एमडीडीए सचिव और डीएम उत्तरकाशी समेत 17 आईएएस-पीसीएस स्थानांतरित
उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, एमडीडीए सचिव व उत्तरकाशी के जिलाधिकारी बदले गए
IAS And PCS officers Transfer in Uttarakhand उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इस बार 6 आईएएस अधिकारी जबकि 11 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है. खास बात ये है कि इस सूची में कई अधिकारियों को बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियो को वापस लिया गया है.
देहरादून 30 जनवरी 2024 ।: उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां दी गई है. इसमें खास तौर पर उत्तरकाशी जिले में जिलाधिकारी रहे अभिषेक रुहेला को हटाया गया है. उनकी जगह अब मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र कांडपाल से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को हटाते हुए निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. रवनीत चीमा को अब अपर सचिव श्रम और कृषि से हटाकर अपर सचिव पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, विशाल मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर से हटाते हुए मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के लिए भेजा गया है. उधर, अब तक मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी देखने वाले आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है.
पीसीएस अधिकारियों के तबादले: इसी तरह 11 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. जबकि एक स्थानापन्न डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है. पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से हटाकर अब अपर आयुक्त आबकारी दिया गया है. जय भारत सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है.
पंकज कुमार उपाध्याय को कुमाऊं मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक बनाया गया है. युक्त मिश्रा को उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग जिम्मेदारी मिली है. कौस्तुभ मिश्र को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त सुधार दिया गया. अब्ज प्रसाद वाजपेयी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है.
पीसीएस रिचा सिंह को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी भेजा गया. कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया. तुषार सैनी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाए गए हैं. कुमकुम जोशी डिप्टी कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी पर लाए गए हैं. वहीं, पीसीएस चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली भेजा गया है. भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया.
TAGGED:IAS And PCS officers Transferred,
uttarkashi DM Transfer, secretary madda
उत्तरकाशी के डीएम बदले, सचिव एमडीडीए
उत्तराखंड में अफसरों के तबादले,