उत्तराखंड कोरोना 15 जून:274 नये केस,18 मौतें, ठीक हुए 515

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 274 नए संक्रमित मिले, 18 की मौत, 515 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर थमने लगी है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.14 फीसदी तक पहुंच गया है।
ज्ज्क्ष्नुु

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 274 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 515 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 16180 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 12, चमोली में 07, चंपावत में 10, देहरादून में 57, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 26, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 17 और उत्तरकाशी में 26 मामले सामने आए हैं

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 449 हो गई है। इनमें से तीन लाख 21 हजार 64 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3642 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 6985 लोगों की जान जा चुकी है।

कंटेनमेंट जोन से मुक्त होना है तो कराएं जांच और टीकाकरण

रुड़की में एक दिन पहले लंढौरा के शिकारपुर गांव में कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम के साथ हुई अभद्रता के बाद मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय और एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाया और कोविड टेस्ट कराने की अपील की। कहा कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन से जितने जल्दी हालात सामान्य होंगे, उतने ही समय में उनके गांव को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि लंढौरा के शिकारपुर गांव में 40 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विगत सोमवार को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया था। इसके बाद गांव में टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दौड़ा दिया था। लोगों का कहना था कि उनकी रिपोर्ट गलत बनाई गई है और गांव को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय और एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कंटेनमेंट जोन घोषित शिकारपुर का निरीक्षण किया।

उन्होंने सैंपल लेने गई टीम से अभद्रता के मामले में जानकारी ली। इस दौरान एनाउंसमेंट करवाकर सभी लोगों से जल्द से जल्द कोविड टेस्ट कराने की अपील की गई। कहा कि जितनी जल्दी टेस्टिंग का कार्य समाप्त होगा, उतनी जल्दी कंटेनमेंट जोन से गांव को बाहर किया जा सकता है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी ने कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा, लंढौरा अस्पताल के प्रभारी डॉ. अमित डाबरा, लेखपाल आदेश कुमार और पूर्व प्रधान सतीश कुमार आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *