फसलों की 35 नई प्रजातियां देश को समर्पित, हासिल करने का ये है सही तरीके

किसानों को तोहफा:PM मोदी ने किसानों को दीं 35 नई फसलों की वैरायटी, यहां जानें इनकी खासियतें और इन्हें लेने का तरीका

नई दिल्ली28 सितंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों को 35 नई फसलों की वैरायटी का तोहफा दिया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने विशेष गुणों वालीं फसलों की ये किस्म तैयार की हैं। इन किस्मों की मदद से किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

किस फसल की कितनी वैरायटी मिलीं

फसल वैरायटी
कुटु 1
किनोवा 1
वाकला 1
विंग्ड बीन 1
बाजरा 2
चना 2
अरहर 2
सरसों 2
सोयाबीन 3
मक्का 3
ज्वार 3
गेहूं 6
धान 8

क्या हैं इनकी विशेषताएं?

इन नई किस्म का इस्तेमाल फसल की पैदावार बढ़ाने में भी किया जाएगा। 35 नई फसलों की वैरायटी उच्च पोषण तत्वों से भरपूर और रोगरोधी है। इसमें सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए चने, अरहर और सोयाबीन की किस्म रहेगी। जलवायु अनुकूल धान, अधिक प्रोटीन वाले गेंहू, बाजरा, मक्का और चना भी इसमें शामिल हैं। बाकला और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए नई किस्म विकसित की गई हैं।

PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कृषि कार्यक्रम (Agriculture programme) के दौरान 35 नई फसलों की वैरायटी देश को समर्पित की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश के कृषि जगत (Agriculture Programme) को खास तोहफा दिया है. आज PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर प्रोग्राम को आयोजित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 35 नई फसलों की वैरायटी (35 crop varieties) को समर्पित किया. पीएम मोदी ने इस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जिस फसल की जुताई जितनी गहरी होगी, उस फसल की पैदावार उतनी ही बढ़िया होगी.’ इसके अलावा PM Modi ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का लोकार्पण भी किया.

35 नई फसलों की वैरायटी

बता दें PM Modi ने इस कृषि कार्यक्रम (Agriculture programme) के बारे में जानकारी लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के जरिए दी थी. कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की और बता कि इन नई फसलों की वैरायटी को ICAR ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है. नई फसलों से जलवायु परिवर्तन और कुपोषण (climate change and malnutrition) के प्रभाव को जल्द से जल्द कम किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार अरहर की पैदावार बढ़ाने को लेकर काम हुआ. वहीं जल्द ही पकने वाले चावल की नई फसल भी इस लिस्ट में शामिल की जाएगी. इसके अलावा बाजरा, मक्का, कुट्टू जैसी फसलों की अलग वैरायटी इन 35 नई फसलों की लिस्ट में शामिल है.

किसानों की जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता- PM
PM Modi ने संबोधित करते हुए कहा कि, ‘किसानों की जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए कृषि मंडियों के मॉर्डनाइजेशन का काम जारी रहेगा. प्रधानमंत्री  ने ये भी कहा कि सभी किसानों की राह आसान करना हमारा लक्ष्य है. इसके अलावा 35 नई फसलों से किसानों की स्थिति में सुधार आएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘नई फसलों की वैरायटी मौसम की चुनौतियों (Weather challenges) से निपटने में सक्षम होगी. इस दौरान उन्होंने कृषि सम्मान निधि (Krishi Samman Nidhi) का जिक्र करते हुए कहा कि इस राशि से छोटे किसानों को बहुत फायदा पहुंचा है.

क्या है इन फसलों की खासियत?

प्रधान मंत्री आगे कई तरह की फसलों की सौगात देश को देने जा रहे हैं. इस लिस्ट में चने की ऐसी फसल भी रहने वाली है जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है. इसके अलावा इम्यूनिटी वाला चावल भी तैयार किया गया है. इसके अलावा बाजरा, मक्का, बकवीट जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी देश को मिलने जा रही है. फसलों की ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित की हैं. इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटना है. इस अखिल भारतीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के संस्थान, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर कर रहे हैं.

कहां और कैसे मिलते हैं ये बीज?

किसान अपने गांव के ग्राम सेवक के जरिए अपने लिए बीज ले सकते हैं। उसके पास ही आप के गांव के लिए बीज उपलब्ध रहता है। आप उस ग्राम सेवक के पास जाकर एक फार्म भरें। फार्म में आपको बैंक अकाउंट, आधार नंबर और जमीन के खतरा नंबर की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको बीज उपलब्ध कराया जाता है। इस बीज की कीमत आपको चुकानी होती है।

आपको आपकी जमीन के क्षेत्र के हिसाब से बीज दिया जाता है। इसके अलावा कई राज्यों में इसके लिए ब्लॉक लेवल पर किसान सेवा केंद्र बनाए गए हैं। यहां से भी किसान इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *