अडानी की कंपनियों ने निवेशकों के12 हजार बनाते एक लाख
स्टॉक एनालिसिस:गौतम अडानी की कंपनियों ने एक साल में निवेशकों के 12 हजार के 1 लाख रुपए किए, कीमतों में 182 से 728% तक का उछाल
अहमदाबाद 10 मार्च।कोरोना महामारी के चलते बीता साल स्टॉक मार्केट के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा। लेकिन, गुजराती बिजनेसमैन गौतम अडानी के ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड 6 कंपनियों ने पिछले एक साल के दरमियान निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। मार्च-2020 की तुलना में मार्च-2021 में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में 182 से 728% तक का उछाल देखा गया है। खासतौर पर एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में 320-728% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हमने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से अदाणी ग्रुप की 6 कंपनियों – अडानी एंटरप्राईजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अडानी पोर्ट एंड सेज के मार्च 2020 से लेकर अभी तक की मंथली एवरेज कीमतों का एनालिसिस किया और उसके आधार पर मार्केट एक्सपर्ट से बात कर उसके कारण जानने की कोशिश की है।
अदाणी कंपनियों में विदेशी निवेशकों का इंटरेस्ट बढ़ा
तोरीन वेल्थ मैनेजमेंट के पार्टनर और प्रमोटर जिज्ञेश माघवाणी बताते हैं कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी निवेशकों (FII), म्युच्युल फंड (MF) और इंश्योरेंस कंपनियों का इंटरेस्ट बढ़ा है और इसी के चलते ग्रुप की सभी कंपनियों ग्रोथ में हैं। कोरोना में इकोनॉमी खराब थी, लेकिन उसके विपरीत अडानी ग्रुप का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा।
आगे भी सुधार जारी रह सकता है
जिज्ञेश माधवाणी के बताए अनुसार, मार्केट प्रोजेक्शन पर चलता है और अडानी ग्रुप का प्रोजक्शन आने वाले तीन-चार सालों तक काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। FII, MF और इंश्योरेंस सेक्टर इस बात को अच्छी तरह से समझता है और इसीलिए निवेश आ रहा है और आगे भी आने के संकेत हैं। इसके चलते आने वाले समय में भी अडानी ग्रुप की कंपनियों में सुधार जारी रह सकता है।
सरकार के करीब होने का फायदा
राहुल गांधी ने बजट सत्र में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि ‘हम दो-हमारे दो’ के नारे के साथ सरकार चार लोगों द्वारा ही चलाई जा रही है और इसमें हमारे दो यानी की अंबानी और अडानी। मुंबई के एक मार्केट एनालिस्ट ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गौतम अडानी सरकार के करीब हैं और उन्हें इसका फायदा भी मिल रहा है। पॉलिसी लेवल और सरकार के कई फैसलों से अडानी ग्रुप की कंपनियों को फायदा होता है और असर स्टॉक की कीमतों पर पड़ता है।
अडानी ने कई सेक्टर में निवेश किया
मार्केट एनालिस्ट निखिल भट्ट बताते हैं कि अडानी ने बीते वर्षों में कई सेक्टर में भारी भरकम निवेश किया है, जिसका फायदा वे अब उठा रहे हैं। पोर्ट, पॉवर, रिन्युएबल एनर्जी और गैस ऐसे सेक्टर्स हैं, जो कंज्यूमर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। इन सेक्टर्स में अडानी को मार्केट लीडर माना जा सकता है। इसी के चलते उनकी कंपनियों में निवेश भी बढ़ रहा है।
निवेशकों ने लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया
निखिल भट्ट के बताए अनुसार निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों यानी की अडानी ग्रीन, अडानी पॉवर और अडानी ट्रांसमिशन जैसी कंपनियां में लंबे समय के लिए निवेश किया था। अब उन्हें इसी का फायदा मिल रहा है। अभी तक अडानी ग्रुप की कंपनियों में ट्रेडर्स का निवेश कम था, लेकिन अब कंपनियों की ग्रोथ देखकर इसमें भी बदलाव आ गया है। खासतौर पर जून-जुलाई 2020 के बाद कंपनियों की ग्रोथ देखकर अब ट्रेडर्स भी ग्रुप के पॉवर सेक्टर में निवेश करने लगे हैं। इसे देखते हुए स्पेक्युलेशन और बढ़ने की संभावना है।