लंदन में भगवान जगन्नाथ के मंदिर को ढाई अरब देने वाला व्यवसाई उडिया,500 बच्चियां भी पढ़ाता है

जानिए कौन है भारत का वो कारोबारी, जिसने UK में मंदिर बनाने के लिए दान कर दिए ₹250 करोड़: 500 गरीब बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई का भी उठाया है जिम्मा

बिश्वनाथ पटनायक जगन्नाथ मंदिर

बिश्वनाथ पटनायक ने जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए ₹250 करोड़ दान किए (फोटो साभार: Kolkata Tribune)

ब्रिटेन में रहने वाले भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। यहाँ जल्द ही जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया जाएगा। भारतीय बिजनेसमैन बिश्वनाथ पटनायक (Biswanath Patnaik) ने ब्रिटेन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण के लिए करीब 250 करोड़ रुपए का दान दिया है। इस मंदिर के निर्माण में यूके की संस्था श्री जगन्नाथ सोसायटी महत्वपूर्ण रोल निभा रही है। इंग्लैंड में चैरिटी कमीशन में पंजीकृत श्री जगन्नाथ सोसायटी (एसजेएस) यूके ने अक्षय तृतीया के मौके पर ब्रिटेन में आयोजित पहले जगन्नाथ सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की थी।

जगन्नाथ सोसायटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इससे जुड़ी कई जानकारी साझा की है। अगले साल के अंत तक मंदिर का पहला चरण पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में ‘श्री जगन्नाथ मंदिर’ के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 250 करोड़ रुपए में से 70 करोड़ रुपए अलग रखे गए हैं। चैरिटी ने एक बयान में कहा कि एक उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली गई है। पटनायक का कहना है, “यह भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद है कि हम मंदिर के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने में कामयाब रहे हैं और मैं दान देने में सक्षम रहा। हम इसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे।”

 

 

कौन हैं विश्वनाथ पटनायक

ओडिशा के रहने वाले बिश्वनाथ पटनायक एक सफल बिजनेसमैन हैं। पटनायक ‘फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। वह नवीकरणीय, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), हाइड्रोजन लोकोमोटिव आदि में निवेश करते हैं। उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से एमबीए और कानून की डिग्री ली है। कई वर्षों तक बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के बाद पटनायक ने 2009 में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था। पटनायक ने हाल ही में ओडिशा में ईवी-हाइड्रोजन ट्रक और वाणिज्यिक भारी वाहन विनिर्माण संयंत्र में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना साझा की।

पटनायक का निवेश हेल्थकेयर, फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर दुबई में गोल्ड रिफाइनरी और बुलियन ट्रेडिंग तक के विविध पोर्टफोलियो में है। वह धार्मिक कामों में भी काफी सक्रिय रहते हैं। बिश्वनाथ पटनायक इससे पहले भी कई चैरिटेबल ट्रस्ट को दान दे चुके हैं। उन्होंने यूनेस्को में भी दान दिया है। इसके अलावा पटनायक ने 500 गरीब बच्चियों को पढ़ाने का फैसला भी किया है।

TOPICS:Hindu Temple ओडिशा ब्रिटेन मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *