फैक्ट चैक: एबीपी ओपीनियन पोल के नाम पर फर्जी फोटोशॉप्ड आंकड़े चला रही है सपा

फैक्ट चेक: सर्वे का हवाला देकर यूपी में सपा की जीत का दावा कर रही ये पोस्ट भ्रामक है

हमने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. एबीपी न्यूज ने यूपी चुनाव को लेकर हाल ही में एक सर्वे जरूर करवाया है, लेकिन उसमें 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है
नई दिल्ली,15 अक्टूबर 2021।उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव के बीच हलचल तेज होती जा रही है. राजनीतिक दलों के नेता यूपी में सीटें जीतने को लेकर अपने-अपने दावे ठोंक रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया गया है कि “एबीपी न्यूज” ने एक सर्वे में बताया है कि 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है.

पोस्ट में दिखाए गए एबीपी न्यूज के इस कथित सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 2022 में 228 सीटें मिलेंगी, वहीं बीजेपी 42 सीटों पर सिमट जाएगी. सर्वे में बहुजन समाज पार्टी को 80 सीटें और कांग्रेस को 29 सीटें मिलने की बात भी कही गई है. कैप्शन में यूजर्स लिख रहे हैं “अबकी बार अखिलेश भैया की सरकार”. फेसबुक पर ये पोस्ट काफी वायरल है.

क्या है सच्चाई?

हमने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. एबीपी न्यूज ने यूपी चुनाव को लेकर हाल ही में एक सर्वे जरूर करवाया है, लेकिन उसमें 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है. जो आंकड़े पोस्ट में दिख रहे हैं उसे साल 2016 में एबीपी न्यूज ने यूपी चुनाव 2012 के नतीजे बताकर चलाया था.

एबीपी न्यूज के ताजा सर्वे के नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे. सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि अगले साल यूपी चुनाव में बीजेपी को 241-249 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सपा को 130-138, बसपा को 15-19 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें मिलने की बात सर्वे में कही गई है. इस हिसाब से यूपी में अगले साल फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

पोस्ट में आंकड़ों वाला जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उसे एबीपी न्यूज के 2016 के एक वीडियो से उठाया गया है. यह वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है. वीडियो में इन आंकड़ों को यूपी चुनाव 2012 के नतीजे बताया गया है. यह वीडियो भी 2016 में हुए एबीपी न्यूज के एक ओपिनियन पोल के बारे में ही था.

Fact Check : यूपी चुनाव के नाम पर वायरल यह स्‍क्रीनशॉट फर्जी है

हमाारी पड़ताल में एबीपी न्‍यूज के नाम पर वायरल सर्वे का स्‍क्रीन शॉट फर्जी साबित होता है। हमें पता चला कि चैनल के पुराने एक स्‍क्रीनशॉट को कुछ लोग छेड़छाड़ करके यूपी चुनाव 2022 के नाम पर वायरल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में एक फर्जी पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें एक चैनल की पुराने ओपिनियन पोल को एडिट करके अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है। इसे यूपी 2022 के चुनाव के ओपिनियन पोल के नाम पर वायरल किया जा रहा है। हमने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमें पता चला कि यह पोस्‍ट फर्जी है। इस बात की पुष्टि एबीपी के वरिष्‍ठ संपादक ने भी की।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर राघवेंद्र राजपूत ने ओपिनियन पोल की एक तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा : अबकी बार अखिलेश भैया की सरकार।

तस्‍वीर में लिखा है कि एबीपी न्‍यूज सर्वे के अनुसार, 2022 के यूपी चुनावी में सपा को 228 सीट मिल रही है। जबकि इसमें आगे लिखा गया कि अखिलेश 300+ पार ओपिनियन पोल।

पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। ट्विटर के अलावा इसे फेसबुक पर भी खूब वायरल किया जा रहा है। पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

हमने वायरल पोस्‍ट की तहकीकात करने को सबसे पहले यूट्यूब सर्च की मदद ली। यहां हमने संबंधित कीवर्ड टाइप करके सर्च करना शुरू किया। हमें शुरुआती ही सर्च में एबीपी न्‍यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में वायरल स्‍क्रीनशॉट जैसा कंटेंट नजर आया। इसमें बताया गया कि यूपी 2012 के चुनाव नतीजे। इसमें आगे बताया गया कि 2012 के चुनाव में एसपी को 228 सीट मिली थी। इसके अलावा भी इसमें दूसरी पार्टी को मिलीं सीटों के बारे में दिखा गया था। यह पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एबीपी के सोशल मीडिया अकाउंट को स्‍कैन करना शुरू किया। हमें एबीपी न्‍यूज के ट्विटर हैंडल पर 8 अक्‍टूबर 2021 का एक ट्वीट मिला। इसमें लिखा गया कि सर्वे के मुताबिक, यूपी में फिर बन रही है बीजेपी की सरकार, सपा को भी बंपर फायदा।

 

वायरल पोस्‍ट को लेकर हमने एबीपी न्‍यूज के एडिटोरियल डिपार्टमेंट के वरिष्‍ठ संपादक से बात की। उनके साथ वायरल पोस्ट को वॉट्सऐप पर शेयर किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी है।

पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर राघवेन्‍द्र राजपूत एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। इस अकाउंट को फरवरी 2018 को बनाया गया था।

निष्कर्ष: पड़ताल में एबीपी न्‍यूज के नाम पर वायरल सर्वे का स्‍क्रीन शॉट फर्जी साबित होता है। हमें पता चला कि चैनल के पुराने एक स्‍क्रीनशॉट को कुछ लोग छेड़छाड़ करके यूपी चुनाव 2022 के नाम पर वायरल कर रहे हैं।

 

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि पोस्ट में दिख रहे ये आकड़े एबीपी न्यूज के किसी सर्वे के नहीं हैं. एबीपी न्यूज के ताजा सर्वे के अनुसार, 2022 में यूपी में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है.

फैक्ट चेक
यूजर्स
दावा
“एबीपी न्यूज” ने एक सर्वे में बताया है कि 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है.

निष्कर्ष
एबीपी न्यूज ने यूपी चुनाव को लेकर हाल ही में एक सर्वे जरूर करवाया है, लेकिन उसमें 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है. जो आंकड़े पोस्ट में दिख रहे हैं उसे साल 2016 में एबीपी न्यूज ने यूपी चुनाव 2012 के नतीजे बताकर चलाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *