वोट से मना किया तो एससी लड़की की सपा नेताओं ने ले ली जान
uttar pradeshmainpuriKarhal Byelection We Are Not Afraid Of Anyone We Vote For Lotus Strangulated To Death Know Incident Truth
हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे… लड़की ने कहा, कर दी हत्या, बिलखते मां-पिता से सुनिए करहल हत्याकांड का सच
Karhal By-Election Girl Murder Case: मैनपुरी की करहल सीट पर वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीट से इस्तीफे के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा की रणनीति के बाद इस सीट पर सपा की चुनौती बढ़ गई है।
करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच दलित लड़की की हुई हत्या
माता-पिता ने लगाया आरोप, सपा नेता ने वोटिंग को लेकर की वारदात
भाजपा ने कहा, आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई, नग्न अवस्था में मिली बॉडी
दिमाग को तेज बनाते हैं ये 5 काम, इन ब्रेन एक्सरसाइज से भूलने की आदत भी हो जाती है दूरKhabar
दिमाग को तेज बनाते हैं ये 5 काम, इन ब्रेन एक्सरसाइज से भूलने की आदत भी हो जाती है दूर
कपूर खानदान का वो एक्टर जिसे फिल्मों में कभी नहीं मिला लीड रोल, स्टार्स के परिवार में गुमनाम रह गया ये सिताराKhabar
कपूर खानदान का वो एक्टर जिसे फिल्मों में कभी नहीं मिला लीड रोल, स्टार्स के परिवार में गुमनाम रह गया ये सितारा
होम
देश
UP के करहल में लड़की ने कही BJP को वोट देने की बात, तो बोरे में मिली लाश
न्यूज़ फ्लैश
बिटकॉइन घोटाला मामले में गौरव मेहता के घर पहुंची ED और CBI की टीम
UP के करहल में लड़की ने कही BJP को वोट देने की बात, तो बोरे में मिली लाशKarhal By Election: मृतक लड़की के परिजनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी प्रशांत उस पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को आरोपी उसे घर से ले गया. पहले साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पढ़िए प्रमोद कुमार पांडे की रिपोर्ट
UP के करहल में लड़की ने कही BJP को वोट देने की बात, तो बोरे में मिली लाश
UP Bypoll: करहल में मृतक लड़की की मां.मैनपुरी:
उत्तर प्रदेश के करहल में चल रहे विधानसभा उपचुनाव (UP By Election 2024) के बीच दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी को वोट न देने की बात कहना एक दलित युवती को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आरोप है कि मैनपुरी में एक सपा समर्थक ने लड़की को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्यों कि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी.
बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर हत्या
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली दुर्गा पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. वही जब लड़की ने सकी बात से इनकार करते हुए सपा को वोट देने से मना कर दिया तो प्रशांत यादव अपने साथी के साथ मिलकर लड़की को उसके घर से ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि करहल में बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी.
बोरी में बंद कर पानी में फेंकी लाश
हत्या के बाद लड़की के शव को एक बोरी में बंद किया और उसे पानी में फेंक दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी प्रशांत उस पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को आरोपी उसे घर से ले गया. पहले साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक लड़की की मां
मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने कहा, “करहल की एक 23 साल की लड़की का शव आज सुबह मिला. उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और दूसरे का नाम मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके माता-पिता का बयान है कि उनकी बेटी को बीजेपी को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. आगे की जांच चल रही है.”
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दलित युवती की हत्या मामले ने माहौल को गरमा दिया है। करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आई है, दलित लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। करहल के भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने दलित युवती की हत्या का आरोप सपा पर लगाया है।
दो दिन पहले दी गई थी धमकी
करहल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती की बॉडी नग्न अवस्था में मिली है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।
सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी। उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया।
मां ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को पकड़ कर ले जाया गया। मेरी बेटी की हालत काफी खराब थी। उन्होंने कहा कि केवल इतनी सी बात थी कि चुनाव में वोट किसे देंगे। मृतक की मां ने कहा कि हमारी बेटी ने सपा नेताओं से कहा था, हम किसी से डरते नहीं। हम कमल में वोट देंगे और किसी को नहीं देंगे। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि तुम दुरगिया हो, चौरगिया बना देंगे। कल वोट डाल के देख लेना। पीड़ित मां ने कहा कि हमारी बेटी को मारकर फेंक दिया गया। मां का विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
पिता ने क्या कहा?
मृतका के पिता ने मीडिया से बातचीत में रोते हुए कहा कि आज से तीन दिन पहले हम अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे। उस दिन नेताजी बबलू ने कहा कि चाचा, वोट डालकर जाइएगा। मेरी बेटी ने कहा कि हम तो फूल में वोट देंगे। इस पर प्रशांत ने कहा कि साइकिल में वोट डालना। वरना, ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंगलवार को दोपहर 12-1 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर बेटी को जबरन बैठाकर ले जाया गया। इसके बाद हमने उसकी खोज शुरू की। रात तक बेटी नहीं लौटी।
अदाणी सोलर के साथ सौर उर्जा को अपनाएं और सिर्फ पैसे ही नहीं पर्यावरण को भी बचाएं
पिता ने कहा कि हम बबलू और प्रशांत के घर गए। उनसे बेटी के बारे में पूछा। उन्होंने पता नहीं होने की बात कही। वहां मैंने बेटी की चप्पल देखी। इस पर उन्होंने उसे खेत में फेंकने को कहा। हमारी खोज जारी रही। इस बीच उसका शव कजरा नदी के पास मिला। बेटी काफी बुरी हालत में थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई थी। पिता ने आरोपियों पर रेप का भी आरोप लगाया है।