अडाणी फिर दुनिया के 20 सबसे धनी धन्नासेठों में,हो गये थे 30 की सूची से बाहर
Gautam Adani’s Net Worth Increased By $1.32 Billion In A Single Day
अडानी के इन शेयरों में किया कमाल, अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचाया टॉप 20 के करीब, ₹1,08,11,57,88,000 बढ़ी दौलत
Gautam Adani net worth Today
एक समय अडानी इस लिस्ट में टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे
गौतम अडानी की नेटवर्थ में जोरदार तेजी आई है। अडानी अब दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। पिछले एक सप्ताह से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। अडानी अब दुनिया के अमीरों की सूची में 21वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।हाइलाइट्स
1-गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं
2-अडानी की नेटवर्थ 17 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ चुकी है
3-अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है
नई दिल्ली 10 मार्च: गौतम अडानी की किस्मत फिर से चमक उठी है। अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में जोरदार उछाल आया है। अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 17 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ चुकी है। आज अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 1.32 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 55.4 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। नेटवर्थ में इस उछाल के साथ गौतम अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 की दहलीज पर पहुंच गए हैं।
अमीरों की लिस्ट में अब 21वें नंबर पर अडानी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की रेंकिंग बढ़ी है और अब वो दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 21 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एक समय अडानी इस लिस्ट में टॉप 30 से भी बाहर हो गए थे। 24 जनवरी 2023 को आई अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। अडानी की सभी कंपनियों के शेयर नीचे लुढ़क गए थे। कई कंपनियों के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिला था। अब अडानी ग्रुप के शेयरों में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है। इसी के साथ अडानी की नेटवर्थ में भी उछाल आया है।
इन शेयरों ने कर दिया कमाल
गौतम अडानी को दोबारा दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 के करीब पहुंचाने में कई शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर शामिल हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 30.77 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अडानी टोटल गैस के शेयर पिछले पांच सत्रों में 28 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी में 21.54 फीसदी का उछाल आया है। अडानी पॉवर के शेयर इसी दौरान 19.32 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। अडानी ट्रांसमिशन में भी 21.84 फीसदी की तेजी आई है। अडानी विल्मर के शेयर 22 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। अडानी पोर्ट्स एंड इकोनॉमिक जोन के शेयर 18 फीसदी तक उछल चुके हैं।