38वें राष्ट्रीय खेल2025: 28 स्वर्ण के साथ कर्नाटक शीर्ष पर, तीन स्वर्ण से उत्तराखंड पहुंचा 15वें स्थान

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाकट, 3 गोल्ड के साथ 15वें नंबर पर उत्तराखंड – 38TH NATIONAL GAMES 2025
नेशनल गेम्स के मेडल टैली में 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक, 16 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हुआ महाराष्ट्र
NATIONAL GAMES MEDAL TALLY
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों 38वें नेशनल गेम्स 2025 चल रहे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं. नेशनल गेम्स मेडल टैली की बात करें तो 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक है. जबकि, दूसरे नंबर पर सर्विसेज और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र काबिज है.

बता दें कि कर्नाटक 28 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पहले स्थान पर है. अभी तक कुल 53 मेडल कर्नाटक के खाते में आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर सर्विसेज है. जिसने 21 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके साथ 40 मेडल हो चुके हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र काबिज है. जिसने 16 गोल्ड, 33 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. इस तरह से महाराष्ट्र के पास 76 मेडल आ चुके हैं.

NATIONAL GAMES MEDAL TALLY
नेशनल गेम्स मेडल टैली
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 26 मेडल: उत्तराखंड की बात करें तो 3 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड के खाते में 26 मेडल आ चुके हैं. उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स और योगा में मिले हैं. अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 15वें नंबर है. जबकि, बीते दिन 3 फरवरी को उत्तराखंड काफी नीचे था. इस तरह से उत्तराखंड मेडल टैली में लगातार जगह बदल रहा है.

 

TAGGED:

38TH NATIONAL GAME
NATIONAL GAMES MEDAL TALLY
नेशनल गेम्स मेडल टैली
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स
38TH NATIONAL GAMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *