छांगुर पीर बाबा गैंग की सताई
चॉकलेटी चेहरे, ‘लव जिहाद ब्रिगेड’, गायब लड़कियां और हवाला नेटवर्क…ऐसे बेनकाब हुआ छांगुर बाबा का सीक्रेट सिंडिकेट!
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सामने आए इंटरनेशनल धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच लगातार जारी है. यूपी एटीएस की तफ्तीश में सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब सिर्फ एक आरोपी नहीं, बल्कि एक ऐसे नेटवर्क का चेहरा बन गया है, जो वर्षों से सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की साजिश रचता रहा.
बलरामपुर के धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच लगातार जारी है. (Photo: ITG)
कुमार अभिषेक / आशीष श्रीवास्तव
लखनऊ,16 जुलाई 2025,उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सामने आए इंटरनेशनल धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच लगातार जारी है. यूपी एटीएस की तफ्तीश में सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब सिर्फ एक आरोपी नहीं, बल्कि एक ऐसे नेटवर्क का चेहरा बन गया है, जो वर्षों से सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने की साजिश रचता रहा. एटीएस की जांच में कई बड़े और चौंका देने वाले खुलासे सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा और उसके गुर्गे उन सभी के खिलाफ बलात्कार जैसे गंभीर फर्जी केस दर्ज करवा देते थे, जो उनकी खिलाफत करता था. उसकी स्थानीय पुलिस में बहुत मजबूत पकड़ थी. सूत्रों के मुताबिक, कई पुलिस अधिकारी उसके खेल में मोहरे बने हुए थे, जिनके नाम अब पुलिस की रडार पर हैं. छांगुर बाबा के पैसे और रसूख के आगे स्थानीय तंत्र खामोश रहता था.
‘लव जिहाद’ की ट्रेंड फौज, टारगेट पर हिंदू लडकियां
छांगुर बाबा के एक और खतरनाक मॉडल का खुलासा हुआ है. उसने एक ‘लव जिहाद ब्रिगेड’ तैयार की थी. इसमें चॉकलेटी चेहरे वाले मुस्लिम युवकों को शामिल किया गया था. उनको हिंदू बनाकर सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों को टारगेट करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. हर जिले में ऐसे लड़कों का नेटवर्क सक्रिय था. इस सिंडिकेट का सबसे खतरनाक सदस्य बदर सिद्दीकी के रूप में सामने आया है.
सिंडिकेट का सबसे खतरनाक सदस्य बदर सिद्दीकी
मेरठ का रहने वाला बदर सिद्दीकी सोशल मीडिया पर कई लड़कियों को शिकार बना चुका है. आशंका है कि दर्जनभर से ज्यादा लड़कियां गायब हैं. उन्हें दुबई और अन्य मिडल ईस्ट देशों में तस्करी के लिए भेज चुका है. छांगुर बाबा के चंगुल से निकली सोनू नामक पीड़िता ने बताया कि किस तरह लड़कियों को पहले प्यार में फंसाया जाता था, फिर उनसे धर्म परिवर्तन करवाया जाता और बाद में बेच दिया जाता.
पीड़िता सोनू की आपबीती से एटीएस को फायदा
सोनू की आपबीती ने एटीएस के सामने नए दरवाज़े खोल दिए हैं. इस बीच जांच में एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. छांगुर बाबा की करीबी नीतू उर्फ नसरीन गिरफ्तारी से पहले अपनी करोड़ों की जमीन को गिफ्ट डीड (हिबानामा) के जरिए ट्रांसफर करने की फिराक में थी. इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड गुलाम रब्बानी था. मौजूद दस्तावेजो से साफ है कि 16 जून को गुलाम रब्बानी ने कागजात तैयार करवाए थे.
विनय पांडे ने किया था सबसे पहले खुलासा
उस समय नसरीन पुलिस से छिपती फिर रही थी. इनका मकसद गिफ्ट डीड कराकर करोड़ों की संपत्ति को हवाला के जरिए दुबई भेजना था. लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरफ्तारी कर इस साजिश पर रोक दिया. इस पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में विनय पांडे नामक शख्स ने दावा किया कि पुलिस को छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क की जानकारी सबसे पहले उसने दी थी.
खुलासे के बाद अब आया राजनीतिक भूचाल
विनय पांडे ने कहा, ”मेरे पास पुख्ता सबूत थे. यही वजह थी कि एटीएस इतनी बड़ी कार्रवाई कर पाई. ये सिंडिकेट सिर्फ यूपी या हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है. इसके तार कई देशों से जुड़े हैं. ये कोई अकेले छांगुर बाबा की साजिश नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह है जो खतरनाक एजेंडा चला रहा है.” इस पूरे खुलासे के बाद अब राजनीतिक भूचाल भी आ गया है. राजनीतिक दलों द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
बंधक, बलात्कार और धर्म परिवर्तन… छांगुर बाबा गैंग की सताई पीड़िता ने खोले सारे राज, दरिंदगी में पुलिसकर्मी भी शामिल
Changur Baba Gang Torture: प्रेम जाल में हिंदू बच्ची फंसा उसका धर्म परिवर्तन कराने को छांगुर बाबा गैंग किस कदर टॉर्चर करता था, इसकी एक कहानी फरीदाबाद से आई है.
गिरफ्तार आमिर हुसैन व उसकी बहन नेहा खान और छांगुर
उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी आमिर हुसैन ने एक नाबालिग लड़की प्रेम जाल में फंसा दिल्ली में छांगुर बाबा से मिलवाई और धर्म परिवर्तन कराया.पीड़िता के अनुसार छांगुर बाबा ने उसे नमाज पढ़वाई, ताबीज दिया और उर्दू में लिखी पर्ची रोजाना पीने को कहा.आमिर हुसैन की बहन नेहा खान ने पीड़िता से रेप का वीडियो बना उसे ब्लैकमेल किया और बाद में धमकियां दीं.
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण में गिरफ्तार मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा अनावरण किया है. लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन ने उसे प्रेम जाल में फंसा दिल्ली में छांगुर बाबा से मिलवाया. जहां उससे नमाज कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन को बोला गया. मुजेसर थाना पुलिस ने मामले में आमिर हुसैन को पकड़ लिया है.
बहन के जरिए किया संपर्क
मुजेसर पुलिस के अनुसार संजय कालोनी की 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि उसका परिवार किराए पर रहता है. आमिर उनके घर के पास कालोनी में रहता था. उसकी बहन नेहा खान से वह साल 2023 में मिली. जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई.
निजामुद्दीन दरगाह पर बाबा से कराई मुलाकात
आमिर और उसका परिवार उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह ले गए. जहां उसे मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से मिलाया गया. छांगुर बाबा ने उसे धर्म मुसलमान बन शादी को कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए. उससे नमाज भी कराई गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो. फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना.
आमिर की बहन भी दरिंदगी में
आमिर पीड़िता को जून 2023 में अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और उससे रेप की कोशिश की. आमिर की बहन नेहा ने उसे पकड़ा और रेप का वीडियो बनाया. इसके बाद आमिर ने उसे ब्लैकमेल कर उससे कई बार रेप किया.
परिजनों ने दर्ज कराया मामला
14 मार्च साल 2024 में इस मामले का पता उसके परिवार के लोगों को लग गया. जिसके बाद बजरंग दल के साथ मिलकर युवती को आमिर के घर से बरामद किया. परिजनों ने मुजेसर थाना में आमिर हुसैन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया. जिसमें आमिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुजेसर पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान.
बहन ने भी किया ब्लैकमेल
आमिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा पीड़िता को उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी . पीड़िता पर आमिर हुसैन के पक्ष में बयान देने का दबाव डाला जाने लगा. इसके बाद 5 अप्रैल को नेहा खान पीड़िता को लेकर दिल्ली के नांगलोई लेकर आ गई और यहां पर 2 महीने उसको अपने साथ रखा. जहां पर दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान उसके पास मिलने आता था, और मजाक करता था.
दिल्ली पुलिस के जवान ने भी किया रेप
आमिर हुसैन का जीजा 2 महीने बाद नवाब खान पीड़िता को अपने घर ले गया. उसकी ड्यूटी उस समय रोहिणी थाने में थी. पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते तब वह उसके साथ रेप करता. किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने बाद नेहा खान और नवाब ने दिल्ली के नांगलोई , कमरुदीन नगर में अकेले रूम पर रखा था. जहां पर उसने पीड़िता का नाम आयत खान बताया गया था.
कलमा-नमाज सुनाने पर ही मिलता था खाना
नेहा हिंदी में उर्दू कलमा और नमाज की आयतें लिख कर देती थी. कहती जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुनाएगी तब कुछ खाने को दूंगी. याद न करने पर मारती और अपने साथ नमाज पढ़वाती थी. नवाब खान अकेले में भी कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवा और शराब पीकर रेप करता था.
तभी 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे डरा धमका आमिर के पक्ष में बयान कराए. इससे 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई.
बेल के बाद आमिर हुसैन करने लगा परेशान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर को पोस्को के मामले में बेल मिलने के बाद पीड़िता अपने घर आ गई . लेकिन आमिर हुसैन फिर से बार-बार उसको मिलने बुलाने लगा. फिर से उसे फोटो-और विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. तब पीड़िता के परिजनों ने दोबारा से मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा कर दिया.
आमिर हुसैन और उसकी बहन को दिल्ली से पकड़ा
पुलिस ने आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान को दिल्ली से पकड़ लिया है. आमिर हुसैन उत्तर प्रदेश के बदांयु, थाना बिनावर के ददमई गांव का रहने वाला है. अभी दिल्ली द्वारका थाना छावला की गोला डेरी के झंकार रोड किनारे मकान में रहता था. पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसीपी मुजेसर विवेक कुंडू ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती ने छान्गुर बाबा और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी नवाब पर भी आरोप लगाए है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
