आजम की हालत फिर ख़राब, फेफडों में दो दिक्कतें

Azam Khan Health News: SP सांसद आजम खान की स्थिति चिंताजनक, काबू में हैं हालात। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ने सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आजम खान का स्कैन हुआ जिसमें उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पायी गई।

हाइलाइट्स:
आजम खां फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पायी गई
बेटे अब्दुल्ला की हालत चिंताजनक, चल रहा है इलाज
बीते एक साल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं

लखनऊ 24 मई । समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan Health Update) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) की ओर से सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, खां का आज स्कैन किया गया जिसमें उनके फेफड़ों में ‘फाइब्रोसिस’ और ‘कैविटी’ पाई गई है। उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है। उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की ‘क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम’ उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

आजम खां बेटे समेत पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

बता दें रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला बीते 14 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन द्वारा बीते 28 अप्रैल को बुखार से पीड़ित बंदियों का एंटीजन टेस्ट करवाया गया था। इस टेस्ट के दौरान आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया तो उसमें भी दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले।

दोनों को मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती

जेल प्रशासन 1 मई को ही आजम खां को केजीएमयू लखनऊ में शिफ्ट करना चाहता था लेकिन उस दौरान आजम खान ने अस्पताल जाने से मना कर दिया था। लेकिन जब रविवार को आजम खां की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में जेल प्रशासन ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । समाजवादी पार्टी की राजनीति आजम खान और मुस्लिम वोट बैंक पर कितनी निर्भर है,यह इसी से पता चलता है कि बिहार में गैंगस्टर शहाबुद्दीन की कोरोना मौत और दफनाने को लेकर हुई राजनीति से चौकन्ना समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें बेहतर इलाज को दिल्ली में टॉप क्लास डॉक्टर बुला लिये थे। प्रोफेसर रामगोपाल यादव तो आजम खान की बीमारी के लिए योगी सरकार को औरतों की तरह कोस चुका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *