आह राहुल,वाह राहुल! तो मुस्लिमों ने ‘जय श्रीराम’ न कहने पर मुसलमान की दाढ़ी काट दी?
AltNews वाले मोहम्मद जुबैर ने किया ‘राम का नाम बदनाम’, गाजियाबाद पुलिस करेगी कार्रवाई
| 15 June, 2021
ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मौहम््द जुबैर ने फैलाया झूठ
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई की घटना में जबरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का एंगल देकर झूठ फैलाने के मामले में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर गाजियाबाद पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था,
“टोना टोटका करने और ताबीज के नाम पर एक गर्भवती महिला की जिंदगी तबाह करने पर पीटा गया, पीटने में आदिल, आरिफ और मुशाहिद भी शामिल थे। लेकिन राम का नाम बदनाम करने और यूपी में दंगा भड़काने के लिए दंगाइयों ने कुछ और ही कहानी गढ़ डाली। गाजियाबाद पुलिस कृप्या संज्ञान ले।”
इस ट्वीट के जवाब में गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने मामले में संज्ञान ले लिया है और आगे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कथित ‘फैक्ट चेक’ वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने बिना तथ्यों को जानें 14 जून को सोशल मीडिया पर मुस्लिम बुजुर्ग की वीडियो अपलोड की थी। अपने ट्वीट में जुबैर ने लिखा था, “एक बुजुर्ग आदमी, सूफी अब्दुल समद सैफी पर गाजियाबाद के लोनी में 5 गुंडों ने हमला किया। उन्हें बंदूक की नोक पर मारा गया, प्रताड़ित किया गया और जबरदस्ती उनकी दाढ़ी काट दी गई।”
अगले ट्वीट में जुबैर ने अब्दुल के बयान की पूरी वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “ये अब्दुल समद सैफी की घटना को बयान करते हुए पूरी वीडियो है। उनका दावा है कि उनसे जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा बुलवाया गया।”
गाजियाबाद पुलिस ने बताई हकीकत
अब्दुल समद सैफी की वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो मोहम्मद जुबैर की तरह कई अन्य लोगों ने दावा किया कि उनसे यूपी के गाजियाबाद में जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया और मारपीट कर जबरन उनकी ढाढ़ी काट दी गई।
थाना लोनी बार्डर क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना में #GhaziabadPolice द्वारा की गई कठोर कार्यवाही- 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण की वीडियो बाईट।@Uppolice https://t.co/IIcMJIvn46 pic.twitter.com/ZGHGQIpXsh— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) June 15, 2021
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि ये घटना जून 5, 2021 की है, जिसके बारे में पुलिस के समक्ष 2 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जब पुलिस ने जाँच की, तो पाया कि पीड़ित अब्दुल समद बुलंदशहर से लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा आया था। वो एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपित परवेश गुज्जर के घर बंथना गया था। वहीं पर कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आ गए।
वहाँ पर बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है। आरोपितों का कहना है उसके ताबीज से उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा। अब्दुल समद गाँव में कई लोगों को ताबीज दे चुका था। आरोपित उसे पहले से ही जानते थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपित पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कल्लू और आदिल भी गिरफ्तार कर लिए गए। अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है।
VIDEO: आरोप:तमंचे के दम पर बुजुर्ग मुस्लिम से लगवाया ‘जय श्रीराम’ का नारा, पाक जासूस बताकर दाढ़ी भी काटी, तीन आरोपित गिरफ्तार
गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक मुस्लिम बुजुर्ग (Loni Muslim Man Viral Video) की कनपटी पर तमंचा रखकर जय श्रीराम (Jai Sri Ram) का नारा लगवाने का मामला सामने आया है. यह घटना दस दिन पहले की है. सोमवार को घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपी कल्लू और आदिल को सोमवार को अरेस्ट किया. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति ने चार अज्ञात लोगों पर गाजियाबाद में सुनसान पड़े एक मकान में ले जाकर उसे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर करने, पिटाई करने और दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है. हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि वह पांच जून को हुई इस कथित घटना में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है, लेकिन दो दिन बाद सात जून को पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
#Breaking | Uttar Pradesh: Elderly man allegedly assaulted by locals in Ghaziabad for not chanting 'Jai Shri Ram'. He was reportedly called a 'Pak spy'.
Ghaziabad Police has arrested 1 person as of now.
Priyank Tripathi with details. pic.twitter.com/cadGyFBx4p
— TIMES NOW (@TimesNow) June 14, 2021
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दी ये जानकारी
‘सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला,लोनी गया था. परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. उनके अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ. इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है. अब्दुल समद और प्रवेश ,आदिल ,कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे. प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आज 14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है.अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.’
डॉ इरज राजा, एसपी देहात, गाज़ियाबाद
आरोपित ने पीड़ित से लिया था ताबीज
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के निवासी अब्दुल समद ने अपनी शिकायत में इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं जैसे कि वीडियो में लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस परवेश गुर्जर नाम के एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने तांत्रिक के रूप में काम करनेवाले समद से ताबीज लिया था.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने समद को जांच में शामिल होने के लिए बार-बार बुलाया, लेकिन वह कभी पुलिस के पास वापस नहीं आया. उन्होंने कहा कि उसे सोमवार को भी बुलाया गया था, लेकिन वह अभी तक नहीं आया है.
बुजुर्ग का ऑटो से किडनैपिंग का आरोप
इस बीच, वीडियो में अपनी कथित चोटों को दिखाते हुए समद ने आरोप लगाया है कि उसका गोकुलपुरी इलाके से उस समय अपहरण कर लिया गया था जब उसने गाजियाबाद में लोनी के लिए एक ऑटो लिया था.
समद ने वीडियो में दावा किया, ‘जब उसने ऑटोरिक्शा किराए पर लिया तो उसमें पहले से ही दो लोग थे, जबकि दो और लोग उसमें सवार हो गए. इन चारों ने अचानक ऑटो के अंदर उसपर हमला किया, उसके सिर को एक कपड़े से ढक दिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी.’
उसने दावा किया, ‘वे मुझे लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव के एक खेत में एक सुनसान घर में ले गए जहां उन्होंने मुझे ‘जय श्री राम’का नारा लगाने को कहा और पीटा. समद ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने मुझे पाकिस्तान का जासूस बताते हुए मेरी दाढ़ी भी काट दी.’
बुजुर्ग से क्रूरताः राहुल का ट्वीट-सच्चे राम भक्त नहीं कर सकते, मुख्यमंत्री योगी का जवाब-शर्म कीजिए!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेे ट्वीट कर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख है- सत्य बोलना, जो आपने जीवन में कभी किया नही
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में ऑटो में बैठे एक बुजुर्ग की जय श्रीराम न बोलने पर पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे लेकर हमला बोला है. राहुल ने इसे शर्मनाक बताया है. वहीं, राहुल गांधी पर सीएम योगी ने पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है कि यह समाज और धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है. सीएम योगी ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख है- सत्य बोलना, जो आपने जीवन में कभी किया नहीं.
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा- शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की ओर से सच्चाई बताए जाने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं. सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें. गौरतलब है कि गाजियाबाद में दूसरे संप्रदाय के एक बुजुर्ग की कनपटी पर तमंचा रखकर जय श्रीराम का नारा लगवाए जाने का मामला सामने आया था.
बुलंदशहर के अनूपशहर के रहने वाले बुजुर्ग सूफी अब्दुल समद के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विरोध करने पर बदमाश बुजुर्ग के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने दाढ़ी काटे जाने का आरोप भी लगाया था.