हमास के 60 आतंकी ढेर,26 काबू,250 बंधक मुक्त,अब हिजबुल्ला की बारी
Israel Shayetet 13 Commandos Lock Horns With Hamas Terrorists In Daring Operation Around Gaza Border
हमास के 60 आतंकियों को भूना, 250 बंधक मुक्त… इजरायली शयतेत 13 कमांडो का वीडियो हिला देगा
इजरायल के शयतेत 13 कमांडो हमास के ठिकानों पर काल बनकर टूटे थे। उन्होंने गाजा सीमा के पास की गई कार्रवाई में 60 आतंकियों को मार गिराया था। यही नहीं 250 बंधकों को जिंदा मुक्त कराया गया। इजरायल की सेना ने इस घटना का एक खौफनाक वीडियो जारी किया है।
इजरायल के मरीन कमांडो ने हमास आतंकियों का किया सफाया
तेलअवीव 13 अक्टूबर: इजरायल की सेना ने अपनी जमीन पर हमला करने वाले हमास के करीब 1500 आतंकियों को मार गिराया है। हमास आतंकियों के के भीषण हमले के बाद उनसे निपटने को ऑपरेशन स्वार्ड ऑफ आयरन वॉर में इजरायल के शयेतेत 13 कमांडो को हवाई रास्ते से गाजा सीमा पर युद्ध मैदान में पहुंचाया गया। इजरायली कमांडो ने सबसे ज्यादा प्रभावित किब्बूत्ज, बेइरी, सूफा चौकी, कफ्र अजा, साद जैसे इलाकों में मोर्चा संभाला। इजरायल के ये दिलेर कमांडो हमास आतंकियों पर कहर बनकर टूटे और 60 मार गिराये। उन्हे 250 बंधकों को जिंदा बचाने में भी सफलता मिली। इस पूरी कार्रवाई का एक वीडियो इजरायली सेना ने जारी किया है।
इजरायली सेना ने बताया कि इस पूरे अभियान में 26 आतंकी जिंदा पकड़े गये। इसमें हमास का दक्षिणी नेवल ब्रिगेड का डेप्युटी कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल है। इस पूरे अभियान में शयतेत 13 के दो कमांडो भी गाजा के सीमाई इलाके में मारे गए। सूफा चौकी पर शयतेत 13 के कमांडो पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घातक हथियारों से लैस हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना रखा है। इसमें से कई घायल भी थे। इसके बाद शयतेत 13 कमांडो ने मोर्चा संभाला और उन्हें वायुसेना से भी मदद मिली।
इस पूरी कार्रवाई के बाद इजरायली कमांडो ने 40 आतंकियों को मार गिराया और सभी बंधक मुक्त करा लिये। इस पूरे इलाके पर हमास ने कब्जा कर लिया था लेकिन इजरायली कमांडो ने फिर से अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया। शयतेत 13 कमांडो समुद्री इलाके में भी हमास के आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। वे लगातार इजरायली इलाके को हमास के आतंकियों से मुक्त करा रहे हैं। इजरायली कमांडो के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वे हॉलिवुड फिल्म स्टाइल में हमास के आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं।
शयतेत 13 कमांडो कौन हैं ?
इजरायल की शयतेत 13 एक मरीन कमांडो यूनिट है जो समुद्र, जमीन और हवा तीनों ही जगहों से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है। यह कमांडो यूनिट दुश्मन के समुद्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने और दुश्मन की टोह लेने में कुशल है। इसमें शामिल होने को व्यापक इन्फैंट्री ट्रेनिंग की जरूरत होती है। इसमें समुद्र के अंदर गोता लगाना,समुद्री युद्ध लड़ना और विशेष जहाजों का संचालन शामिल है। आतंक से लड़ने से इस कमांडो बल को कई बार पुरस्कार मिल चुका है। ये गुरिल्ला युद्ध,पैराशूट से कूदकर शत्रु क्षेत्र पर कब्जा करने और समुद्री हमला करने में कुशल होते हैं।
Israel action on Hezbollah: हमास के बाद अब हिजबुल्लाह पर एक्शन की तैयारी,इजरायल ने लेबनान से सटे बॉर्डर पर लिया बड़ा एक्शन
हमास के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला कर दिया था. हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है. हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं. दोनों के उद्देश्य भले ही एक हों लेकिन जमीनी रणनीति और सैन्य क्षमताएं अलग-अलग हैं.
सेना के अधिकारियों के साथ प्लान पर चर्चा करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री
इजरायल की तोपें लगातार गरज रही हैं और गाजा पट्टी पर बम बरसा रही हैं. इजरायल ने हमास को पूरी तरह मटियामेट करने की तैयारी कर ली है. इजरायल की सेना के चीफ ने एलान कर दिया है कि इस हमले के बाद गाजा का नक्शा बिगड़ जाएगा. इस सबके बीच अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया है.
इजरायल ने लेबनान बॉर्डर से सटे मेटुला शहर के इलाके को ‘बंद सैन्य क्षेत्र’ घोषित कर दिया है. आर्मी रेडियो के मुताबिक, पूरे शहर को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है, बल्कि लेबनान सीमा बाड़ के पास के केवल कुछ हिस्सों को ही घोषित किया गया है. यानी इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यदि कोई जबरन इसमें घुसता है तो सेना उसे गोली मार सकती है.
हमास के बाद हिज्बुल्ला का नंबर, निशाने पर लेबनान
बता दें कि हमास के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला कर दिया था.हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है.हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं,जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं.दोनों के उद्देश्य भले ही एक हों लेकिन जमीनी रणनीति और सैन्य क्षमताएं अलग-अलग हैं.हमास एक सुन्नी संगठन है तो हिजबुल्लाह शिया है.हिजबुल्लाह 1980 के दशक में उभरा था.जबकि,हमास की नींव 1920 में पड़ गई थी,लेकिन इसका गठन 1987 में हुआ था.
हिजबुल्लाह ने दी अमेरिका को भी दी धमकी
बता दें कि हिजबुल्लाह ने अमेरिका तक को धमकी दे दी. उसने कहा था कि अगर अमेरिका ने सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देगा.लेबनान का आतंकी संगठन धमकी देता है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन ना समझा जाए.
गाजा को भी सैन्य क्षेत्र घोषित कर चुका है इजरायल
इजरायल पूरे गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर चुका है और इसे सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. यहां बिना इजाजत गाजा में घुसने की मनाही है.इसे लेकर आम नागरिकों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है.इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में प्रवेश करना मना है और इससे दूर रहें.ऐसा करना अपराध होगा और इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.आईडीएफ की एडवाइजरी में कहा गया है कि सैन्य क्षेत्र में इजरायली सेना युद्धक गतिविधि चला रही है और इसमें प्रवेश करने से लोगों की जान को खतरा है.साथ ही आईडीएफ की गतिविधियों को भी नुकसान पहुंचता है.इसलिए लोग इससे दूर रहें.