सुधांशु त्रिवेदी
आपने उड़ता तीर क्यों लिया… सुधांशु त्रिवेदी ने आखिर ऐसा क्या बोला जो दिग्विजय और अमित शाह में हुई तकरार
Waqf Amendment Bill Parliament : राज्यसभा में इशरत जहां- गुजरात दंगे पर अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस
Waqf Bill Debates Rajya Sabha: भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी वक्फ बिल पर अपनी बातें रख ही रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने उनके बयान की आलोचना शुरू की.
राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी, दिग्विजय सिंह, अमित शाह.
गुरुवार रात वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में उस समय माहौल गरमा गया जब भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी अपनी बात रख रहे थे. भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी वक्फ बिल पर अपनी बातें रख ही रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने उनके बयान की आलोचना शुरू की. फिर सभापति से सुधांशु त्रिवेदी की बातों को एक्सपंज करने की मांग भी की गई. इसी दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और अमित शाह में तकरार शुरू हो गई. दिग्विजय सिंह ने सुधांशु की बात पर आपत्ति जताई, जिस पर अमित शाह ने पलटवार किया.
वक्फ बिल पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- हमारी सरकार ने पहली बार मुस्लिम समाज के अंदर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है. ताजमहल पर भी वक्फ ने दावा किया. तब सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा कि शाहजहां के समय का फरमान लेकर आइए जिसमें ताजमहल को वक्फ किया गया.
सुधांश ने तंज करते हुए कहा जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां भगवान है. बाकी आप सभी बुद्धिमान है.
इरशत जहां, अतीक, मुख्तार का जिक्र आने से गरमायी राज्यसभा
अपने संबोधन के दौरान ही सुधांशु त्रिवेदी ने इशरत जहां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के नाम लिए और कहा कि ये लोग आज इनके साथ हैं. सुधांशु त्रिवेदी की इस बात पर एनसीपी (शरद पवार) की सांसद फौजिया खान ने आपत्ति की और एक्सपंज करने की मांग की. फौजिया खान ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने पूरे मुस्लिम समाज को अपमानित करने वाला बयान दिया है. इसे एक्सपंज किया जाए.
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि फौजिया जी, आप पूरी बात सुनेंगी तो समझ आएगा कि किस कॉन्टेस्ट में बोले हैं. इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य भी आपत्ति जताने लगे. जिसपर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- आपने उड़ता तीर क्यों ले लिया?
अमित शाह ने संभाला मोर्चा
सुधांशु त्रिवेदी की बात पर अभी सभापति एनसीपी सांसद को समझा ही रहे थे कि गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया. अमित शाह ने कहा कि सुधांशु जी ने इंडी अलायंस को लेकर कहा है. उन्होंने कहा कि इशरत जहां, यही एनसीपी ने इशरत के घर जाकर इनाम भी दिया और शहीद बताया.
दूसरा अतीक अहमद किस पार्टी से जुड़ा था? इंडी अलायंस. तीसरा मुख्तार अंसारी, ये भी इंडी अलायंस. ये सारे नाम आपके इंडी अलायंस से जुड़े हुए थे.
याकूब मेमन और अब्दुल कलाम के जनाजे में कितने लोग गएः सुंधाशु
फिर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि याकूब मेमन के नमाज-ए-जनाजा में कितने लोग गए, कितने लोग अब्दुल कलाम के नमाज-ए-जनाजा में गए. एक सांसद तो ये कहते हैं कि अफजल की ज्यूडिशियल किलिंग हुई है.
26-11 में संघ का हाथ… दिग्विजय के बयान पर अमित ने मांगी सफाई
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे लेकर जो कहा गया है, उसकी निंदा करता हूं. इस पर अमित शाह ने कहा कि माइक चालू करा दीजिए और दिग्विजय सिंह जी कह दें कि उन्होंने नहीं कहा है कि 26-11 हमले में संघ का हाथ था.
अमित शाह के इस बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने ये बात नहीं कही है. मैं इस बात का खंडन करता हूं.
मेरा हौवा ऐसा कि हर जगह मैं ही दिखता हूंः अमित शाह
इसके बाद कांग्रेस नेता गुजरात दंगों पर पहुंच गए. दिग्विजय सिंह ने कहा गृह मंत्री जी बता दें कि गुजरात के दंगों के समय वे वहां के गृह मंत्री थे, उन लोगों की क्या भूमिका थी. इस पर अमित शाह ने करारा पटलवार करते हुए कहा कि जब दंगे हुए, उसके 18 महीने बाद गृह मंत्री बना था. इनको मेरा हौवा ऐसा है कि हर जगह मैं ही दिखाई देता हूं.
हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं… सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने रामप्रसाद बिस्मिल की पंक्तियों के साथ अपना भाषण खत्म किया. उन्होंने कहा- ‘मुलाजिम हमको मत कहिए बड़ा अफसोस होता है अदालत की अदब से हम यहां तशरीफ लाये हैं पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से कि हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं.’