IndiGo की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री को मारा थप्पड़,सोशल मीडिया सैकुलर गैंग ने खाई मुंह की

IndiGo की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री को मारा थप्पड़, आरोपित पकड़ में, पिटे यात्री के परिजन अब बता रहे उसे गायब

नई दिल्ली,02 अगस्त 2025। मानव, पशुओं से इसलिए अलग होता है, क्योंकि उसमें मानवता होती है। लेकिन कभी-कभार कुछ लोग इतना दुर्व्यवहार दिखाते है कि यह कह पाना कठिन होता है कि क्या वह सच में मानव है या नहीं? इंटरनेट पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसका लोगों ने कड़ा विरोध किया है। घटना इंडिगो की फ्लाइट में हुई थी। ऐसे में एयरलाइन ने भी इस मामले में एक्शन लिया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस यात्री को पैनिक अटैक आया था, उसकी एयर होस्टेस मदद कर रही थीं. तभी एक अन्य यात्री ने बिना किसी उकसावे उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्री ने आरोपित से बार-बार पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, जिस पर आरोपित ने जवाब दिया कि मुझे इससे प्रॉब्लम हो रही थी. हालांकि तभी एक अन्य यात्री ने कहा कि ठीक है लेकिन आपको किसी पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है.

इंडिगो की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने यात्री को थप्पड़ मारा

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-138 में असामान्य घटनाक्रम हुआ है. फ्लाइट में एक यात्री ने अचानक दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया. पीड़ित यात्री तब पैनिक अटैक (घबराहट) से जूझ रहा था. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस यात्री को पैनिक अटैक आया था, उसकी एयर होस्टेस मदद कर रही थीं. तभी एक अन्य यात्री ने अकारण उठकर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस पर फ्लाइट में मौजूद एक अन्य यात्री ने आरोपित से बार-बार पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, जिस पर आरोपित ने जवाब दिया. कि मुझे इससे प्रॉब्लम हो रही थी. हालांकि तभी एक अन्य यात्री ने कहा कि आपको किसी पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है.

फ्लाइट में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाला हाफिजुल रहमान निकला.फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर उसे पहले CISF को सौंप दिया गया. इसके बाद उसे एय़रपोर्ट पर स्थित एनएससीबीआई पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसे विधाननगर पुलिस ने पकड़ लिया.

 

यहां देखें घटना का VIDEO…

क्या कहा इंडिगो एयरलाइंस ने?

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर  आरोपित की  हरकत की कड़ी निंदा की है. इंडिगो ने कहा कि हमारी एक उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की हमें जानकारी है. ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करता हो.

एयरलाइन ने यह भी बताया कि आरोपित व्यक्ति को पहचान  उसे अनुशासनहीन घोषित कर फ्लाइट के कोलकाता पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया. इंडिगो ने बताया कि उनकी क्रू टीम ने तय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) में ही कार्रवाई की और सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को सूचना दे दी गई है.

इंडिगो ने यह भी दोहराया कि वह सभी यात्राओं में सुरक्षा और सम्मानजनक वातावरण  के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियां कर रही है.

इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड पीड़ित लापता, परिवार चिंतित, शिकायत लिखाई 

पीड़ित परिवार के अनुसार हुसैन को कोलकात से सिलचर की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था. घटना इंडिगो की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट की है. इस घटना के बाद आरोपी शख्स को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंद बाद ही पुलिस के हवाले कर दिया गया था. बताया जाता है कि इस घटना में शामिल दोनों यात्री मुस्लिम समाज से हैं. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स को थप्पड़ मारा गया था वो अब लापता हो गया है. पीड़ित शख्स की पहचान हुसैन अहमद के रूप में की गई है.

पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि हुसैन को कोलकाता से सिलचर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन वो सिलचर नहीं पहुंचे. उनके परिजन सिलचर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे थे. हुसैन का कोई पता नहीं चल सका है. उनका मोबाइल फोन बंद है. पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है साथ ही शिकायत भी दर्ज कराई है.

उधर घटना होते ही सैकुलर गैंग और मुस्लिम सोशल मीडिया यूजर पिटने वाले को मुस्लिम टोपी में देख हिंदू-मुस्लिम एजेंडा लेकर टूट पडे.लेकिन बाद में पता चला कि पीटने वाला भी मुस्लिम ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *