एशियन गेम्स नवां दिन: भारत को सात पदक और, कुल पदक 60

एशियाड के 9वें दिन भारत ने जीते 7 मेडल:तेजस्विन डेकाथलॉन के टॉप पर; 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हुआ

हांगझोऊ 02 अक्टूबर। भारतीय खिलाड़ियों ने 19वें एशियन गेम्स के नौवें दिन दमदार प्रदर्शन किया। सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते। इनमें से 5 मेडल एथलीट्स ने दिलाए।

चीन के हांगझोउ में सोमवार का खेल समाप्त होने तक तेजस्विन शंकर 4260 अंक के साथ डेकॉथलॉन के टॉप पर हैं। इससे पहले, 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का ब्रॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर में बदला गया, क्योंकि श्रीलंकाई टीम डिस्क्वॉलिफाई हो गई।

सुबह स्केटर्स ने 2 ब्रॉन्ज दिलाए। उसके बाद दोपहर होते-होते टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मिला। फिर शाम में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हुए।

नौवें दिन के मेडल

स्केटिंग : भारत को 2 ब्रॉन्ज स्केटिंग के 3000 मीटर रिले में 4:34.861 समय के साथ विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज जीता। इसके बाद मेंस टीम ने भी रिले इवेंट में 4:10.128 समय के साथ ब्राॅन्ज अपने नाम किया।
टेबल टेनिस: सुतीर्था-अयहिका ने दिलाया ब्राॅन्ज सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया के पेयर के खिलाफ 7 गेम में 11-7,8-11,11-7,8-11,9-11,11-5,2-11 के स्कोर के साथ 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत को ब्राॅन्ज मिला।
3000 मीटर स्टीपलचेज: भारत को एक ही इवेंट में 2 मेडल विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भारत के लिए पारुल चौधरी ने सिल्वर और प्रीति ने ब्रॉन्ज जीता। पारुल ने 9 मिनट 27.63 सेकेंड में दौड़ पूरी की। प्रीति ने 9 मिनट 43.32 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज ने जीता। पहले स्थान पर बहरीन की यावी विनफ्रेड म्यूटाइल रही, जिन्होंने 9 मिनट 18.28 सेकंड में रेस पूरी की।
एथलेटिक्स: विमेंस लॉन्ग जंप में सोजन ने सिल्वर जीता विमेंस लॉन्ग जंप में 6.63 मीटर की जंप के साथ भारत की एंसी सोजन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह सोजन का पर्सनल बेस्ट भी था।
एथलेटिक्स: मिक्स्ड रीले टीम को सिल्वर ​भारत के ​​​​​​मुहम्मद अनस, जिस्ना मैथ्यू, ऐश्वर्या मिश्रा, सोनिया बैश्य, मुहम्मद अजमल ने मिक्स्ड रीले में ब्रॉन्ज जीता। टीम ने 3 मिनट 14.34 सेकंड में रेस फिनिश की। भारतीय चौकड़ी रेस में तीसरे स्थान पर रही, लेकिन दूसरा स्थान हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम डिस्क्वालिफाई हो गई। इस वजह से भारत का ब्रॉन्ज मेडल सिल्वर में बदल गया।​​​​​​

अन्य खेलों के रिजल्ट…

हॉकी – भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल में पहुंची

हॉकी में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला और 12-0 से एकतरफा जीत हासिल की। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 3-3 गोल दागे। वहीं, अभिषेक ने दो गोल किए। अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, निलाकांता शर्मा और गुरजंत सिंह ने 1-1 गोल स्कोर किया।

भारतीय मेंस हॉकी टीम एशियाड में अजेय है। टीम ने ग्रुप के सभी मुकाबले जीते।

आर्चरी: भारत ने सभी चार कंपाउंड इवेंट में प्री क्वार्टरफाइनल जीता

भारत के खिलाड़ियो ने सभी 4 मेंस और विमेंस कंपाउंड इवेंट में प्री क्वार्टरफाइनल नाॅकआउट मुकाबले जीते।

अभिषेक वर्मा ने बेलाल अयमान अलावादी (साउदी अरब) को 147-139 से हराया, ओजस देवताले ने अहमद अलशट्टी (कुवैत) को 148-138 से हराया, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने श्रीलंका की अनुराधा करुणारत्ने को 145-132 से हराया और अदिति गोपीचंद स्वामी ने नेपाल की इमयुंग राय को 149-137 से हराया।

एथलेटिक्स (विमेंस 400मीटर हर्डल्स): विथ्या रामराज ने पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की

विमेंस 400 मीटर हर्डल्स में विथ्या रामराज ने 1984 में पीटी उषा के 400 मीटर हर्डल्स के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की। विथ्या रामराज ने पहली हीट में टाॅप पर फिनीश किया। उन्होंने 55.42 सेकंड्स में रेस पूरी की। इसी समय के साथ पीटी उषा ने लाॅस एंजल्स ओलिंपिक में नेशनल रिकाॅर्ड सेट किया था।

बैडमिंटन: सिंगल्स और डबल्स में नाॅकआउट मुकाबले जीते
मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 में किदांबी श्रीकांत ने वियतनाम के ड्युक फेट वी को 2-0 से हराया। किदांबी ने 21-10, 21-9 के सेट से मैच अपने नाम किया।मेंस डबल्स के राउंड ऑफ 32 में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत हासिल की। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के हिन लॉन्ग-चुन वाई को 2-0 (21-11, 21-16) से हराया।

मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 32 में साई प्रतीक और तनीशा क्रेस्टो की जोड़ी जीत गई है। उन्होने मकाओ,चीन के पेयर को 2-0 से शिकस्त दी।

मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 32 में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी मैच पूरा नहीं कर सकी। रोहन कपूर के बीमार होने के कारण रिटायर हो गए इस वजह से मलेशिया की टीम को वॉकओवर दे दिया गया।

मेंस डबल्स के राउंड ऑफ 32 में अर्जुन रामचंद्रन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा। इस वजह से जापानी पेयर को वॉकओवर मिल गया।

एथलेटिक्स: 200 मीटर में नहीं आया मेडल
मेंस की 200 मीटर फाइनल रेस में भारत के अमलान बोर्गोहेन 20.98 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि जापान के कोकी उयामा ने गोल्ड मेडल जीता।

कबड्डी: भारतीय विमेंस टीम और चाईना ताइपे के बीच टाई
विमेंस कबड्डी के ग्रुप मैच में भारत ने चाइनीज ताइपे के साथ ड्रॉ खेला। समय समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर 34-34 था।

 

कैनोइंग: भारत को नहीं मिला मेडल
भारत आज कैनोइंग में मेडल नहीं जीत सका।भारत मेंस कैनो डबल 500 मीटर में आठवें स्थान पर रहा। इस इवेंट में कजाकिस्तान को जीत मिली। वहीं, जापान ने 0.227 के मामूली अंतर से सिल्वर मेडल जीता।

स्क्वाॅश: मिक्स्ड डबल्स में भारत को जीत
स्क्वाॅश के मिक्स्ड डबल्स के ग्रुप मुकाबले में अनाहत और अभय की जोड़ी ने थाईलैंड को 2-0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *