फैक्ट चैक: गौतम अडानी की पत्नी नहीं है मोदी के साथ
फेक न्यूज एक्सपोज:उद्योगपति अदाणी की पत्नी के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों झुकाया सिर? जानें सच
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक महिला संग फोटो वायरल हो रही है। इसमें मोदी महिला के सामने सिर झुकाए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रही महिला उद्योगपति गौतम अदाणी की पत्नी हैं।
और सच क्या है ?
वायरल फोटो को गूगल रिवर्स सर्च करने से हमें अमर उजाला वेबसाइट पर 2 साल पुराना आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में महिला की प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई अन्य बड़ी हस्तियों के साथ भी फोटो है।
अमर उजाला के आर्टिकल से पता चलता है कि फोटो में दिख रही महिला का नाम दीपिका मॉन्डल है। दीपिका ‘दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी’ नाम के NGO की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर हैं।
वन इंडिया.कॉम के एक आर्टिकल में भी इस महिला को सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका मॉन्डल ही बताया गया है।
मोदी के साथ दिख रही महिला को उद्योगपति गौतम अदाणी की पत्नी बताया जा रहा है। इंटरनेट पर किसी विश्वसनीय सोर्स पर हमने गौतम अदाणी की पत्नी की फोटो सर्च करनी शुरू की। हमें आउटलुक की वेबसाइट पर गौतम अदाणी और उनकी पत्नी की साथ में फोटो मिली।
आउटलुक वेबसाइट पर दिए गए कैप्शन से पता चलता है कि ये फोटो गुजरात विधानसभा चुनाव के समय की है। जब गौतम अदाणी और उनकी पत्नी साथ मतदान करने गए थे। साफ है कि सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर किया जा रहा दावा फेक है।