सातवें वेतन आयोग की 10 मांगों पर 26 जून को महत्वपूर्ण बैठक
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 26 जून को DA समेत पूरी होंगी ये 10 डिमांड
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी कई डिमांड पूरी हो सकती हैं. 26 जून को होने वाली बैठक में 10 बड़े मुद्दों पर बातचीत जरूर होगी.
DA की कुल तीन किस्तों का भुगतान होना है. लेकिन, यह कैसे होगा इसका भी खुलासा मीटिंग के बाद ही हो सकेगा
नई दिल्ली24जून। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनकी कई डिमांड पूरी हो सकती हैं. 26 जून को होने वाली बैठक में 10 बड़े मुद्दों पर बातचीत जरूर होगी. महंगाई भत्ते (Dearness allowance news in Hindi) के अलावा दूसरी कई डिमांड भी बैठक में रखी जाएंगी. मीटिंग में कुल 29 मुद्दों पर बात होनी है. लेकिन, 10 मुद्दे सबसे अहम हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, वित्त मंत्रालय के अधिकारी और DoPT के प्रतिनिधियों की मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों की कई डिमांड पूरी हो सकती हैं.
मीटिंग में होगा DA पर फैसला
26 जून की मीटिंग का केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार है. इस मीटिंग के बाद ही पता चलेगा कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ा और कब मिलेगा. DA की कुल तीन किस्तों का भुगतान होना है. लेकिन, यह कैसे होगा इसका भी खुलासा मीटिंग के बाद ही हो सकेगा. महंगाई भत्ता (DA Hike) 11 फीसदी बढ़ना तय है. मीटिंग सफल रहने पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 11 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. हालांकि, यह सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट होता है. अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 11 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 2200 रुपए बढ़ जाएंगे.
DA एरियर है सबसे अहम मुद्दा
JCM के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 26 जून की मीटिंग के लिए मुद्दे तय हो गए हैं. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत मिल रहे Dearness Allowance के एरियर का मुद्दा सबसे अहम है. क्योंकि, 18 महीने से कर्मचारी अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं. उनकी डिमांड है कि एरियर का भी भुगतान होना चाहिए. साथ ही पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (DR) का एरियर मिलना चाहिए. अगर ऐसा होता है कि जुलाई के बाद कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आ सकती है.
कितना मिल सकता है एरियर?
पिछले 18 महीने का DA एरियर (DA Arrear payment) दिए जाने की मांग है. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक आ सकता है.
क्या हैं डिमांड? किन मुद्दों पर होगी बात?
– CGHS से बाहर सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लागू हो.
– CGHS की सुविधा जिन शहरों में नहीं है वहां पेंशनर्स को घरेलू खर्च का रीइम्बर्समेंट मिले.
– हॉस्पिटलाइजेशन रीइम्बर्समेंट (Reimbursement) का प्रावधान.
– अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों का हॉस्पिटल पेंशट केयर अलाउंस.
– कर्मचारियों को मिलने वाला मेडिकल एडवांस.
– कर्मचारी की विधवा पत्नी को भत्ता दिया जाए.
– ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम का रिवीजन.
– महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर लगी रोक हटे.
– 2004 के बाद सरकारी नौकरी में आए लोगों को General Provident fund (GPF) की सुविधा.
– 7वें वेतन आयोग की सभी विसंगतियां खत्म हों.
28 फीसदी हो जाएगा DA
फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) को 17 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था. फिर जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा था. इसके अलावा जनवरी 2021 में भी DA 4 फीसदी बढ़ा है. अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इससे सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. वहीं, पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.