38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड कमाल-बडे-बडे राज्यों को पीछे छोड़ छठे स्थान पर

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज, 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर उत्तराखंड – 38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स के 12वें दिन उत्तराखंड ने 6 गोल्ड जीतकर 6वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. पहले नंबर पर सर्विसेज

देहरादून 8 फरवरी 2025: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कई प्रतियोगिताएं हो रही है, जिसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे है. इनमें से कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी है. जबकि, कई प्रतियोगिताएं अभी चल रही है. अगर नेशनल गेम्स मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज पहले नंबर पर आ गई है. जिसके पास 42 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर अभी भी कर्नाटक है. वहीं, तीसरे नंबर पर अभी भी महाराष्ट्र काबिज है. वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन उत्तराखंड ने भी छलांग लगाई है और 11 से छठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज:  सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 42 गोल्ड, 16 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली  में नंबर वन पर बना हुआ है. अभी तक सर्विसेज के खाते में कुल 71 मेडल  हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नाटक के पास 30 गोल्ड, 12 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से कर्नाटक की झोली में 58 मेडल गिर चुके हैं.

वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पास 25 गोल्ड, 42 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 113 मेडल जीत चुका है. सबसे ज्यादा मेडल महाराष्ट्र ने ही झटके हैं, लेकिन गोल्ड में पिछड़ने की वजह से महाराष्ट्र मेडल टैली में तीसरे नंबर पर है.

उत्तराखंड के खाते में आ चुके 14 गोल्ड: वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से अभी तक 62 मेडल उत्तराखंड की झोली में आ चुके हैं. मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 6वें नंबर पर है.

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज, 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *