आर्यन की हिरासत बढ़ी 30 तक,शाहरुख जेल में मिले बेटे से, दोनों भावुक
जेल में ही रहेंगे आर्यन:NDPS कोर्ट ने 7 दिन और बढ़ाई आर्यन की न्यायिक हिरासत, लेकिन जमानत की सुनवाई पर नहीं पड़ेगा असर
मुंबई 21अक्तूबर। स्पेशल NDPS कोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग मामले में आर्यन खान और सात अन्य की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। हालांकि इससे बॉम्बे हाईकोर्ट में होने वाली जमानत अर्जी पर सुनवाई प्रभावित नहीं होगी। आर्यन की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक ही थी, जिसके बाद NCB ने कोर्ट में इसे बढ़ाने की मांग की थी।
26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
आर्यन खान को हाईकोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है। सेशंस कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही आर्यन के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के विरोध में अपील दायर करने का प्रयास किया था, लेकिन ज्यादा समय हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद गुरुवार सुबह 10.30 बजे आर्यन के वकील फिर जमानत याचिका दायर की। याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर के लिए टाल दी है। तब तक आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।
बेल के लिए आर्यन के पास 7 दिन
बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत पाना आर्यन के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि अदालत में 1 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां हैं और उसके पास सिर्फ 7 वर्किंग डेज हैं। कोर्ट 14 नवंबर के बाद दोबारा खुलेंगे। हालांकि उनके वकीलों को मामले के गुण-दोष के आधार पर हाईकोर्ट के जमानत याचिका पर सुनवाई और फैसला करने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि उनके वकील 1 नवंबर से पहले उन्हें जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
लाइफ में पहली बार असली जेल पहुंचे शाहरुख:कांच की दीवार के पीछे खड़े बेटे से हुई बात, दोनों भावुक हुए
यह तस्वीर अभिनेता शाहरुख खान के जेल से निकलने के दौरान की है। इसमें जेल में अपने करीबी से मिलने पहुंची एक महिला किंग खान को देख रही है।
बुधवार को ड्रग्स केस में जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद आर्यन खान से गुरुवार को मिलने उनके पिता और अभिनेता शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे। शाहरुख ने जेल में तकरीबन 18 मिनट बिताए और इस दौरान पिता और पुत्र के बीच इंटरकॉम पर 10 मिनट तक बात हुई। यह संभवतः पहली बार है जब शाहरुख किसी असली जेल में पहुंचे।
शाहरुख खान सुबह 9.20 बजे आर्थर रोड जेल पहुंचे। उनके साथ उनके स्टाफ के कुछ लोग और बॉडीगार्ड थे। जेल में अभिनेता के पहुंचने की जानकारी मीडिया को पहले से हो चुकी थी।
जेल के बाहर इतनी भीड़ थी कि शाहरुख को कार से बाहर निकलने और जेल तक जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शाहरुख का स्टाफ दो गाड़ियों में उनके पीछे आया था। उनके बॉडी गार्ड ने किसी तरह उन्हें जेल में एंट्री दिलवाई।
जेल के अंदर शाहरुख अपने दो बॉडीगार्ड और दो महिला स्टाफ के साथ गए। जेल में जाने के बाद पहले उन्होंने एक जेल अधिकारी से बात की और फिर वे मुलाकात कक्ष में चले गए। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात से पहले की औपचारिकताएं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की ओर से पूरी की गईं।
जेल के बाहर लगे इसे पोस्टर में लिखा है कि अब बंदी या कैदी अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं।
खास बात यह है कि जेल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों और उनके परिवार वालों के बीच मुलाकात बंद थी। आज से ही नियम बदला है और अब परिवार के दो सदस्य किसी भी कैदी से मुलाकात कर सकते हैं।
आर्यन से शाहरुख खान की तकरीबन 18 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक भी हुए। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने शाहरुख से कई बार ‘सॉरी’ भी कहा।
शाहरुख ने मुलाकात के दौरान जेल स्टाफ से पूछा कि क्या वे आर्यन को कुछ खाने के लिए दे सकते हैं, जिसे जेल अधिकारियों ने मना कर दिया। इसके बाद अभिनेता कुछ देर और वहां रुके और जेल अधिकारियों से बेटे का ख्याल रखने की रिक्वेस्ट की।
बेटे से मिलकर शाहरुख बाहर निकले तो उनके साथ जेल के कुछ पुलिसकर्मी भी थे। मीडिया और बाहर भीड़ को देखते हुए अभिनेता के स्टाफ ने जेलर से सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ भेजने की अपील की।
बेटे से मिलकर लौटे शाहरुख खान को जेल से बाहर आने और अपनी कार तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मुंबई पुलिस की टीम और उनके स्टाफ के लोग कड़ी मशक्कत करके उन्हें किसी तरह कार में पहुंचाने में कामयाब हुए।
जेल से बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने शाहरुख को घेर लिया और एक के बाद एक कई सवाल उनसे पूछे। हालांकि वे सिर्फ उनकी ओर देखते रहे, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की। बताया जा रहा है कि दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर चिंतित हैं।
जेल से बाहर निकले शाहरुख से मीडिया के लोग लगातार उनकी और आर्यन की मुलाकात को लेकर सवाल पूछते रहे, लेकिन वे बिना कुछ बोले कार में बैठ कर चले गए।