मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 1905 कर्मी पकड़ा गया रिश्वत लेने में

‘भ्रष्टाचार ‘ निवारण हेल्पलाइन में ही करप्शन! कर्मचारी ने शिकायत निपटाने के बदले मांगे पैसे, राजपुर पुलिस ने धरा

देहरादून में राजपुर पुलिस ने 1905 पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारी समेत अन्य व्यक्ति पकड़ा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने सहयोगी के जरिए शिकायतकर्ता से शिकायत निपटाने के लिए पैसों की मांग की थी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
देहरादून 20 सितंबर 2024: 1905 पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारी के पोर्टल पर ( 1905 पोर्टल) शिकायत निस्तारित करने के बदले पैसों की मांग करने में थाना राजपुर पुलिस ने कर्मचारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

Uttarakhand CM Helpline Contract Worker Arrested Along With His Colleague For Demanding Bribe From Complainant
सीएम हेल्पलाइन का संविदा कर्मी साथी समेत गिरफ्तार, शिकायतकर्ता से मांगी थी 2500 रुपये रिश्वत
पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्हें शैलेंद्र गुसाईं नाम के व्यक्ति ने खुद को सीएम हेल्पलाइन का कर्मचारी बताते हुए कॉल की। कहा कि उनकी शिकायत का निस्तारण हो जाएगा लेकिन इसके लिए 2500 रुपये देने होंगे।

रिश्वत

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के संविदा कर्मचारी को पुलिस उसके साथी समेत ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति की शिकायत का निस्तारण करने के लिए यह रकम मांग रहे थे। इसके लिए संविदा कर्मचारी ने अपने खाते का क्यूआर कोड भी पीड़ित तक पहुंचाया था। राजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को मिली एक गोपनीय शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच को एसओजी को जिम्मेदारी दी गई थी। पता चला कि मनोज ठकराल हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। लेकिन, रेस्टोरेंट संचालक ने मनोज का तय वेतन नहीं दिया। इस पर उन्होंने श्रमायुक्त कार्यालय रुड़की में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई न होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर भी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद उन्हें शैलेंद्र गुसाईं नाम के व्यक्ति ने खुद को सीएम हेल्पलाइन का कर्मचारी बताते हुए कॉल की। उसने कहा कि उनकी शिकायत का निस्तारण हो जाएगा लेकिन इसके लिए 2500 रुपये देने होंगे।

शैलेंद्र ने मनोज ठकराल को व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भी भेज दिया। एसओजी ने गोपनीय जांच के आधार पर पाया कि यह क्यूआर कोड शैलेंद्र का नहीं बल्कि किसी और के खाते का है। इसके बाद सच्चाई सामने आई कि क्यूआर कोड शुभम आनंद नाम के युवक का है। शुभम आनंद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में संविदा पर तैनात है। उसी ने शैलेंद्र गुसाईं को मनोज ठकराल का मोबाइल नंबर भेजा था। ताकि वह उससे बात कर रिश्वत मांग सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर आदित्य सैनी की तहरीर के आधार पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जानकारी कर रही है कि कहीं किसी अन्य व्यक्ति के साथ तो इस तरह की ठगी नहीं हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

10500 रुपये है शुभम का वेतन
शुभम आनंद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में गत छह महीने से काम रहा है। वह इस वक्त कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर है। उसका वेतन 10500 रुपये प्रति माह है। शुभम आनंद माउंट व्यू कॉलोनी आईटी पार्क का रहने वाला है। जबकि, उसका साथी शैलेंद्र गुसाईं कैनाल रोड, गुमानीवाला, ऋषिकेश का रहने वाला है। वह इस वक्त टूर एंड ट्रैवल व प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपियों ने कुछ समय पहले इस तरह की योजना बनाई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपील की है कि यदि किसी ने इस प्रकार से रिश्वत दी है तो वह भी पुलिस को शिकायत कर सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने किया अनावरण    : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपित शुभम आनंद के i leads कंपनी के माध्यम से पिछले 06 महीने से 1905 शिकायत पोर्टल में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (CCE) के पद पर संविदा पर तैनात होने की जानकारी मिली जो प्रतिमाह 10500 रुपए वेतन प्राप्त करता है. शैलेंद्र गुसाई उसका पुराना जानकार है, जो टूर एंड ट्रेवल एव प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है.

TAGGED:

1905 पोर्टल पर शिकायत
MONEY DEMANDED TO SETTLE COMPLAINT
रिश्वत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
1905 PORTAL EMPLOYEE ARRESTED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *