उत्तर प्रदेश भाजपा के 98 में से 70 जिलाध्यक्ष घोषित, इनमें 35% ओबीसी,10% दलित,

उत्तर प्रदेश भाजपा के 70 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा, सवर्णों का बोलबाला, OBC चेहरों को भी वरीयता
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 70 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है जिसमें सवर्णों की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग को  भी वरीयता दी है. 55 प्रतिशत से ज्यादा सवर्ण जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि लगभग 35 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत दलित नेताओं को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

लखनऊ,16 मार्च 2025,उत्तर प्रदेश में विधानसभाभा चुनाव होने में अभी दो साल बाकी हैं लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में भाजपा ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी है.

भाजपा जिलाध्यक्षों की जो नई सूची जारी की गई है उसमें सवर्णों का बोलबाला  है. लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा सवर्ण जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि लगभग 35 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत दलित नेताओं का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सांसद और उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा कि अभी 28 जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए जाने बाकी हैं. महेंद्र पांडे ने कहा कि पहली लिस्ट में ही ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है. बचे हुए 28 लोगों में सबसे ज्यादा ओबीसी दलित और महिलाओं की ही भागीदारी होगी.

70 जिला इकाइयों में नियुक्ति

उन्होंने कहा, संगठन में अभी जिला अध्यक्षों का चुनाव हुआ है जिसमें आज 70 जिला इकाइयों में जिला अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. सीतापुर से राजेश शुक्ला और ललितपुर में हरीश चंद्र प्रजापति को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

हालांकि 11 जिले अभी ऐसे हैं जहां उपचुनाव के चलते जिला अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है. 70 में OBC से 25 ,अनुसूचित जाति के 6, 5 महिलाएं, सामान्य वर्ग से 39 जिला अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि 26 नेता जिला अध्यक्ष रिपीट हुए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, राज्य चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के गृह जिले कौशांबी में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति अभी नहीं की गई है.

कहां किसे मिली जिम्मेदारी

राजधानी लखनऊ में विजय मौर्य को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है जबकि लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं वाराणसी महानगर में अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप अग्रहरि को दी गई है.  गोरखपुर जिले का अध्यक्ष जनार्दन तिवारी को बनाया गया है जबकि गोरखपुर महानगर की जिम्मेदारी देवेश श्रीवास्तव को मिली है.

आगरा जिले का अध्यक्ष प्रशांत पौनिया को नियुक्त किया गया है वहीं आगरा महानगर की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता को मिली है. गाजियाबाद जिले की जिम्मेदारी चैनपाल सिंह को मिली है जबकि गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल नियुक्त किये गये है.

कानपुर जिले में अनिल दीक्षित को कानपुर महानगर उत्तर, शिवराम सिंह चौहान को कानपुर महानगर दक्षिण, रेणुका सचान को कानपुर देहात, और उपेद्र पासवान को कानपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्य मंत्री योगी ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में अपनी संगठनात्मक ढांचे को छह क्षेत्रों में विभाजित किया है जिसमें काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, ब्रज, और पश्चिम क्षेत्र शामिल है. इसे पार्टी कुल 98 संगठनात्मक जिला इकाइयां कवर करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है.

 

TOPICS:
उत्तर प्रदेश भाजपा uttar pradesh BJP 70 out of 98 organizational district presidents announced

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *