मीडिया की ताक़त है उसकी विश्वसनीयता: गणेश जोशी
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड ने समेटे मीडिया के सभी प्रारुप
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तरांखड के प्रथम अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रुप में कहा कि मीडिया की कसौटी उसकी विश्वसनीयता ही है और वहीं आज ख़तरे में है। कहीं समाचार के रूप में एजेंडा सैट किया जाता है तो कहीं व्यवसायिक हित साधे जा रहे हैं। गणेश जोशी ने बताया कि आज पत्रकारिता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. पहले के समय में पत्रकार खबर को खोज कर लाता था लेकिन आज के समय में खबर खुद मिल जाती है. आजकल तो देखने में यह भी मिलता है कि उन खबरों में सच्चाई नहीं होती लेकिन फिर भी उनको अनावश्यक रूप से चलाया जाता है.
उन्होंने कहा कि आज के भ्रमपूर्ण युग में बुद्धिजीवी और चरित्रवान पत्रकारों को आगे आना चाहिए क्योंकि सस्ती व्यवसायिक पत्रकारिता ने इस पवित्र और दिशादर्शक व्यवसाय को बदनाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है पर मुझे पूरी उम्मीद है की आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने मकसद में कामयाब रहेगा ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं उनको वही संयोजक रविंद्र नाथ कौशिक ने बताया ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का यह पहला अधिवेशन नगर निगम के टाउन हॉल में किया गया उन्होंने कहा कि इसमें कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि जब एक संगठन मिलजुल कर काम नहीं करता तो वह टूट जाता है आज मीडिया प्रिंट डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक यूट्यूब सोशल मीडिया इन सब में तब्दील हो चुका है मई उन्होंने कहा कि हमने तीन चार संगठनों को मिलाकर ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बनाया है उन्होंने कहा कि अधिवेशन में मुख्यमंत्री जी को शामिल होना था लेकिन उनकी राजनीतिक व्यस्तता के चलते वह शामिल नहीं हो सके।