दून जिलाधिकारी की अति. जिम्मेदारी अपर सचिव सोनिका को, दिलीप कुंवर एसएसपी
Sonika Became The New DM Of Dehradun, Uttarkand Government Changed DM, SSP
Uttarakhand Breaking: सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी, दिलीप सिंह कुंवर बने नए कप्तान
देहरादून जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अपर सचिव सोनिका और कप्तान दिलीप सिंह कुुंंवर
उत्तराखंड शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बदले जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया ।
शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एकाएक बदले गए। दोनों को अभी सालभर भी नहीं हुआ था। देहरादून जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देहरादून जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार को बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। आर राजेश कुमार और जनमेजय के समय पूर्व स्थानांतरण राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रोपदी मूर्मू के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुए व्यवहार की पृष्ठभूमि में बताये जा रहे हैं।
दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। वहीं जिलाधिकारी सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं। अभी वह स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून बनाया गया है। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया था।
डॉक्टर आर राजेश कुमार को फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही जिलाधिकारी देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चार्ज भी था। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूडी को उपमहानिरीक्षक पीएसी के पद पर भेजा गया है।
उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो ऊधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे, चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था।