अडाणी ने समयपूर्व चुकाया 2.15 अरब डॉलर ऋण

Adani ग्रुप ने समय सीमा से पहले चुकाया 2.15 अरब डॉलर का कर्ज
अडाणी समूह ने कहा कि उसने 2.15 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है जो कि समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गए ऋणों में से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भी भुगतान किया गया है।

नई दिल्ली 12 मार्च: अडाणी समूह ने रविवार को कहा कि उसने 31 मार्च की समय सीमा से पहले एक पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है, ताकि निवेशकों का विश्वास वापस जीता जा सके.
गत 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है.

एक बयान में, अडाणी समूह ने कहा कि उसने 2.15 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है जो कि समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गए ऋणों में से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भी भुगतान किया गया है.
समूह की तरफ से यह बयान हाल में की गई उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उसने बताया था कि उसने समूह की चार कंपनियों में शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है. इसे अब बढ़ाकर 2.15 अरब डॉलर कर दिया गया है.

अडाणी समूह ने हालांकि ऋण चुकाने के लिए पैसे के स्रोत का विवरण नहीं दिया है, ये प्रवर्तकों द्वारा चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेचने के कुछ दिनों के भीतर आया है.

अडाणी ग्रुप की 3 कंपनियों पर NSE ने लिया था एक्शन:पावर-विल्मर के साथ एंटरप्राइजेज को फिर ASM में रखा,तीनों स्टॉक्स पर NSE की नजर

अडाणी ग्रुप की अब तीन कंपनियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क में डाल दिया है। NSE के सर्कुलर के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर और अडाणी विल्मर को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा गया है।

अडाणी एंटरप्राइजेज, पावर और विल्मर को ASM में डाला

सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि NSE गुरुवार से अडाणी ग्रुप की इन तीनों कंपनियों पर नजर रखेगी। हाल ही में NSE ने अडाणी एंटरप्राइजेज को ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया था। हालांकि, अब एक बार फिर अडाणी एंटरप्राइजेज को अडाणी पावर और अडाणी विल्मर के साथ ASM फ्रेमवर्क में डाल दिया गया है।

बीते कुछ दिनों से अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। अडाणी पावर और अडाणी विल्मर के शेयरों में भी कई दिनों से 5-5% का अपर सर्किट लगा हुआ है। यही वजह है कि NSE ने अडाणी ग्रुप की इन तीनों कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क में डाला है।

आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 5% की गिरावट
इस खबर के कारण आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 5% की गिरावट रही। हालांकि, अडाणी पावर के शेयर में आज भी 5% का अपर सर्किट लगा। वहीं अडाणी विल्मर के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

अडाणी एंटरप्राइजेज को 8 मार्च को ASM से किया था बाहर

NSE ने 6 मार्च को अडाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर निकालने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, NSE के सर्कुलर में कहा गया था कि करीब एक महीने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज 8 मार्च (बुधवार) से ASM फ्रेमवर्क से बाहर हो जाएगा।

पिछले महीने एंटरप्राइजेज, अंबुजा और पोर्ट्स को ASM में डाला था

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद NSE ने पिछले महीने 6 फरवरी को अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में हाई वोलैटिलिटी के चलते अडाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स को शॉर्ट टर्म ASM में डाल दिया था। हालांकि, NSE ने अडाणी एंटरप्राइजेज से पहले ही अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स को इस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया था।

क्या होता है शॉर्ट टर्म ASM?

ASM एक तरह की निगरानी होती है। जिसमें मार्केट के रेगुलेटर सेबी और मार्केट एक्सचेंज ‌BSE-NSE एडिशनल सर्विलांस में डाले गए स्टॉक्स पर नजर रखते हैं। इसका मकसद निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है। जब किसी शेयर में मैनिपुलेशन या ज्यादा ट्रेडिंग होने से कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव दिखता है, तो उन शेयरों को ASM में डाल दिया जाता है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में बड़े पैमाने पर बिकवाली के चलते इसे ASM में डाला गया था। जब NSE ने एंटरप्राइजेज को ASM में डाला था, तो इसका असर भी शेयरों पर देखनो को मिला था और इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अब एक बार फिर अडाणी एंटरप्राइजेज को NSE ने ASM में डाला है, तो फिर इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में 77% बढ़ा था अडाणी एंटरप्राइजेज

पिछले कुछ दिनों से अडाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में करीब 77% की तेजी आई है। बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार (8 मार्च) को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.83% चढ़ा था।

वहीं अडाणी पोर्ट्स में 3.06% की तेजी रही थी। पावर, ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी, टोटल गैस और विल्मर के शेयरों में करीब 5-5% चढ़े थे। ग्रुप के सीमेंट स्टॉक ACC और अंबुजा में 1% से ज्यादा की तेजी रही थी। मीडिया स्टॉक NDTV में भी 4.81% की तेजी रही थी।

रोड-शोज और इन्वेस्टमेंट मिलने से आई शेयरों में तेजी
माना जा रहा है कि अडाणी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी उसके फिक्स्ड इनकम रोड-शोज और कंपनी को एक बड़ा इन्वेस्टमेंट मिलने के कारण भी आई है। दरअसल, अडाणी ग्रुप अपने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए इन दिनों दुनिया के कई देशों में रोड-शो कर रहे हैं।

अडाणी ग्रुप अब लंदन, दुबई और अमेरिका में रोड शो करेगा

रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी ग्रुप लंदन, दुबई और अमेरिका के कई शहरों में 7 मार्च से 15 मार्च के बीच रोड-शोज करेगा। ग्रुप को उम्मीद है कि इन रोड-शोज के जरिए वो निवेशकों से मिल पाएंगे और कंपनी में निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा। हाल ही में अडाणी ग्रुप ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड-शो किया था, जो काफी सक्सेसफुल रहा था। इस रोड-शो के बाद निवेशकों का भरोसा काफी हद तक बहाल भी हुआ है। जिसके चलते ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी भी देखने को मिल रही है।

रोड-शोज के जरिए निवेशकों का भरोसा जीतने में जुटा ग्रुप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। इस वजह से अडाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा भी कम हो गया था। अब इन रोड-शोज के जरिए अडाणी ग्रुप अपने निवेशकों का भरोसा वापस पाने की कोशिशों में जुटा है। रोड-शो के अलावा अडाणी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए और भी कई तरह के प्रयास कर रहा है।

अडाणी ग्रुप को 15,446 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट मिला

सिंगापुर और हांगकांग रोड-शो के बाद अडाणी ग्रुप को काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट मिला है। अडाणी ग्रुप की चार कंपनियों में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स के को-फाउंडर और चेयरमैन राजीव जैन ने 15,446 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। जिससे ग्रुप की फंडिंग से जुड़ी चिंता थोड़ी कम हुई है।

GQG ने अडाणी एंटरप्राइजेज की 3.4% हिस्सेदारी खरीदी

अडाणी ग्रुप ने बताया था कि GQG ने 662 मिलियन डॉलर (5,421 करोड़ रुपए) में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 3.4% हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं GQG ने 640 मिलियन डॉलर (5,240 करोड़ रुपए) में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के 4.1%, 230 मिलियन डॉलर (1,883 करोड़ रुपए) में अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 2.5% और 340 मिलियन डॉलर (2,784 करोड़ रुपए) में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 3.5% स्टॉक्स खरीदे हैं।

अडाणी ग्रुप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन चुकाया

अडाणी ग्रुप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया है। मंगलवार को ग्रुप ने इसकी जानकारी दी है। अडाणी ग्रुप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी चिंताओं को कम कर निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है।

ग्रुप ने कहा, अडाणी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे, जबकि अडाणी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन के प्रमोटर 1.2% और 4.5% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। इससे पहले फरवरी में ग्रुप ने 1.11 अरब डॉलर का लोन प्री-पेड किया था।

2.02 बिलियन डॉलर की शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग रीपे की
इस रीपेमेंट के साथ, ग्रुप ने अब तक लगभग 2.02 बिलियन डॉलर की शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग रीपे की है। कुल मिलाकर, अडाणी ग्रुप की फर्मों का नेट डेट सितंबर 2022 तक कुल 24.1 बिलियन डॉलर था। इस प्रीपेमेंट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की कीमत में और तेजी आने की संभावना है। पिछले हफ्ते भी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में मजबूत रिकवरी रैली दिखी थी।

हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर लगाया था स्टॉक मैनिपुलेशन का आरोप

24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल था। हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को गलत बताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *