उत्तराखंड में कांग्रेस को आआपा का पांचों लोस सीटों पर समर्थन
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर AAP कांग्रेस प्रत्याशी को देगी समर्थन,बैठक में लिया महत्वपूर्ण फैसला-Indi Alliance
Indi Alliance देहरादून में आज ‘इंडिया गठबंधन’ की पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.जिसमें आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही.साथ ही केन्द्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
देहरादून 03 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड में भी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज देहरादून में ‘इंडिया गठबंधन’ के दलों की प्रेस वार्ता हुई. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन दिए जाने की घोषणा की.
आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस का बढ़ेगा मनोबल: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और आम आदमी पार्टी की अनुशासित टीम ने 2022 के चुनाव में भी अच्छा प्रतिशत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को लाभ मिलेगा. इस दौरान करन माहरा ने सरकार पर विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से कार्रवाई किए जाने पर हमला भी बोला है.
कांग्रेस को पूरा समर्थन देगी आम आदमी पार्टी: आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ के अनुसार आप के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णय में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में समर्थन दिया गया है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बूथ लेवल से चुनाव में जुटी है और पूरी मजबूती के साथ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ाएगी.
TAGGED:LOK SABHA ELECTION 2024
PRESS CONFERENCE OF INDIA ALLIANCE
UTTARAKHAND POLITICS
INDIA ALLIANCE