प्राणघातक हमले में वकील को दो जुड़वां बेटों समेत भेजा जेल
Court Sent Advocate And His Twin Sons To Jail
Dehradun News: अधिवक्ता और उनके दो जुड़वां बेटों को कोर्ट ने भेजा जेल
जानलेवा हमले के आरोप में कोर्ट ने अधिवक्ता और उनके दो जुड़वां बेटों को जेल भेज दिया है। तीनों को बृहस्पतिवार रात हुए झगड़े के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि तीनों ने पीड़ित के ऑफिस में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया था। मामले में छह नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बिरेंद्र सिंह( निवासी अलकनंदा विहार, नकरौंदा ) ने आरोप लगाया था कि प्रमोद कुमार बालियान, हरिओम सिंह यादव, अमन बालियान, नमन बालियान, मेहर सिंह मनवाल, सुरजीत सिंह और प्रमोद का स्टाफ बृहस्पतिवार शाम डंडे लेकर उनके कार्यालय में आया। आरोप है कि बिरेंद्र सिंह, प्रवीन रावत समेत एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कार्यालय का सारा सामान भी तोड़ दिया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बृहस्पतिवार देर रात मुख्य आरोपित प्रमोद कुमार बालियान (निवासी दशमेश विहार आमवाला), उनके जुड़वां बेटे अमन और नमन बालियान को गिरफ्तार कर लिया।
POLICE ARRESTED ACCUSED OF MURDEROUS ATTACK ON LAWYER IN DEHRADUN
साथी वकील ने खोला ऑफिस तो बढ़ गई रंजिश, हमला करने पर वकील और जुड़वा बेटे गिरफ्तार
police arrested the accused
देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में एक वकील ने अपने जुड़वा बेटों के साथ मिलकर अपने साथ काम करने वाले वकील पर जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल दोनों वकील साथ में काम करते थे, लेकिन पीड़ित वकील ने अपना खुद का ऑफिस खोल लिया. इसी कारण दोनों के बीच रंजिश हो गई थी.
कोतवाली क्षेत्र में एक वकील के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले वकील और उसके जुड़वा बेटों को पुलिस ने सौडा सरोली रायपुर से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने 6 नामांकितों में से तीन मुख्य आरोपितों को बंदी कर लिया है।
यह है पूरा मामला
11 मई को अलकनंदा विहार निवासी वीरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रमोद कुमार बालियान, अमन बालियान, नमन बालियान, हरिओम सिंह यादव, मेहर सिंह मनवाल और सुरजीत वीरेंद्र के प्रिंस चौक के पास स्थित उसके ऑफिस में घुस आए और उसे जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने लाठी डंडे से हमला कर वीरेंद्र को घायल कर दिया. साथ ही ऑफिस का सारा सामान भी तोड़ दिया. पीड़ित वीरेंद्र सिंह की लिखित शिकायत पर प्रमोद बालियान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
तीनों आरोपितों को किया गिरफ्तार
नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले.भेदिये की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रमोद बालियान और उनके जुड़वा बेटे अमन और नमन को सौडा सरोली रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपितों को शुक्रवार शाम एसीजेएम प्रथम निहारिका मित्तल गुप्ता की कोर्ट में पेश किया गया। यहां पीड़ित और आरोपित पक्षों के बीच रिमांड को लेकर लंबी बहस हुई। कोर्ट ने तीनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि जिन लोगों को पीटा गया वह पहले आरोपित प्रमोद कुमार के साथ काम करते थे। अब उन्होंने अपना दफ्तर खोल लिया था। इसके बाद से रंजिश चली आ रही है।