44वें दिन ‘छावा’ की कमाई पहुंची 605.26 करोड़, यह लागत का 5 गुणा

Chhaava Box Office Collection Day 44: बजट का 465% निकाल चुकी ‘छावा’ 44वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल, जानें टोटल
छावा ने सिकंदर की रिलीज से एक दिन पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. यहां जानिए विक्की कौशल की फिल्म ने आज कितना कमाल किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 44 vicky kaushal movie earns 465 percent of its budget on forty forth day before sikandar
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को रिलीज हुए आज 44वां दिन है. करीब डेढ़ महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद फाइनली आज छावा के लिए आखिरी दिन है जब उसकी कमाई उतनी ही बेहतर होगी जितनी पिछले कुछ दिनों से हो रही है. हालांकि, कल 30 मार्च से सिकंदर के आ जाने के बाद फिल्म के शो भी घट जाएंगे और जाहिर है कमाई भी.

हालांकि, बेहतरीन कमाई के लिहाज से अगर आज आखिरी दिन माना जाए तो भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के आज के बिजनेस से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उनके हिसाब से फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5 हफ्तों में 585.81 करोड़ और सैक्निल्क के मुताबिक, छठवें हफ्ते में 16.3 करोड़ का कलेक्शन करते हुए 602.11 करोड़ रुपये बटोरे. इस कमाई में हिंदी और तेलुगु दोनों वर्जन से हुई कमाई शामिल है.

फिल्म 43वें दिन 1.15 करोड़ और आज 10:40 बजे तक 2 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 605.26 करोड़ रुपये कमा चुकी है.हालांकि,ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं.इनमें बदलाव हो सकता है.

एल2: एम्पुरान पर भी भारी पड़ रही छावा

साउथ फिल्म एल2: एम्पुरान 27 मार्च को मलयालम और हिंदी समेत कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म ने धाकड़ कमाई की है उसके बावजूद फिल्म का हिंदी से शुरुआती 2 दिनों का कलेक्शन छावा से कम रहा. फिल्म ने पहले दिन हिंदी से 50 लाख और दूसरे दिन सिर्फ 50 लाख कमाए. जबकि इन्हीं दिनों में छावा की कमाई 1

Chhaava Box Office Collection Day 43 Vicky Kaushal Film Roars In Domestic Market But Has Not Earned 100 Crores In Golbal Market Yet
Chhaava Box Office: ‘छावा’ की दहाड़ 43 दिन बाद भी नहीं हुई कम, पर विदेशों में 100 करोड़ कमाने में छूट रहे पसीने
‘छावा’ की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता किसी जादू से कम नहीं है। महाराष्‍ट्र मास सर्किट के बूते इस फिल्‍म ने ‘स्‍त्री 2’ को छोड़कर बॉलीवुड की सभी फिल्‍मों को पछाड़ दिया है। अब यह अपने 7वें वीकेंड की ओर बढ़ रही है, जहां इसका सामना ‘सिकंदर’ से होगा। लेकिन टीस ये है कि यह 43 द‍िन बाद भी व‍िदेशों में 100 करोड़ एकत्र नहीं हो पाई.
‘छावा’ ने शुक्रवार को की ‘एल 2: एम्‍पुरान’ से करीब 3 गुना अध‍िक कमाई,विक्‍की कौशल की फिल्‍म विदेशों में अब तक नहीं कमा पाई है 100 करोड़

छावा बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 43

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्‍म ‘छावा’ की दहाड़ भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कम होती नहीं दिख रही है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई यह फिल्‍म अब अपने 7वें वीकेंड की ओर बढ़ रही है। रविवार, 30 मार्च को इसका सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ से सामना होने वाला है। इसके बाद फिल्‍म के शोज काफी कम हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले शुक्रवार को 43वें दिन इसने दो दिन पहले रिलीज हुई मलयालम फिल्‍म ‘एल 2: एम्‍पुरान’ से करीब तीन गुना अध‍िक कमाई की है। हालांकि, सबसे बड़ी टीस ये है कि ‘छावा’ अब तक विदेशों में 100 करोड़ की कमाई नहीं कर सकी है।

लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी ‘छावा’ की कमाई का बड़ा हिस्‍सा अभी भी महाराष्‍ट्र मास सर्किट से आ रहा है। 43 दिनों में इसने देश में 590.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से 574.35 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन में हुई है, जबकि 15.95 करोड़ रुपये का कारोबार तेलुगू वर्जन से हुआ है।

‘छावा’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 43
Sacnilk के मुताबिक, ‘छावा’ ने 43वें दिन देश में 1.15 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। इसमें से 10 लाख रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। बॉक्‍स ऑफिस पर गुरुवार को मोहनलाल की ‘एल 2: एम्‍पुरान’ भी रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी वर्जन में यह ‘छावा’ के आसपास भी नहीं फटक पाई है। इस मलयालम फिल्‍म ने शुक्रवार को हिंदी वर्जन में सिर्फ 40 लाख रुपये कमाए हैं। जबकि दो दिनों में मात्र 90 लाख का कारोबार किया है।

‘छावा’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन, 43 दिन बाद भी विदेशों में 100 करोड़ से दूर
‘छावा’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अभी भी 100 करोड़ रुपये से पीछे हैं। 43 दिनों में इस फिल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 794.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। इसमें से विदेशों में सिर्फ 91.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है।

सोमवार से लाखों में पहुंच सकती है ‘छावा’ की कमाई
विक्‍की कौशल की फिल्‍म की जादुई कमाई अब 30 मार्च को सलमान खान की एक्शन-ड्रामा ‘सिकंदर’ के साथ धीमी पड़ सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि रविवार से फिल्‍म के शोज की संख्‍या बहुत कम हो जाएंगी। बहुत संभव है कि सोमवार से यह लाखों की कमाई करने लगे। जहां तक ‘सिकंदर’ का सवाल है तो ओपनिंग डे लिए शनिवार सुबह तक फिल्‍म की 13 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है। जबकि पहले दिन से अध‍िक यह सोमवार को ईद पर बंपर कमाई करती हुई दिख रही है।

‘स्‍त्री 2’ को छोड़कर बाकी सभी बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी ‘छावा’
‘छावा’ अब तक साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्‍म है। इसने अपने 130 करोड़ के बजट से साढ़े 4 गुना अध‍िक कमाई की है। इसने ‘स्‍त्री 2’ को छोड़कर बाकी सभी बॉलीवुड फिल्‍मों की हिंदी में कमाई को पछाड़ दिया है।
‘छावा’ OTT र‍िलीज
हालांकि, इस बीच खबर यह भी है कि ‘छावा’ को OTT पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है। करीब दो महीने सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद यह फिल्‍म 11 अप्रैल 2025 को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आध‍िकारिक घोषणा नहीं हुई है।

छावा के बारे में

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म के बजट और कमाई के बीच का फर्क देखें तो फिल्म ने प्रोडक्शन कॉस्ट का करीब 465 प्रतिशत हिस्सा निकाल लिया है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा अहम भूमिकाओं में हैं.

Tags :
Rashmika Mandanna
VICKY KAUSHAL
Chhaava Box Office Collection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *