38वें राष्ट्रीय खेल: सर्विसेज शीर्ष, उत्तराखंड 15 स्वर्ण से सातवें स्थान पर
नेशनल गेम्स मेडल टैली, शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, टॉप 5 के नजदीक पहुंचा उत्तराखंड – 38TH NATIONAL GAMES
नेशनल गेम्स के मेडल टैली में 42 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर सर्विसेज बना है. उत्तराखंड एक स्थान फिसलकर 7वें पायदान पर पहुंचा.
देहरादून09 फरवरी 2025। उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 के तहत कई प्रतियोगिताएं हो रही हैं, जिसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं.c जबकि, कई प्रतियोगिताएं जारी हैं. वहीं नेशनल गेम्स के मेडल टैली (पदक तालिका) में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम 42 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक 31 गोल्ड मेडल के साथ काबिज है. जबकि तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र 29 गोल्ड मेडल के साथ टैली में टॉप थ्री में बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड 15 गोल्ड मेडल के साथ 7वें स्थान पर पहुंच चुका है.
नेशनल गेम्स मेडल टैली: सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 42 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली यानी पदक तालिका में नंबर वन पर आ गया है. अभी तक सर्विसेज के खाते में कुल 71 मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नाटक के पास 31 गोल्ड, 13 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से कर्नाटक की झोली में 62 मेडल आ चुके हैं.
38TH NATIONAL GAMES
वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पास 29 गोल्ड, 43 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 119 मेडल जीत चुका है. चौथे नंबर पर हरियाणा 23 गोल्ड, 30 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल पा चुका है. हरियाणा के पास कुल 83 मेडल आ चुके हैं. पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश के पास 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज कुल 51 मेडल है.
छठे नंबर पर तमिलनाडु 16 गोल्ड, 22 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज कुल 60 मेडल के साथ मेडल टैली में बना हुआ है. जबकि सातवें नंबर पर 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज कुल 67 मेडल के साथ उत्तराखंड पहुंच चुका है. इससे आगे 8वें नंबर पर 12 गोल्ड के साथ मणिपुर, 9वें नंबर पर 12 गोल्ड के साथ केरल, 10वें नंबर पर 11 गोल्ड के साथ दिल्ली पदक तालिका में बना हुआ है.
National Games 2025 Uttarakhand wins seven more medals including one gold Today
National Games: उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक बरकरार, एक स्वर्ण सहित सात और पदक जीते
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को अब तक 15 स्वर्ण सहित 69 पदक मिल चुके हैं। जिसमें राज्य के खिलाड़ियों का सबसे शानदार प्रदर्शन ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में रहा।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक रविवार को भी बरकरार रही। राज्य ने एक स्वर्ण सहित सात पदक जीतकर पदकों की बौछार की जिससे राज्य राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में सातवें स्थान पर बना हुआ है। राष्ट्रीय खेलों की मॉडर्न पेंटाथलान पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलान में टीम इवेंट में आदित्य नेगी ने रजत, कंचन नेगी ने रजत व ऋषभ मिंगवाल ने भी रजत पदक जीता। जबकि शूटिंग में आर्या त्यागी को कांस्य पदक मिला।
पुरुष वर्ग के नेटबाल में उत्तराखंड की टीम को रजत व महिला वर्ग में कांस्य पदक मिला। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को हरियाणा से 74-71 से हार मिली। वहीं, महिला वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तेलंगाना और उत्तराखंड का स्कोर 42-42 रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक मिला।
उत्तराखंड को अब तक मिले पदक
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को अब तक 15 स्वर्ण सहित 69 पदक मिल चुके हैं। जिसमें राज्य के खिलाड़ियों का सबसे शानदार प्रदर्शन ताइक्वांडो, वुशु और बॉक्सिंग में रहा। ताइक्वांडो में राज्य के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित 12 पदक जीते, बॉक्सिंग में तीन स्वर्ण सहित पांच और वुशु में एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीते।
राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज की टीम शीर्ष पर
राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज की टीम 42 स्वर्ण सहित 71 पदक जीतकर शीर्ष पर है। जबकि कर्नाटक 31 स्वर्ण सहित 62 पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 29 स्वर्ण सहित 118 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।