कन्हैयालाल पर खंजरों से 22 वार,तालिबानी राज्य बनने को हैं राजस्थान?

‘तालिबानी’ राज्य बनने की राह पर है राजस्थान: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने राजस्थान के उदयपुर में दो व्यक्तियों द्वारा एक दर्जी की गला काटने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला किया और दावा किया कि उसके शासन में मरूधर प्रदेश ‘‘तालिबानी’’ राज्य बनने की राह पर है।ज्ञात हो कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने को ऐसा किया।

 

Kanhaiya Lal Post Mortem Report कन्हैयालाल की बॉडी पर 26 बार खंजर से किया गया वार:पोस्टमार्टम रिपोर्ट

कन्हैयालाल के शरीर पर 26 घाव के निशाने मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के डॉक्टर ने बताया कि खंजर से कन्हैयालाल पर 26 जगह वार किए गए थे। 8-10 घाव कन्हैयालाल की गर्दन के पास मिले। बाकी घाव शरीर के अन्य हिस्सों में मिले हैं।

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बार धारदार हथियार से हमला करने की बात पुष्ट हुई है। सूत्रों के मुताबिक कन्हैयालाल के शरीर पर 26 घाव के निशाने मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि खंजर से कन्हैयालाल के शरीर पर 26 जगह वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि 8-10 घाव कन्हैयालाल की गर्दन के पास मिले हैं। बाकी घार शरीर के अन्य हिस्सों में मिले हैं। पोस्टमार्टम करने वाली टीम का मानना है कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि तीन डॉक्टरों की टीम ने कन्हैयालाल की बॉडी का पोस्टमार्टम किया है। करीब एक घंटे तक हुए पोस्टमार्टम में साफ हो गया है कि धारदार नुकीले हथियार से कन्हैयालाल पर हमला किया गया।स्ट््ट्ट्््ट््ट्ट््ट््ट्ट्््ट््ट्ट्ट््ट्ट्््ट््ट्ट््ट््ट्र्स््स्स्््स््स्स््स््स्स्््स््स्स्स््स्स्््स््स्स््स््स्स््

बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उदयपुर हत्याकांड को आंतकवादी हमला करार दे दिया है। इतना ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऐसी घटनाओं के पीछे गहलोत सरकार के मिले होने तक की बात कह दी। राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार पिछले तीन सालों में राजस्थान की सरकार ने जिस तरह की कार्रवाई की है। पूरी सरकार इस आंतकी हमले के लिए जिम्मेदार है।

राठौड़ ने आगे कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बार बार राजस्थान में ऐसी घटनाएं हो रही है। आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे है और राजस्थान की सरकार ने डायरेक्टली और इनडायरेक्टली ने इनको प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक के बाद एक राजस्थान सरकार की ओर से जो फैसले हुए हैं, तो साफ तुष्टिकरण दिखाते हैं। एस संप्रदाय के प्रति नरमी और दूसरे के तरफ सख्ती। आप इसी से समझ सकते हैं कि उदयपुर की इस घटनाक्रम में पहले गिरफ्तारी कन्हैयालाल की हुई। कन्हैयालाल पुलिस से सुरक्षा मांगता रहा, लेकिन उस पर प्रेशर बनाया गया कि वो समझौता कर ले।

अंतिम यात्रा में दोषियों को फांसी देने की मांग

दर्जी कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार के मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए देखे गए। पुलिस भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने को तैयार है। घर से कन्हैयालाल का शव अंतिम संस्कार के लिए निकलते वक्त उनकी पत्नी यशोदा चित्कार मारकर रोने लगीं।

कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा ने बताया कि 10-15 दिनों से धमकी दिया जा रहा था। मार देंगे-काट देंगे की धमकी लगातार मिल रही थी। धमकी देने वाले घर और दुकान दोनों जगह आते थे। उन्होंने बातया कि धमकी देने वाले ज्यादातर दुकान पर ही आते थे। फोन पर भी धमकी देते थे। एक बार दुकान पर क औरत और जेंट्स मुस्लिम लिवास में भी धमकी देने आए थे। यशोदा ने बताया कि कन्हैयालाल ज्यादा बातें घर में जिक्र नहीं करते थे। एक बार घर पर एक जेंट्स आया और धमकी देकर गया कि मार देंगे-काट देंगे।

कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि अशोक गहलोत जी और पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारे पति को मारने वाले को मारो। तभी ये लोग सुधरेंगे। पुलिस वाले से कंप्लेन के बाद उन्होंने दुकान खोली थी। दुकान पर दो लोग राजीव और ईश्वर जी काम करते थे। परिवार में कन्हैयालाल अकेले कमाने वाले थे। परिवार में ननद, सास और बच्चे हैं। दोनों बच्चे अभी पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 21-22 साल हो गए हैं। कन्हैयालाल पिछले 10 साल से दुकान चला रहे थे।

कन्हैयालाल का शव निकलने के दौरान उनकी पत्नी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा। कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने कहा, ‘आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा।’ कन्हैयालाल की भांजी ने कहा कि हमारे घर से मामा को आज मारा गया, कल किसी और के घर से मारा जाएगा। इसलिए आरोपितों को हर हाल में फांसी होनी चाहिए। एक अन्य परिजन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि अगर आरोपितों को तत्काल सख्त सजा नहीं मिली तो लोगों की हिम्मत बढ़ जाएगी। आरोपितों को ऐसी सजा दी जाए जिसके बाद किसी की हिम्मत न हो कि वह ऐसा करेे। राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आरोपितों को सख्त सजा की मांग की है।’

कन्हैयालाल की हत्या पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई। इसे लेकर लोग आक्रोशित हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए मुख्यमंत्री अपना दौरा रद्द कर जयपुर रवाना हो गए। मामले में अंतर्राष्ट्रीय साजिश का एंगल सामने आने पर गहलोत ने कहा, ‘क्या कोई प्लान और साजिश थी? यह किसके साथ जुड़ा हुआ है? अंतर्राष्ट्रीय साजिश क्या थी? ये सारी बातें सामने आएंगी। इनके पीछे कुछ असामाजिक तत्व हैं। इस एंगल से भी मामले की जांच चल रही है।’

कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात है। राजस्थान में एहतियातन उन सात पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जहां 24 घंटे को मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है।

त्र्न्क्त्स्सेेे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने राजस्थान के उदयपुर में दो व्यक्तियों द्वारा एक दर्जी की कथित तौर पर गला काटने की घटना पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला किया और दावा किया कि उसके शासन में मरूधर प्रदेश ‘‘तालिबानी’’ राज्य बनने की राह पर है।
ज्ञात हो कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया।

घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है।

कथित रूप से दिन दहाड़े हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शख्स ने ऑनलाइन वीडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस राज में तालिबानी स्टेट बनने की राह पर राजस्थान। कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण ने जेहादियों का दुस्साहस इतना बढ़ा दिया है कि वे खुलेआम हिंदुओं की हत्याएं कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को धमकी दे रहे हैं। यह अराजकता गहलोत सरकार द्वारा मजहब विशेष के उपद्रवियों को ढील देने का परिणाम है।’’

उन्होंने इस ‘‘नृशंस घटना’’ के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा और टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।’’

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि एक सीधे-सादे नागरिक की बर्बरता से हत्या और आरोपियों द्वारा वीडियो बनाकर अपराध स्वीकारना बताता है कि तुष्टिकरण सीमाएं लांघ जाए तो वातावरण खूनी वैमनस्य का शिकार हो जाता है।

उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत को अनदेखा किया, जिसका वीभत्स परिणाम सामने है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वारदात सभ्य समाज को भयग्रस्त करने की साजिश का हिस्सा है। गहलोत जी सपाटबयानी कर पल्ला नहीं झाड़ सकते। उनकी जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना और उन कारणों पर रोक लगाना जिनसे इस तर्ज के अपराध और अपराधी पनप रहे हैं। अपनी एकांगी नीतियों की वजह से राज्य सरकार वैसे भी कटघरे में खड़ी है।’’

घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के सदस्य भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस हत्या दर्शाती है कि अशोक गहलोत के शासन में जंगल राज है। यह तभी होता है जब सरकार तुष्टिकरण को शासन का एक मॉडल बना लेती है। यह स्थिति निंदनीय है।’’

एक वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी धमकी देते हुए कहा कि ‘‘यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा’’।

उसने परोक्ष रूप से नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया जिन्हें पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी के मामले में भाजपा से निलंबित किया गया था।

दर्जी कन्हैया लाल को सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां डालने के मामले में स्थानीय पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *