मोदी-योगी पर घृणास्पद टिप्पणी में पत्रकार को जमानत नहीं

हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है सेक्युलरिज्म’: PM मोदी और CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पत्रकार को हाईकोर्ट का जमानत देने से इंकार

इलाहाबाद 30 मार्च 2024 । हाई कोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले और गलत रिपोर्ट प्रसारित करने वाले कथित पत्रकार अमित मौर्य को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल औजार की तरह नहीं किया जा सकता। बता दें कि आरोपित अमित मौर्य के खिलाफ वाराणसी के थाने में मुकदमा दर्ज है। उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भ्रामक बातों के प्रसार के अलावा एक ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल करने का आरोप है।

पत्रकारों और प्रकाशकों को हाई कोर्ट की सीख
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अमित मौर्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पत्रकारों और प्रकाशकों को सीख भी दी। हाई कोर्ट की जस्टिस मंजू रानी चौहान ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सही रिपोर्ट पब्लिश करनी चाहिए, ये सर्वथा उचित भी है। लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ और धनउगाही को मीडिया मंच के दुरूपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। हाई कोर्ट ने कहा कि इससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता और जनविश्वास खत्म होता है। सटीक और तथ्यात्मक जानकारी सार्वजनिक करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि सरकार के कार्यों से गरिमापूर्ण असहमति और आलोचना की आजादी सभी को है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियाँ कहीं से भी सही नहीं है। अपमानजनक भाषा कभी भी रचनात्मक उद्देश्य पूरू नहीं कर सकती है।

हाई कोर्ट ने कहा, कि ‘आलोचना करना सभी का अधिकार है मगर उसमें पारदर्शिता और सार्वजनिक सहभागिता की संस्कृति होनी चाहिए। मूल विषय से भटक किसी का चरित्र हनन करने से दुश्मनी और नफरत बढ़ती है। लोकतंत्र में सरकारी नीति व कार्यो की उचित आलोचना होनी चाहिए, लेकिन इसको सही भाषा का इस्तेमाल जरूरी है क्योंकि नफरती भाषा से पैदा कलह से लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है।

आरोपित अमित मौर्य पर पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष से हर महीने की उगाही की डिमांड और उनके खिलाफ आर्टिकल पब्लिश करने का आरोप है। अमित मौर्य पर आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सार्वजनिक पदाधिकारियों के खिलाफ नफरत फैलाने को सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और दुर्गा पर भी अपमानजनक टिप्पणी की।

हाईकोर्ट का नफरती ब्लैकमेलर पत्रकार को जमानत देने से इनकार
न्यायालय ने व्यक्तिगत लाभ को प्रकाशकों के प्लेटफार्मों के दुरुपयोग, रचनात्मक आलोचना के मूल्य और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों को बनाए रखने की आवश्यकता पर विस्तृत टिप्पणियाँ की हैं.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ [ अमित मौर्य @ अमित कुमार सिंह बनाम यूपी राज्य ] के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी और जबरन वसूली आरोपित पत्रकार को जमानत देने से इनकार कर दिया।

अमित मौर्य पर आरोप है कि उसने पूर्वांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष से मासिक भुगतान की मांग करते हुए हानिकारक लेख प्रकाशित करने की धमकी दी।

यह भी कहा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सार्वजनिक हस्तियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले को सोशल मीडिया इस्तेमाल किया, दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की।

कोर्ट ने कहा कि प्रकाशकों ने निजी लाभ को अपने प्लेटफॉर्म का शोषण करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है क्योंकि यह न केवल पत्रकारिता की अखंडता कमजोर करता है बल्कि मीडिया में जनविश्वास को भी घटाता है।

“ मीडिया परिदृश्य में लाभ प्राप्त करने या धमकी से व्यक्तियों को मजबूर करने को अपनी स्थिति का दुरुपयोग पत्रकारिता की अखंडता धूमिल करता है। इस तरह की कार्रवाइयां न केवल जनता के मीडिया पर दिए गए भरोसे को धोखा देती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक सिद्धांतों के सार को भी कमजोर करती हैं , ”कोर्ट ने कहा।

व्यक्तिगत हमलों का कोई रचनात्मक उद्देश्य नहीं है”
न्यायालय ने व्यक्तियों,विशेष रूप से प्रधान मंत्री या मुख्यमंत्री जैसी सार्वजनिक हस्तियों के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियों और अपमानजनक भाषा के उपयोग पर भी आपत्ति जताई। इसने इसे नागरिक विमर्श के सिद्धांतों के प्रति निंदनीय और विरोधाभासी बताया।

न्यायालय ने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में असहमति और आलोचना महत्वपूर्ण है, लेकिन चेताया कि उन्हें ऐसे तरीके से व्यक्त किया जाना चाहिए जिससे सभी की गरिमा और सम्मान बना रहे।

कोर्ट ने कहा, ” अपमानजनक भाषा और व्यक्तिगत हमलों का सहारा लेने से कोई रचनात्मक उद्देश्य पूरा नहीं होता और यह केवल तनाव भड़काने और नागरिक समाज का ताना-बाना कमजोर करता है। ”

इसमें कहा गया है कि जब असहमति विज्ञापन गर्हित हमलों और चरित्र हत्या में बदल जाती है, तो यह उपस्थित विषयों से भटक जाती है।

“ इसके अलावा, अपमानजनक भाषा और व्यक्तिगत टिप्पणियों का सहारा न केवल लक्षित व्यक्तियों की गरिमा कम करता है बल्कि भविष्य के लिए एक हानिकारक उदाहरण भी स्थापित करता है। यह विभाजन और शत्रुता की संस्कृति बढ़ाता है, जहां नागरिक संवाद तेजी से मायावी हो जाता है, और विचारों का आदान-प्रदान कटुता और शत्रुता पैदा करता है , ”न्यायालय ने कहा।

न्यायालय ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के साथ वैध असहमति और अपमानजनक भाषा और नफरत के प्रचार में स्पष्ट अंतर है।

आपसी समझ के वातावरण का आह्वान करते हुए इसमें कहा गया है कि नफरत और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल सामाजिक एकजुटता को गंभीर खतरा है और सहिष्णुता और विविधता के सम्मान के मूलभूत मूल्यों को कमजोर करता है।

धर्मनिरपेक्षता हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार की आधारशिला: न्यायालय
न्यायालय ने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत बनाये रखना न केवल एक संवैधानिक दायित्व है बल्कि एक नैतिक अनिवार्यता है जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए आवश्यक है।

इसमें कहा गया कि धर्मनिरपेक्षता “हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार की आधारशिला” के रूप में है और राज्य के मामलों से धर्म को अलग करने पर जोर दिया गया है।

कोर्ट ने कहा, ” यह सिद्धांत न केवल धार्मिक स्वतंत्रता और बहुलवाद सुनिश्चित करता है, बल्कि एक ऐसे समाज को भी बढ़ावा देता है, जहां विविध धार्मिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति सौहार्दपूर्ण ढंग से सह-अस्तित्व में रह सकते हैं। ”

न्यायालय ने यह भी कहा कि उन सिद्धांतों को स्वीकार करना और कायम रखना आवश्यक है जिन पर राष्ट्र आधारित है।

न्यायालय ने टिप्पणी की कि धार्मिक भावनाएँ लाखों नागरिकों के लिए अत्यधिक महत्व रखती हैं और कोई भी कार्य जो उन भावनाओं को अपमानित या अपमानित करने का प्रयास करता है, न केवल नैतिक रूप से निंदनीय है, बल्कि भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी है।

न्यायमूर्ति चौहान ने कहा, ” इस तरह की हरकतें न केवल धार्मिक मान्यताओं की पवित्रता को कमजोर करती हैं बल्कि हमारे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करती हैं, जो सभी व्यक्तियों के लिए धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। ”

न्यायालय ने आगे इस बात पर जोर दिया कि भारत जैसे बहुलवादी समाज में, जो धार्मिक विविधता की समृद्ध विशेषता है, आपसी सम्मान और समझ के माहौल को बढ़ावा देना सर्वोपरि है।

“ प्रकाशक और पत्रकार इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह उनका कर्तव्य है कि वे अपनी शक्ति का जिम्मेदारी से उपयोग करें, धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने से बचें और सभी के लिए सहिष्णुता, सम्मान और समानता के सिद्धांतों को बनाए रखें। ऐसा करके, वे हमारे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की ताकत और लचीलेपन में योगदान करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा और स्वतंत्रता का प्रतीक बना रहे , ”यह जोड़ा।

आरोपी के खिलाफ आरोपों पर कोर्ट ने कहा कि उसने पत्रकार होने की आड़ में छिपकर दबाव बनाने के लिए एक प्रकाशन का दुरुपयोग किया था।

“ यह स्पष्ट है कि संबंधित व्यक्ति पत्रकारों से अपेक्षित नैतिक मानकों को बनाए रखने में विफल रहा है। जनहित की सेवा करने के बजाय, उन्होंने पत्रकारिता की अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की कीमत पर अपने व्यक्तिगत लाभ को प्राथमिकता देना चुना है , ”कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा।

अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता महिमा मौर्या कुशवाहा, मुकेश कुमार कुशवाहा ने पैरवी की.

सूचक का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता देश रतन चौधरी ने किया.

राज्य की ओर से अधिवक्ता अमित सिंह चौहान ने पैरवी की.

अमित मौर्य @ अमित कुमार सिंह बनाम यूपी राज्य
TOPIC:SAllahabad High CourtNarendra ModiYogi Adityanathअभद्र टिप्पणी इलाहाबाद हाई कोर्ट नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ वाराणसी

मूल प्रकरण:माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वघोषित पत्रकार की लोगों ने की पिटाई, पुलिस के हवाले

वाराणसी पत्रकार अमित मौर्य गिरफ्तार 

मां दुर्गा पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले कथित पत्रकार अमित मौर्या को लोगों ने पहले घर में घुसकर पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।24 अक्तू॰ 2023

साप्ताहिक अखबार से जुड़े एक शख्स को TRP के लिए मां भगवती दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी करना और उसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड करना महंगा पड़ गया है. वीडियो वायरल (video viral) होते ही आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोपित संपादक अमित मौर्य (Editor Amit Maurya) की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
शिवपुर थाना क्षेत्र के राज राजेश्वरी नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले आरोपित पत्रकार अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) ने सोशल मीडिया पर नवरात्रि की महानवमी तिथि पर मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक वीडियो बनाया.वीडियो वायरल होते ही राज राजेश्वरी नगर कॉलोनी के लोगों की नजर इस पर पड़ी तो रात 10 बजे बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) गेट के अंदर से ही बहस करने लगा। गुस्साए लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

 

 

 

राजराजेश्वरी नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा और सचिव आनंद सिंह समेत अन्य ने आरोपितों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की. इसके बावजूद लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

आरोपित को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमित मौर्य (Journalist Amit Maurya) के खिलाफ लालपुर-पांडेपुर थाने में पहले से ही रंगदारी, रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज है. पिछले दिनों पांडेपुर हासिमपुर निवासी पूर्वाचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने लालपुर-पांडेपुर थाने में अमित मौर्य के खिलाफ रंगदारी, रंगदारी और धमकी का केस दर्ज कराया था।

इससे पहले अमित मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अमित मौर्य ने यूट्यूब पर मां दुर्गा पर अमर्यादित टिप्पणी वाला वीडियो अपलोड कर मर्यादा की सीमाएं लांघ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *