38वें राष्ट्रीय खेलों का कलेंडर जारी, उत्तरांखड के सात जिलों में होंगें
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का कैलेंडर जारी, एक क्लिक में जानें कौन सा इवेंट कब और कहां होगा – 38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम और वेन्यू घोषित किया, 28 जनवरी को उद्घाटन देहरादून और 14 फरवरी को समापन हल्द्वानी में
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स 2025
देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी यानी GTCC द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार कुछ इवेंट 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. हालांकि नेशनल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को होगा. ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी. क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है.
उत्तराखंड राष्ट्रीय गेम्स का कैलेंडर जारी: उत्तराखंड में इसी महीने 28 जनवरी को 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होना है. अपने रजत जयंती वर्ष यानी 25वें साल में उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय खेलों की पहली बार मेजबानी मिली है. सामान्यतः राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं, तो 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उत्तराखंड में होने जा रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन की उम्मीद है. दरअसल 6 जनवरी को सीएम धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है.
इसके साथ ही सीएम धामी ने मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की स्पॉन्सरशिप के लिए भी बात की. सीएम ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया. उत्तराखंड में कब और कहां पर राष्ट्रीय खेलों के इवेंट होंगे देखिए ये चार्ट-
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
नेशनल गेम्स का कैलेंडर
देहरादून में सबसे ज्यादा 16 गेम्स प्रस्तावित
तीरंदाजी, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 फरवरी से 7 फरवरी
एथलेटिक्स, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक
रग्बी, गंगा एथलेटिक ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जनवरी से 1 फरवरी तक
वेटलिफ्टिंग, मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
जूडो, मोनाल हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
बास्केटबॉल, भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक
जिमनास्टिक, भागीरथी हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक
नेटबॉल, कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक
वुशु, कंचनजंगा हाल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक
लॉन बॉल, हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक
शूटिंग, त्रिशूल शूटिंग रेंज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक
टेनिस, टेनिस कोर्ट परेड ग्राउंड में 5 फरवरी से 11 फरवरी तक
टेबल टेनिस, मल्टीपरपज हाल परेड ग्राउंड में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक
बैडमिंटन, मल्टीपरपज हाल परेड ग्राउंड में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक
स्क्वैश, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
गोल्फ के अभी DOC नहीं आए हैं, यह 30 जनवरी से 3 फरवरी तक FRIMA गोल्फ कोर्स प्रेम नगर में प्रस्तावित है
हरिद्वार में नेशनल गेम्स का सबसे बड़ा इवेंट हॉकी समेत दो और गेम्स होंगे.
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
हरिद्वार में हॉकी के साथ ये गेम्स होंगें
हरिद्वार में होने हैं 3 गेम
हॉकी, VK हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद स्टेडियम में 4 फरवरी से 13 फरवरी तक
रेसलिंग, योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
कबड्डी, योगास्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक
नैनीताल में केवल एक डेमोंसट्रेशन गेम क्लियर पट्टू प्रस्तावित है, लेकिन अभी DOC नहीं आया है, इसलिए कहां होना है यह सुनिश्चित नहीं है
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
हल्द्वानी में इन खेलों के साथ ही समापन समारोह भी होगा
ऋषिकेश शिवपुरी में प्रस्तावित 5 गेम्स में से अभी 2 पर स्थिति साफ
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
ऋषिकेश में खेलों की सूची
एक्सट्रीम स्लैलम वाटर गेम्स, ऋषिकेश ब्रह्मपुरी में 6 फरवरी को प्रस्तावित है
स्लैलम वाटर गेम्स, ऋषिकेश शिवपुरी गोल्फ कोर्स में 4 और 5 फरवरी को प्रस्तावित हैं
इसके अलावा ऋषिकेश में बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी
बीच वालीबॉल 3 से 6 फरवरी
बीच कबड्डी 9 से 13 फरवरी को प्रस्तावित है, लेकिन इन खेलों के DOC नहीं आए हैं, इसलिए जगह निर्धारित नहीं है
वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाने वाले टिहरी डैम की झील में भी राष्ट्रीय खेलों के दो इवेंट होंगे.
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
टिहरी में होंगे ये गेम्स
टिहरी कोटी कॉलोनी में प्रस्तावित 2 वाटर गेम्स
कैनोइंग एंड कयाकिंग (स्प्रिंट), वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टिहरी में 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच होने हैं
रोइंग वाटर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स परिसर टिहरी में 3 फरवरी से 6 फरवरी तक होना है
कुमाऊं में उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में कुल 5 इवेंट होंगे.
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
रुद्रपुर में ये खेल आयोजित होंगें
रुद्रपुर में होने हैं 5 गेम्स
वॉलीबॉल शिवालिक हाल रुद्रपुर स्टेडियम में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होना है
साइकिलिंग ट्रैक, शिवालिक वैलिड ड्रम रुद्रपुर स्टेडियम में 3 फरवरी से 6 फरवरी तक होना है
हैंडबॉल शिवालिक हाल रुद्रपुर स्टेडियम में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक होना है
साइकिलिंग रोड कंपटीशन रेडिसन होटल के नजदीक 30 और 31 जनवरी को होना है
शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट 46 बटालियन पीएसी में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक होना है
हल्द्वानी में फुटबॉल समेत 7 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. समापन समारोह भी हल्द्वानी में ही होगा.
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
हल्द्वानी में इन खेलों के साथ ही समापन समारोह भी होगा
हल्द्वानी में 8 गेम्स और 14 फरवरी को क्लोजिंग सेरेमनी
फुटबॉल, क्रिकेट स्टेडियम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और हल्द्वानी फुटबॉल स्टेडियम में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक होने हैं
ताइक्वांडो, हल्द्वानी के मिलन हॉल में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक होने हैं
फेंसिंग, हल्द्वानी के चौखंबा हाल में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक होने हैं
खो-खो, हल्द्वानी के चौखंबा हाल में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक होने हैं
स्विमिंग, मानसखंड तरणताल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक होना है
ट्रायथलॉन, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस में 26 जनवरी से 30 जनवरी तक होना है
मॉडर्न पेंटाथलॉन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक होना है
इसके साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत के टनकपुर में होने वाले इंवेंट का कैलेंडर इस प्रकार है-
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने वाले गेम्स
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में 3 इवेंट
योगासन, अल्मोड़ा के मल्टीपरपज हाल में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक
बॉक्सिंग, पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज Lelu में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक
डेमोंसट्रेशन गेम राफ्टिंग, टनकपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक
TAGGED:
GTCC NATIONAL GAMES EVENTS
UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2025
DEHRADUN NATIONAL GAMES VENUE
उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 कैलेंडर
38TH NATIONAL GAMES CALENDAR