रात्रि 9.56 बजे देहरादून में आया हल्का भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.1

फिर डोली देवभूमि, देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता – EARTHQUAKE TREMORS UTTARAKHAND

Earthquake tremors in Uttarakhand देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है.

उत्तराखंड में भूकंप के झटके
देहरादून25 अगस्त 2024 :उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है. रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.10 उत्तर और देशांतर 78.07 पूर्व में देहरादून की 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है. हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम ने अवगत कराया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है.

संवेदनशील है उत्तराखंड: बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है. उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. उत्तराखंड में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके है, लेकिन बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है. ऐसे में साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.

और विस्तार 
….अब तीन दिन होगी गहन निगरानी

Earthquake Tremors in Dehradun on Sunday night intensity measured 3.1 on Richter scale
राजधानी देहरादून में रविवार रात भूकंप से धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र भी देहरादून बताया गया है, जो जमीन से लगभग पांच किलोमीटर नीचे था। प्रशासन आगामी तीन से चार दिन तक भूकंप की आशंका को लेकर निकट निगरानी करेगा।

राजधानी के कुछेक इलाकों में ये भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हालांकि, रात करीब 9.56 बजे आए भूकंप की तीव्रता काफी कम थी इसलिए इससे कहीं नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट से ही मिली। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर पता चला है कि इसका केंद्र देहरादून में ही करीब पांच किलोमीटर नीचे है। इससे किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं है। कंट्रोल रूम से सभी तहसीलों को फोन किया गया था। कहीं से भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। कई जगह झटके महसूस नहीं किए गए। हालांकि तीन से चार दिन निकटता से निगरानी वाले रहेंगे। ऐसा होता है कि हल्का झटका आने के बाद इस दरम्यान बड़े झटके भी आ सकते हैं। इसके लिए सभी तंत्र को अलर्ट किया गया है।

जोन पांच में है उत्तराखंड

उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है और यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है। जोन पांच में रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश भाग के साथ बागेश्वर, पिथौरागढ़ ,चमोली ,उत्तरकाशी जिले आते हैं। ऊधमसिंहनगर, नैनीताल,चंपावत, हरिद्वार,पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं। देहरादून व टिहरी जिले के कुछ क्षेत्र जोन चार में और कुछ क्षेत्र अति संवेदनशील जोन पांच में आते हैं।

इसलिए आते हैं इस क्षेत्र में भूकंप

हिमालयी क्षेत्र में इंडो-यूरेशियन प्लेट की टकराहट के चलते जमीन के भीतर से ऊर्जा बाहर निकलती रहती है। इस कारण भूकंप आते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अति संवेदनशील जोन पांच में भूगर्भ में तनाव की स्थिति लगातार बनी है। पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक अति संवेदनशील जिलों में ही सबसे अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं।

TAGGED:

DEHRADUN EARTHQUAKE
उत्तराखंड में भूकंप के झटके
देहरादून में भूकंप
भूकंप
EARTHQUAKE TREMORS UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *