप्ता ने बताया कि सामने घटना का दृश्य देखा तो दौड़कर अलकनंदा नदी की ओर भागा. वाहन गिरने के बाद जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही थी. उफनदी अलकनंदा नदी को तैरकर घटना स्थल पर पहुंचा और घायलों की मदद की. वहीं बताया जा रहा है कि घटना का दृश्य देखने के बाद दो अन्य मजदूर भी अलकनंदा नदी को तैरकर दूसरी छोर पर जा रहे थे. इस दौरान बीच नदी में एक मजदूर बहकर अकलनंदा नदी में समा गया और दूसरा पार हो गया.
प्राथमिक तौर पर दुर्घटना का कारण ड्राइवर की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी लोग दिल्ली से चोपता जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही दुर्घटना हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी को सड़क दुघर्टना की जांच के आदेश दिए हैं.
TEMPO TRAVELLER FELL INTO THE DITCH
RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT
टेंपो ट्रैवलर नदी में गिरा
उत्तराखंड में सड़क हादसा
RUDRAPRAYAG TEMPO ACCIDENT
रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना में मृतक DEAD IN RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT रुद्रप्रयाग सड़क दुघर्टना में घायल RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT