ओवरलोड,थका चालक,टूटी सड़क : अल्मोड़ा दुर्घटना में मृतक संख्या 36,27 घायल

अल्मोड़ा सल्ट बस दुर्घटना में मौतें 36, रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने झेला पीपीपी मोड पर भारी विरोध
देहरादून 04 नवंबर 2024। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क दुघर्टना हुई है. पौड़ी गढ़वाल से चली एक यात्री बस रातभर की यात्रा कर गंतव्य पहुंचने के पहले ही सुबह आठ बजे करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की है. बताया जा रहा है कि 43 सीटर यात्री बस में 63 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस UK12PA0061 गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू)  की है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच करेंगें।

दिल्ली से रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों का लिया हालचाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर के राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की.

अल्मोड़ा दुर्घटना पर परिवहन विभाग ने गठित की कमेटी, रामनगर की प्रभारी एआरटीओ को किया निलंबित.

रामनगर हॉस्पिटल में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
रामनगर हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा.

अल्मोड़ा बस दुर्घटना पर राहुल गांधी ने जताया शोक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।

दुर्घटनास्थल पर हुई 28 यात्रियों की मौत, 8 ने रामनगर अस्पताल में तोड़ा दम
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या मौके पर 28 है. उपचार को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजे गए घायलों में से 8 उपचाराधीन लोगों की  मौत की सूचना है .

कुमाऊं कमिश्नर करेंगे अल्मोड़ा दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
अल्मोड़ा के सल्ट में हुए बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हो गए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल को दिए तेजी से आपदा राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस दुर्घटना पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ टीम ने भी घटना स्थल पहुंच रेस्क्यू और बचाव कार्य चलाया।

पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के संबंधित क्षेत्रों के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के अनुग्रह की घोषणा
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 36 लोग जान गंवा चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित करने को कहा हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

रामनगर से 2 घायल एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भेजे गए
अल्मोड़ा में सल्ट दुर्घटना के घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. डिग्री कॉलेज रामनगर के हैलीपैड से 2 गंभीर घायल एम्स ऋषिकेश को एयर लिफ्ट किये गये हैं.

अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में मृतकों और घायलों की विस्तृत सूची जारी की

बस दुर्घटना में मृतकों और घायलों की सूची अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जारी की है. सूचनानुसार सुबह 8: 45 मिनट पर अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत कूपी मोटर मार्ग में मार्चूला के पास गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस नंबर UK12 PA 0061 दुर्घटनाग्रस्त हुई.

अल्मोड़ा जिला प्रबंधन अधिकारी ने जारी की अल्मोड़ा बस दुर्घटना में मृतकों और घायलों की विस्तृत सूची (PHOTO-Almora District disaster Management Officer)

जिला आपदा प्रबंधन अल्मोड़ा की सूची के मुताबिक, बस में 63 लोग सवार थे. जिसमें 20 पुरुषों और  8 महिलाओं ने दुर्घटना स्थल पर ही जान गंवाई. इसके अलावा जिन 8 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा उनमें 6 पुरुष हैं और 2 महिलाएं शामिल हैं.

वहीं 27 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. उसमें 18 पुरुष और 9 महिलाएं हैं. घायलों में 4 और 8 साल की दो बच्ची भी शामिल हैं. दोनों का उपचार रामनगर उपजिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में पति-पत्नी और 37 वर्षीय पिता और 5 वर्षीय पुत्र भी शामिल है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मुख्यमंत्री धामी का विरोध: वहीं घायलों का हाल जानने रामनगर अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का लोगों का विरोध झेलना पड़ा. लोगों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ नारे लगाते हुए अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग की.

TAGGED:

ALMORA SALT BUS ACCIDENT UPDATE
ALMORA BUS ACCIDENT
BUS FALLS INTO DITCH IN SALT
अल्मोड़ा बस हादसा
ALMORA ACCIDENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *