सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की दून में दो अरब की भूमि अटैच
ED Attaches Land Worth Crores Of Saharanpur Mining Mafia Haji Iqbal
Dehradun: सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की करोड़ों की जमीन ED ने की अटैच, पढ़ें क्या है पूरा मामला
देहरादून 21 सितंबर। हाजी इकबाल के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी सहारनपुर व अन्य जगहों पर चल रहे हैं। पिछले दिनों खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की थी।
खनन माफिया पर ईडी की कार्रवाई
सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देहरादून स्थित करोड़ों की संपत्ति अटैच की है। मसूरी डायवर्जन स्थित इस जमीन की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो दिन पूर्व ईडी की लखनऊ शाखा के अधिकारियों ने संपत्ति को अटैच कर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है।
हाजी इकबाल के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी सहारनपुर व अन्य जगहों पर चल रहे हैं। पिछले दिनों खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की थी। सूत्रों के मुताबिक, इकबाल के खिलाफ तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद पता चला था कि उसकी एक जमीन देहरादून में मसूरी डायवर्जन पर भी स्थित है। इस जमीन को उसने करीब डेढ़ दशक पहले खरीदा था।
हैवानियत: बहू को गर्म तवे से जलाते थे ससुरालीजन, चिल्लाती तो मुंह में ठूंस देते थे कपड़ा, नहीं देते थे खाना
महिला को गर्म तवे से दागने, मारने-पीटने, खाना न देने और कैद करके रखने की आरोपी सास और ननद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ की जांच में खुलासा: फर्जी आईडी पर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 300 से ज्याद सिम कार्ड जारी
प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मंगलवार को ईडी की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। लखनऊ के चार अधिकारियों ने जमीन की पैमाइश कराने के बाद इस पर अटैचमेंट का बोर्ड लगा दिया।
अब इस संपत्ति को सरकार में संबद्ध कर दिया गया है। हाजी इकबाल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से एमएलसी रह चुके हैं। इकबाल के खिलाफ मिर्जापुर (सहारनपुर) में कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर दुष्कर्म का मामला भी चल रहा है।
देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा: एक महिला की घिनौनी करतूत आई सामने, ये सामग्री देख हैरान हुई पुलिस
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं झनकईया पुलिस ने राजीवनगर की कपूर कालोनी में छापा मारकर देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को धर दबोचा।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। साथ ही उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के परिवार के कई सदस्यों पर भी शिकंजा कसा है। हाजी को हिस्ट्रीशीटर भी घोषित किया गया है।